कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में होगी बढ़ोतरी, सैलरी में आएगा तगड़ा उछाल, पढ़ें DA Hike पर अपडेट
Employees Update - कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी। दरअसल हाल ही में आए एक ताजा अपडेट के मुताबिक आपको बता दें कि केन्द्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में 3 फीसदी की वृद्धि होने जा रही है, जिससे यह बढ़कर 56 फीसदी हो जाएगा। ऐसे में इस अपडेट से जुड़ी पूरी जानकारी जानने के लिए इस खबर को पूरा पढ़ लें-
My job alarm - (7th Pay Commission DA Hike 2025) केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए अच्छी खबर है। महंगाई भत्ते (डीए) में 3 फीसदी की वृद्धि होने जा रही है, जिससे यह बढ़कर 56 फीसदी हो जाएगा। यह वृद्धि AICPI के जुलाई से अक्टूबर 2024 तक के आंकड़ों के आधार पर अनुमानित की गई है। हालांंकि, इसके लिए नंवबर और दिसंबर के आंकड़े आने बाकी हैं। इसके बाद ही यह स्पष्ट होगा कि जनवरी 2025 से कर्मचारियों और पेंशनरों को कितना महंगाई भत्ता प्राप्त होगा। सरकार की यह पहल कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने में मददगार साबित होगी। (Central Government employess and pensioners)
केंद्र सरकार हर साल दो बार केंद्रीय कर्मचारियों (central employees) और पेंशनरों के महंगाई भत्ते (DA) में संशोधन करती है, जो अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित होता है। यह संशोधन जनवरी और जुलाई में किया जाता है और इसका ऐलान मार्च और अक्टूबर में होता है। 2024 में, जनवरी से DA में 4% और जुलाई से 3% की वृद्धि के बाद, यह 53% पहुंच गया है। अगली वृद्धि जनवरी 2024 में होनी है, जिसका ऐलान आगामी बजट 2025-26 के बाद होने की संभावना है। यह महंगाई राहत कर्मचारियों के लिए महत्वपूर्ण है। (karmchariyoo k liye taaza update)
3 या 4 प्रतिशत बढ़ेगा महंगाई भत्ता-
वर्तमान में 48 लाख केन्द्रीय कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनरों को 53% डीए का लाभ मिल रहा है। अब अगला डीए जनवरी 2025 से बढ़ाया जाना है, जो कि AICPI इंडेक्स के जुलाई से दिसंबर 2024 के आंकड़ों पर निर्भर करेगा। (DA Hike latest update)
जुलाई से अक्टूबर तक के आंकड़ों पर गौर करें तो AICPI Index अंक 144.5 और DA स्कोर 55.05% पहुंच चुका है, ऐसे में डीए में 3% वृद्धि होना तय है, हालांकि अभी नवंबर दिसंबर के आंकड़े आना बाकी हैं।
आमतौर पर नवंबर के आंकड़े 31 दिसंबर 2024 को श्रम मंत्रालय द्वारा जारी कर दिए जाते है लेकिन इस बार देरी हुई है। उम्मीद है कि नवंबर दिसंबर के अंक अब एक साथ जनवरी में रिलीज किए जा सकते है।इसके बाद तय होगा डीए में कितने प्रतिशत वृद्धि होगी। (7th pay commission latest update)
सैलरी पेंशन में होगी बड़ी वृद्धि-
जुलाई 2024 से केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों को 53% महंगाई भत्ता (डीए) का लाभ मिल रहा है। अनुमान है कि जनवरी 2025 में इसमें 3 से 4 प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है, जिससे यह 56 या 57 फीसदी तक पहुंच सकता है। इस वृद्धि की घोषणा मार्च में होली के आसपास होने की उम्मीद है। यह परिवर्तन 7th Pay Commission के तहत किया जाएगा। इससे कर्मचारियों और पेंशनरों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा, जिससे उन्हें महंगाई के खिलाफ राहत मिलेगी।
कर्मचारियों को डीए में वृद्धि का लाभ मिलेगा। उदाहरण के लिए, जिनकी न्यूनतम सैलरी 18,000 रुपये है, उन्हें 3% की बढ़ोतरी के बाद 540 रुपये का फायदा होगा। वहीं, अधिकतम सैलरी 2,50,000 रुपये पाने वालों को 7,500 रुपये की वृद्धि मिलेगी। इसके अलावा, पेंशनभोगियों को भी राहत मिलेगी, जिनकी पेंशन में 270 रुपये से लेकर 3,750 रुपये तक का इजाफा होगा। यह बढ़ोतरी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के वित्तीय स्थिति को बेहतर बनाने में मदद करेगी, जिससे उनकी जीवनस्तर में सुधार आएगा।
ऐसे होती है महंगाई भत्ते की गणना-
डीए और डीआर में बढ़ोतरी का कैलकुलेशन औद्योगिक श्रमिकों के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI-IW) के 12 महीने के औसत में हुई प्रतिशत वृद्धि के आधार पर की जाती है। सरकार अमूमन हर साल 1 जनवरी और 1 जुलाई को इन भत्तों में संशोधन करती है।
केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के लिए DA ऐसा होता है कैलकुलेट- DA% = [(Average of AICPI (Base Year 2001 = 100) पिछले 12 महीने के लिए – 115.76)/115.76] x 100
पब्लिक सेक्टर कर्मचारियों के लिए DA ऐसा होता है कैलकुलेट- DA% = [(Average of AICPI (Base Year 2001 = 100) पिछले 3 महीने के लिए – 126.33)/126.33] x 100