My job alarm

Chanakya Niti: पत्नी का एक अवगुण शादीशुदा जिंदगी को कर देता है बर्बाद, आप भी जरूर जानें

Chanakya Niti:  चाणक्य की नीतियां बेहद प्रसिद्ध हैं, ये हर व्यक्ति के काम आ सकती है। आचार्य चाणक्य भारतीय इतिहास के एक सफल अर्थशास्त्री, शिक्षाविद, सलाहकार, दार्शनिक, कूटनीतिज्ञ और राजनीतिज्ञ रहे। चाणक्य नीति (acharya chanakya)  जीवन का दर्पण कहलाती हैं। इसलिए कहा जाता है कि, जिसने चाणक्य की बातों को अमल कर लिया वो जीवन में सफल होने के साथ ही हर रिश्ते को बेहतर ढंग से निभाता है। यूं तो चाणक्य अपनी नीति में जीवन के लगभग हर पहलू पर प्रकाश डालते हैं और हर रिश्ते के बारे में बताते हैं। परंतु, आज की चाणक्य नीति (chanakya niti for wife) में हम जानेंगे पति-पत्नी के रिश्ते बारे में...
 | 
Chanakya Niti: पत्नी का एक अवगुण शादीशुदा जिंदगी कर देता है बर्बाद

My job alarm (Chanakya Niti) : इस बात में कोई दोहराई नहीं हैं कि कोई भी परिवार पति और पत्नी के योगदान के बिना कतई नहीं चल सकता हैं। इसी के चलते हमारे यहां पुरानी कहावत हैं कि हर सफल आदमी के पीछे एक औरत (chanakya neeti) का हाथ होता हैं। यही वजह है कि बेटी जब बहू बनकर जाती है तो घर-परिवार की इज्जत उसके हाथ होती है। पति-पत्नी दोनों अच्छी पीढ़ी का निर्माण करने की जिम्मेदारी होती है।


अगर पत्नी में कुछ गंभीर अवगुण हो तो न सिर्फ दांपत्य जीवन में आग लग जाती है बल्कि परिवार भी इसका हरजाना (chanakya quotes) भुगतता है। चाणक्य ने बताया है कि पत्नी में अगर ये अवगुण हैं तो उसे त्यागना ही ज्यादा बेहतर है, फिर चाहे प्रेम की ही बलि क्यों न देनी पड़े।

 

कटु वचन


कटु वचन से व्यक्ति किसी की भी नजरों में आसानी से गिर सकता हैं। अगर किसी औरत में कटु वचन के अवगुण हो तो उसे समय से त्याग करने में ही भलाई हैं। क्योंकि बुरी बोली हथियार से ज्यादा तीखा वार (Chanakya Niti Tips) करती है। ऐसी स्त्रियां बिना सोचे-समझे अपशब्द बोल जाती है, इन्हें दूसरी के इमोशन्स का भी ख्याल नहीं रहता। गलत भाषा का इस्तेमाल करने वाली पत्नी परिवार की छवि को खराब कर देती है।

 

बात-बात पर क्रोध


किसी व्यक्ति को अगर बात-बात पर क्रोध आता हैं तो वह आपके लिए हानिकारक हो सकता हैं। इसी के चलते क्रोध के साथ कभी काम नहीं बन सकता। क्रोध से लिप्त व्यक्ति सही गलत की परख करना भुल (relationship between husband and wife) जाता हैं। चाणक्य ने कहा हैं कि यदि किसी स्त्री को हर बात पर गुस्सा आता हैं तो पत्नी को परिवार की खातिर (Chanakya Niti Shastra) छोड़ना ही ठीक है, क्योंकि ऐसे रिश्तों में कभी खुशियां नहीं आ सकती।

 

“साभार्या या शुचिदक्षा सा भार्या या पतिव्रता। सा भार्या या पतिप्रीता सा भार्या सत्यवादिनी।।”

अर्थात – इस श्लोक में एक आर्दश पत्नी की चर्चा की गई हैं कि एक सभ्य पत्नी वह होती हैं जो मन, वचन और कर्म तीनों से (Chanakya Niti regarding married life) शुद्ध होती है। जिसका आचरण अच्छा होता हैं, जो ससुराल को अपना समझे वह कुशल गृहिणी कहलाती है।
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now