My job alarm

DDA Flat Scheme : दिल्ली में घर खरीदने वालों के लिए सुनहरा मौका, किफायती दामों में मिल रहे फ्लैट, कुछ ही घंटों में बिके 600 फ्लैट्स

DDA Flat Scheme 2024: देश की राजधानी दिल्ली में खुद का घर खरीदने का लाखों लोगों को सपना हैं। लेकिन यहां पर खुद का घर खरीदकर रहना इतना आसान नहीं हैं। इसी के चलते सरकार ने लोगों के इस सपने को पुरा करने के लिए डीडीए आवास योजना शुरू की हैं। बता दें कि दिल्ली में DDA हाउसिंग स्कीम एक बेहद किफायती योजना हैं। जिसके तहत एक बार फिर सस्ते घर खरीदने का मौका मिल रहा हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...

 | 
DDA Flat Scheme : दिल्ली में घर खरीदने वालों के लिए सुनहरा मौका, किफायती दामों में मिल रहे फ्लैट, कुछ ही घंटों में बिके 600 फ्लैट्स

My job alarm - (DDA Housing Schemes) डीडीए का मतलब हैं "दिल्ली विकास प्राधिकरण"। बता दें कि इस योजना के तहत सस्ते आवास उपलब्ध करवाने का दुसरा चरण शुरू हो चुका हैं। जिसके चलते इसमें नरेला, रोहिणी, मंगलापुरी (द्वारका), सिरसपुर और लोकनायकपुरम सहित विभिन्न स्थानों पर 2,600 से अधिक किफायती फ्लैटों (DDA Flat Yojana) की पेशकश की गई है। अगर आप भी राजधानी दिल्ली में रहने का सपना देखते हैं तो यह आपके लिए सुनहरा मौका हैं। डीडीए के दुसरे चरण में बुकिंग की प्रक्रिया 14 नवंबर से शुरू हो गई है।  

 


रिपोर्ट्स के मुताबिक डीडीए (DDA Flats) की इस योजना का बेहतर रिजल्ट दिखाई दे रहा हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस योजना की आवेदन प्रक्रिया के पहले दिन कुछ ही घंटों में 600 से अधिक फ्लैट (Delhi Development Authority) बिक गए थे । अकेले मंगलापुरी (द्वारका) में, सभी 191 ईडब्ल्यूएस फ्लैट पहले कुछ घंटों में बिक गए। इसमें कहा गया है कि रोहिणी में फ्लैट भी तेजी से बिक रहे हैं। डीडीए के अनुसार सस्ता घर स्कीम में 1200 से अधिक एलआईजी फ्लैट्स, मध्यम वर्गीय हाउसिंग स्कीम में 440 से अधिक ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स बिक चुके हैं। रोहिणी में सभी 708 एलआईजी फ्लैट्स बिक चुके हैं। वहीं नरेला में 250 से अधिक एलआईजी फ्लैट्स बिके हैं। डीडीए के मुताबिक यह पहल दिल्ली में किफायती आवास की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए डीडीए का एक मजबूत कदम है।


हाथ से न जाने दें ऐसा सुनहरा मौका -
बता दें कि दूसरे चरण की बुकिंग 14 नवंबर से शुरू हो गई है। इस मौके को हाथ से न जाने दें क्योंकि दिल्ली में बहुत सस्ता फ्लैट मिल रहा है। वहीं, इस पहल का (Dwarka DDA Flats) मुख्य उद्देश्य लोगों द्वारा सस्ते आवास की बढ़ती मांग को पूरा करना है। ताकि अधिक से अधिक लोगों को अपने सपनों का घर मिल सके।


इन लोगों को मिलती हैं सब्सिडी -
DDA हाउसिंग स्कीम के तहत, ईडब्ल्यूएस और एलआईजी श्रेणी के लिए, 6 लाख रुपये तक के ऋण के लिए, ब्याज पर 6.5% प्रति वर्ष की अग्रिम सब्सिडी दी जाती है। वहीं, एमआईजी-1 श्रेणी के लिए, 5 लाख रुपये तक के ऋण के लिए, ब्याज पर 4% प्रति वर्ष की अग्रिम सब्सिडी दी जाती है।


किन जगहों पर मिलेंगे फ्लैट -
दिल्ली विकास प्राधिकरण(डीडीए) 14 नवंबर से सस्ता घर आवास योजना-2024 के दूसरे चरण के तहत नवनिर्मित फ्लैटों की बुकिंग शुरू हो चुकी हैं। इस योजना के तहत रोहिणी, द्वारका, मंगोलपुरी, रामगढ़, लोकनायकपुरम, सिरसापुर, नरेला और शहर के अन्य हिस्सों में 2,500 से अधिक फ्लैट पेश किए जाएंगे। आप यहां फ्लैट खरीदने के लिए बुकिंग करा सकते हैं।

 

द्वारका (मंगलापुरी) में 180 फ्लैट उपलब्ध -
डीडीए के अनुसार, द्वारका (मंगलापुरी) में करीब 180 ईडब्ल्यूएस फ्लैट उपलब्ध हैं। इन फ्लैटों की कीमत 32 लाख रुपये से 35 लाख रुपये (Rohini Cheapest Flats) तक रखी गई है। इन फ्लैटों की बुकिंग के लिए आज से ही आवेदन कर सकते हैं।


नरेला में 1800 से ज्यादा फ्लैट -
नरेला सेक्टर ए1 और ए4 में सबसे ज्यादा 1800 से अधिक ईडब्ल्यूएस फ्लैट बने हैं। यहां पर इन फ्लैटों की कीमत 18 लाख से 20 लाख रुपये तय की गई है। इस आकर्षक कीमत पर फ्लैट खरीदने के लिए आप आज से ही बुकिंग कर सकते हैं।

 

लोगों को पसंद आ रहे सस्ते फ्लैट -
यह अगस्त में शुरू की गई तीन योजनाओं 'सस्ता घर', 'मध्यम वर्गीय' और 'द्वारका आवास योजना' के पहले चरण में पेश किए गए कुल 9,000 फ्लैटों में से बचे हुए फ्लैटों की चल रही बिक्री के अलावा है। अधिकारियों ने दावा किया (Affordable Flats) कि सितंबर के अंत तक 'सस्ता घर आवास योजना' और 'मध्यम वर्गीय आवास योजना' के पहले चरण में पेश किए गए लगभग 9,000 फ्लैटों में से कम से कम 1,650 फ्लैट जसोला, नरेला, रोहिणी, लोकनायकपुरम, रामगढ़ और सिरासपुर में विभिन्न श्रेणियों में पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर बेचे जा रहे थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now