DA Hike : सरकारी कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, जनवरी से महंगाई भत्ते में 3 फिसदी का इजाफा
My Job Alarm - (Centre employees DA Hike) देश के करोड़ो कर्मचारियों को आने वाले साल को लेकर सरकार से कई उम्मीदें है। सरकार भी अब इन उम्मीदों पर खरी उतरती जा रही है। हाल ही में ये जानकारी सामने आ रही है कि इस आने वाले नए साल यानि कि साल 2025 में सरकार कर्मचारियों का महंगाई भत्ता फिर बढ़ाएगी। इससे पहले के महंगाई भत्ते में वृद्धि (DA hike) की अगर बात करें तो यह जनवरी 2024 से 46 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत किया है। वहीं, जनवरी 2025 में वित्त विभाग राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (dearness allowance of employees) 3 प्रतिशत बढ़ाने की तैयारी में है। इसे लेकर नए-नए अपडेट सामने आ रहे है।
कितनी हुई बढ़ौतरी
अब तक के इजाफे की अगर बात करें तो केंद्रीय कर्मचारियों (central employees news) को जुलाई 2024 से 53 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता दिया जा रहा है। हाल ही में फिर से अपडेट सामने आ रहे है कि अब जनवरी 2025 में केंद्र सरकार महंगाई भत्ता और राहत में फिर वृद्धि करने जा रही है। लिहाजा, राज्य सरकार भी अपने कर्मचारियों को तोहफा देने की तैयारी में है। केंद्र सरकार की ही तरह राज्य सरकार भी इसमें पहल कर रही है।
राज्य सरकार रह गई पीछे
अगर हम एमपी राज्य की बात करें तो पहले क्या होता था कि मध्य प्रदेश में 2024 के पहले तक जब-जब केंद्र सरकार महंगाई भत्ते (Dearness allowance) और राहत में वृद्धि करती थी, तब-तब राज्य सरकार भी अपने कर्मचारियों और पेंशनरों का महंगाई भत्ता और राहत बढ़ा देती थी। लेकिन अब राज्य सरकार के द्वारा इसमें विलंब हो रहा है। अभी भी केंद्र और राज्य सरकार द्वारा दिए जा रहे महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत का अंतर है।
इस राज्य के कर्मचारी और पेंशनर्स लाभ से रह गए वंचित
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अखिल भारतीय सेवा (All India Service) के अधिकारियों का जुलाई 2024 से महंगाई भत्ता 53 प्रतिशत किया जा चुका है, लेकिन राज्य के कर्मचारी और पेंशनरों को इसका लाभ (Benefits to employees and pensioners) नहीं मिला है। अभी भी वो सरकार द्वारा दिए जाने वाले इस लाभ से वंचित है। कहीं न कहीं राज्य सरकारों के द्वारा किया गया विलंभ ही इसका मुख्य कारण है।
अब सूत्रों से ये जानकारी मिल रही है कि सरकार नए साल में 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ा सकती (DA updates) है, क्योंकि केंद्र सरकार फिर इसमें वृद्धि कर सकती है।
बजट प्राविधान नही है कारण
बता दें कि बजट में 56 प्रतिशत के हिसाब से महंगाई भत्ते का प्राविधान (provision of dearness allowance) है। विभागों का स्थापना व्यय भी इसके अनुसार ही तैयार हुआ है, यानी बजट (Budget 2024) प्राविधान की कोई समस्या नहीं है।
कर्मचारियों को दिसंबर में मिलेगी एरियर की पहली किस्त
ये तो आप जानते ही है कि महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी का ये सिलसिला साल की शुरूआत यानि कि जनवरी 2024 से चल रहा है, लेकिन इसका भुगतान अक्टूबर के वेतन यानी नवंबर से किया गया। जनवरी से सितंबर के महंगाई भत्ते के अंतर की राशि का भुगतान चार समान किस्तों में किया जाना (DA Arrears) है। पहली किस्त दिसंबर में दी जाएगी। दूसरी जनवरी, तीसरी फरवरी और चौथी किस्त की राशि खातों में मार्च 2025 में आएगी। इस तरह कर्मचारियों का अटका हुआ सारा एरियर कलियर (Arrear payment) कर दिया जाएगा।