Chanakya Niti: हर रोज ये काम करने से पुरुष जल्दी हो जाते हैं बूढ़े
Chanakya Niti: चाणक्य को भारत और दुनिया का पहला अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, समाजशास्त्री, नीतिशास्त्री माने जाते हैं। उन्होंने अपने नीति शास्त्र के जरिए मनुष्य को बहुत ही जरूरी और कड़े संदेश दिए हैं, जो आज भी उतने ही तर्कसंगत हैं, जितने अपने समय थे। आचार्य चाणक्य की नीतियां (Chanakya Shastra) और विचार थोड़े कठोर लग सकते हैं, लेकिन ये कठोरता ही जीवन की सच्चाई है। आचार्य चाणक्य (acharya chanakya) ने अपने नीति शास्त्र में धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष, परिवार, रिश्ते, मर्यादा, समाज, संबंध, देश और दुनिया के साथ ही कई और चीजों को लेकर सिद्धांत दिए हैं। ऐसे में चाणक्य ने महिला और पुरूष को को लेकर भी कई बातों का जिक्र किया है। जिनके बारे में आपको भी पता होना चाहिए।
My job alarm (acharya chanakya) : आचार्य चाणक्य ने अपनी नीतियों (Chanakya Niti) में इंसान के कर्मों से लेकर उनके भविष्य तक की ऐसी कई बातें बताई हैं। चाणक्य नीति (Chanakya ki Niti) में उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया है कि कौन से लोग समय से पहले बूढ़े हो जाते हैं और उनके कर्म कैसे होते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कुछ उपाय भी बताए हैं, जिनको आजमा कर जल्दी बूढ़े होने से बचा सकता है।
ज्यादा यात्रा करने वाले लोग
आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya) के मुताबिक, जो लोग बहुत ज्यादा यात्रा करते हैं, वे लोग जल्दी बूढ़े हो जाते हैं। क्योंकि, ऐसे लोगों की दिनचर्या ठीक नहीं होती है और ऐसे लोग अपने खानपान का भी ध्यान नहीं रख पाते हैं। मतलब, जिन लोगों की जिंदगी ज्यादा भागदौड़ भरी रहती हैं, उनको तुरंत सतर्क हो जाना चाहिए। वरना, ऐसे लोग समय से पहले ही बूढ़े हो जाएंगे.
ये चीज नहीं मिलने से औरतें हो जाती हैं जल्दी बूढ़ी
नीति शास्त्र (Chanakya Niti) में बताया गया है कि जिन महिलाओं को समय-समय पर शारीरिक सुख नहीं मिलता है, वह जल्दी बूढ़ी हो जाती है। आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya) ने कहा है कि ऐसी महिलाओं को सावधान हो जाना चाहिए, जिनको समय-समय पर शारीरिक सुख नहीं मिल पाता है।
बांधकर रखा गया घोड़ा जल्दी हो जाता है बूढ़ा
Chanakya Niti में इस बात का जिक्र है कि ज्यादातर समय बांधकर रखा गया बूढ़ा समय से पहले बूढ़ा हो जाता है। आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya) के अनुसार, घोड़े का काम दौड़ना और मेहनत का काम करना होता है, लेकिन अगर वह इसे छोड़ दे और उसे हमेशा बांधकर रखा जाए तो जल्दी बूढ़ा हो जाता है।
चाणक्य ने अपने नीति शास्त्र (Chanakya Niti) में कहा है कि महिला और पुरुष दोनों अपने लिए सबसे बेहतर जीवनसाथी ढूंढने की कोशिश करते हैं। पुरुषों के कुछ ऐसे गुण होते हैं, जिन्हें देखते ही महिलाएं उन पर फिदा हो जाती हैं। ऐसे पुरुषों को पाने के लिए वह पूरी कोशिश भी करती हैं। औरतें इस तरह के पुरुषों की तरफ ज़्यादा आकर्षित होती हैं, जिनमें ये खास गुण होते हैं।
शांत स्वभाव
औरतें ज्यादा शांत और सुलझे हुए व्यक्तियों की तरफ बहुत जल्दी आकर्षित होती हैं। चाणक्य नीति (Chanakya Niti) के अनुसार जो व्यक्ति शांत होता है और जिनकी बोली सौम्य होती है। ऐसे लोगों पर महिलाएं अक्सर लोग फिदा हो जाती हैं।
बातों को सुनने वाला
हर महिला चाहती है कि उसका जीवनसाथी श्रोता स्वभाव वाला हो ताकि वो उसकी बातों को न केवल समझे बल्कि उसकी हर छोटी-बड़ी बातों को सुने और समझे।
महिलाएं अपने साथी से अपना दुख दर्द बांटकर सुकून पाती हैं। जो पुरुष कठोर वचन कहते हैं और अपनी मनमानी करते हैं उन्हें महिलाएं पसंद नहीं करती हैं और किनारा कर लेती हैं।
ईमानदार पुरुष
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जो पुरुष अपनी पत्नी और प्रेमिका के लिए ईमानदार है और किसी दूसरी औरत को बुरी नजर से नहीं देखता है, उनकी ओर भी महिलाएं बहुत आकर्षित होती हैं। क्योंकि ऐसे पुरुष अपने संबंध को बेहतर बनाए रखने की हर संभव करते है।