My job alarm

DDA: दिल्ली में सस्ता घर खरीदने का एक और मौका, DDA ने लॉन्च किया योजना का दूसरा चरण

DDA Flat: डीडीए सस्ता घर आवासीय योजना 2024 के अनुसार, आप दिल्ली में 11.5 लाख से लेकर 35 लाख रुपये तक में अपना घर खरीद सकते हैं। बता दें कि इससे पहले दिल्ली विकास प्राधिकरण ने (DDA Sasta Ghar) पहले चरण में फ्लैट के लिए बुकिंग शुरू की थी। पहले चरण के फ्लैट लगभग सभी बिक चुके हैं। पहले चरण की योजना में भी डीडीए ने सस्ते फ्लैट निकाले थे और इसी कडी में अब दुसरा चरण शुरू हो चुका हैं...

 | 
DDA: दिल्ली में सस्ता घर खरीदने का एक और मौका, DDA ने लॉन्च किया योजना का दूसरा चरण

My job alarm - (DDA Scheme) राजधानी दिल्ली में अपना घर का सपना देखने वाले लोगों के लिए खुशखबर है। दिल्ली विकास प्राधिकरण के पहले चरण में लाखों लोग इसका फायदा उठा चुके हैं। इसी के चलते आपको बता दें कि दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने अपनी 'सस्ता घर' योजना का दूसरा चरण शुरू कर (2nd Phase Launch) दिया हैं। इस योजना के तहत दिल्ली के कईं इलाकों में 2,600 से ज्‍यादा सस्ते फ्लैट लोगों के लिए उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।  डीडीए अधिकारियों के मुताबिक, इस योजना को लोगों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। आपको जानकर हैरानी होगी कि पहले ही दिन 600 से ज्‍यादा फ्लैट बिक गए हैं।

 

शुरू हो चुकी हैं बुकिंग -
बता दें कि दूसरे चरण की बुकिंग 14 नवंबर से शुरू हो गई है। इस मौके को हाथ से न जाने दें क्योंकि दिल्ली में बहुत सस्ता फ्लैट (sasta ghar housing scheme) मिल रहा है। वहीं, इस पहल का मुख्य उद्देश्य लोगों द्वारा सस्ते आवास की बढ़ती मांग को पूरा करना है। ताकि अधिक से अधिक लोगों को अपने सपनों का घर मिल सके।

 

इस योजना के तहत रोहिणी, द्वारका, मंगोलपुरी, रामगढ़, लोकनायकपुरम, सिरासपुर, नरेला समेत शहर के कई हिस्सों में 2,500 से ज्‍यादा फ्लैट उपलब्ध हैं। डीडीए अधिकारियों ने बताया कि (DDA housing scheme) मंगलापुरी (द्वारका) में तो पहले कुछ घंटों में ही EWS श्रेणी के सभी 191 फ्लैट बिक गए। रोहिणी के फ्लैट भी तेजी से बिक रहे हैं। नरेला में EWS श्रेणी के 200 से ज्‍यादा फ्लैट बिक चुके हैं।

 


किफायती आवास की बढ़ती मांग होगी पूरी -
बता दें कि डीडीए के अनुसार कहा जा रहा हैं कि जरूरतमंदों को किफायती आवास दिलाने के लिए प्राधिकरण का एक मजबूत कदम है।' उन्होंने आगे बताया, 'हमारा उद्देश्य दिल्ली में लोगों को अपना मकान (delhi development authority) खरीदने में मदद करना है। 'सस्ता घर' आवास योजना के दूसरे चरण में पेश किए गए ये सभी फ्लैट रहने के लिए तैयार हैं। लोग फ्लैट बुक करने से पहले हमारी वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।'

 

सभी फ्लैट रहने के लिए हैं तैयार -
DDA के एक अधिकारी ने कहा कि हमारा उद्देश्य दिल्ली में लोगों को अपना घर खरीदने में मदद करना है और 'सस्ता घर आवास योजना' के दूसरे चरण में पेश किए गए ये सभी फ्लैट रहने के लिए तैयार हैं। लोग (DDA Sasta Ghar Scheme) हमारी वेबसाइट पर जाकर फ्लैट बुक करने से पहले रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं और वे साइट पर भी जा सकते हैं।

ये फ्लैट पहले के 9,000 से अलग -
यह योजना 'सस्ता घर', 'मध्यम वर्गीय' और 'द्वारका आवास योजना' के पहले चरण के तहत पेश किए गए कुल 9,000 फ्लैटों की बिक्री के अलावा है। इन तीनों योजनाओं को इस साल अगस्त में शुरू किया गया था। अधिकारियों ने दावा किया कि 'सस्ता घर' आवास योजना और 'मध्यम वर्गीय' आवास (DDA Sasta Ghar Scheme 2nd Phase Launch) योजना 2024 के पहले चरण में पेश किए गए लगभग 9,000 फ्लैटों में से कम से कम 1,650 फ्लैट पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर बेचे जा रहे हैं। ये फ्लैट जसोला, नरेला, रोहिणी, लोकनायकपुरम, रामगढ़ और सिरासपुर में विभिन्न श्रेणियों में सितंबर के अंत तक बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now