My job alarm

Noida में इस हाई डिमांड जगह पर मिल रहे सस्ते प्लॉट, जल्दी करें आवेदन, आखिरी तारीख नजदीक

YEIDA Plot Scheme 2024 : अगर आप नोएडा में घर बनाने या प्लॉट खरीदने का सोच रहे है तो आज की हमारी ये खबर आपके बेहद काम की है। नोएडा जैसे महंगे इलाके में अगर आप भी सस्ते में प्लॉट खरीदना चाहते है तो आज हम आपको एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने वाले है जिसमें कि आप बेहद सस्ते में इस महंगे इलाके में जमीन की खरीदारी कर पाएंगे। लेकिन साथ ही आप ये भी जान लें कि इस स्कीम के तहत प्लॉट खरीदने (plot at affordable rate in NCR) के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख बेहद नजदीक आ गई है। 
 | 
Noida में इस हाई डिमांड जगह पर मिल रहे सस्ते प्लॉट, जल्दी करें आवेदन, आखिरी तारीख नजदीक

My job alarm - (YEIDA residential plots 2024) दिल्ली एनसीआर के इलाकों में रहना और बिजनेस करना हर किसी का सपना बन गया है। ये इलाके अपनी लग्जरी और महंगी प्रोपर्टी के लिए काफी प्रसिद्ध है। खासकर नोएडा तो अब लग्जरी प्रोपर्टी का हॉटस्पॉट (property hotspot)  बन गया है। खासकर अब जेवर एयरपोर्ट के पास सस्ते प्लॉट मिल रहे है जो कि अब आकर्षण का केंद्र बन गया है। आपको बता दें कि यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA 2024 schemes) एक शानदार मौका लेकर आया है। 


YEIDA  ने लॉन्च की थी ये स्कीम


अगर आप भी प्लॉट YEIDA ने 31 अक्टूबर 2024 को दिवाली के अवसर पर एक खास प्लॉट स्कीम लॉन्च (plot scheme launch) की थी। इस स्कीम के तहत कुल 451 प्लॉट निकाले गए, जिन्हें आवासीय, औद्योगिक और कमर्शियल डेवलपमेंट (Industrial and Commercial Development in Noida) के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इन प्लॉट को खरीदने के लिए आवेदन 30 नवंबर तक किए जाएंगे।


क्या है YEIDA की ये स्कीम


YEIDA की इस स्कीम के तहत 451 प्लॉट निकाले गए हैं, जो सेक्टर-24 A में हैं। अपडेट के अनुसार यीडा की ये स्कीम हिट मानी जा रही है। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि इसकी लोकेशन जेवर एयरपोर्ट (Jewar airport) और फिल्म सिटी (film city in Noida)  के पास है। जिसकी वदह से लोग इस स्कीम दिलचस्पी दिखा रहे हैं। ये सभी वर्गों के लोगों के लिए हैं, जिसमें 120 वर्ग मीटर के 100 प्लॉट, 162 वर्ग मीटर के 169 प्लॉट, 200 वर्ग मीटर के 172 प्लॉट, 250 वर्ग मीटर के 6 प्लॉट और 260 वर्ग मीटर के 4 प्लॉट निकाले गए हैं।


30 नवंबर है आवेदन की आखिरी तारीख


ऐसा नही है कि आप कभी भी यहां प्लॉट खरीद सकते है। आपको आवेदन के लिए आखिरी तारीख दी गई (deadline for application for plot in Noida) है।  इस योजना के तहत आप भी प्लॉट खरीदना (plot rate in Noida) चाहते हैं तो उसके लिए आवेदन 30 नवंबर तक किए जाएंगे। आवेदन के लिए सबसे पहले प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट (Official website of the YEIDA) पर जाएं। वेबसाइट पर दी गई नई स्कीम का पहला ऑप्शन चुनें। मांगी गई सभी डिटेल्स को ध्यानपूर्वक भरें। 


इसके लिए आपको आवेदन फॉर्म में सही जानकारी देना अनिवार्य है। आवेदन करने की फीस 600 रुपये रखी गई है। ध्यान रहे कि इस योजना के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे। प्लॉट का आवंटन ड्रॉ के जरिए (Noida Plot allotment through draw) किया जाएगा। जिसका आयोजन 27 दिसंबर 2024 को किया जाएगा।


नोएडा प्राधिकरण ने इन प्लॉट को खरीदने वालों को सुविधा देने के लिए बैंकों से लोन (bank loan for property)  दिलाने पर मुहर लगाई है। जिनके पास पूरे पैसे नहीं है। ऐसे लोगों को एकमुश्त भुगतान के लिए 4 बैंकों से लोन मिल सकता है। इसके लिए यीडा (YEIDA updates) और इन 4 बैंकों का समझौता हो चुका है।
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now