My job alarm

DA Hike : सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, अब इन कर्मचारियों को मिला 246 प्रतिशत डीए

DA Hike : कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी। दरअसल, सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में वृद्धि की है। जिसके चलते अब इन कर्मचारियों को 246 प्रतिशत डीए मिलेगा... बता दें कि इसमें 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। 

 | 
DA Hike : सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, अब इन कर्मचारियों को मिला 246 प्रतिशत डीए

My job alarm - हरियाणा सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में वृद्धि की है। केंद्र सरकार के कर्मचारियों और सेवानिवृत्त कर्मचारियों की तर्ज पर, छठे वेतन आयोग (6th pay commission) का लाभ ले रहे कर्मचारियों और पेंशनरों (pensioners) का डीए अब 246 प्रतिशत होगा, जो पहले 239 प्रतिशत था। इसमें 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। वहीं, पांचवें वेतन आयोग के तहत वेतन पाने वाले कर्मचारियों और पेंशनरों का डीए 12 प्रतिशत बढ़कर 455 प्रतिशत हो गया है, जबकि पहले यह 443 प्रतिशत था। 

महंगाई भत्ता 1 जुलाई 2024 से लागू होगा-
केंद्र सरकार ने 15 नवंबर को 5वें और 6वें वेतन आयोग के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (डीए) बढ़ाया। इसके बाद, हरियाणा के वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने भी डीए बढ़ाने के आदेश जारी किए। यह बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता (DA Hike) 1 जुलाई 2024 से लागू होगा। जुलाई से अक्टूबर 2024 तक के चार महीने का एरियर जनवरी में मिलने वाले वेतन और पेंशन के साथ दिया जाएगा। इसके अलावा, नवंबर में मिलने वाले वेतन और पेंशन में बढ़ा हुआ डीए (Dearness Allowance) भी शामिल किया जाएगा। यह निर्णय कर्मचारियों के लिए आर्थिक लाभ प्रदान करेगा।

हरियाणा में सातवां वेतन आयोग लागू-
हरियाणा में सातवां वेतन आयोग (7th Pay commission) लागू है, लेकिन बड़ी संख्या में कर्मचारी और पेंशनर्स अभी भी पांचवें और छठे वेतन आयोग के अनुसार वेतन एवं पेंशन प्राप्त कर रहे हैं। वर्तमान में, लगभग तीन लाख कर्मचारी और दो लाख 60 हजार पेंशनर्स सातवें वेतन आयोग (7th Pay commission latest updates) के अंतर्गत वेतन ले रहे हैं। इनमें से महंगाई भत्ता पहले ही 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 53 प्रतिशत कर दिया गया है, जो कि कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने की दिशा में एक कदम है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now