My job alarm

Chanakya Niti : पत्नी चाहे कितनी खूबसुरत हो, कभी नहीं बतानी चाहिए ये 5 बातें

Chanakya Niti : वैसे तो पत्नी जीवनसाथी होती है, जो आपके हर सुख दुख में साथ होती है। पति पत्नी के बीच हर बातें शेयर होती हैं लेकिन कुछ चीजें ऐसी भी हैं जिनके बारे में पति को जिक्र नहीं करना चाहिए। इसका जिक्र चाणक्य नीति (Acharya Chanakya) में भी है। अगर पत्नी को इन बातों को जिक्र करेंगे तो कभी न कभी वो इसका फायदा उठाएगी। जिससे विवाद भी बढ़ सकता है। 
 | 
Chanakya Neeti : पत्नी चाहे कितनी खूबसुरत हो, कभी नहीं बतानी चाहिए ये 5 बातें

My job alarm (Chanakya niti) : महान अर्थशास्‍त्री और कूटनीतिज्ञ आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya) ने जीवन से जुड़ी कई सीख दी है। इन्हें चाणक्य नीति (Chanakya Neeti) के नाम से जाना जाता है। चाणक्य ने स्त्री और पुरुष को लेकर कई नियम और बातें बताई हैं।
जिसे अगर कोई फॉलो करता है तो शादीशुदा लाइफ (Married Life) को खुशहाल बना सकता है।  चाणक्य नीति में ही कुछ बातों का जिक्र है जिनको भूलकर भी पत्नी (Wife) को नहीं बताना चाहिए।

 

अपने अतीत की न दें जानकारी


पहला तो पत्नी चाहे कितनी भी खूबसूरत हो, उसे अपने अतीत की जानकारी कभी नहीं देनी चाहिए। जो बीत चुका है, वो दौर न आएगा। इसके लिए भविष्य में आगे बढ़ने पर ध्यान दें। चाणक्य नीति के अनुसार अगर आप अपनी पत्नी से अतीत की जानकारी शेयर करेंगे तो भविष्य में किसी भी मोड़ पर जब पत्नी नाराज होगी, उस वक्त आपके अतीत को जरूर दोहराने की कोशिश करेगी।

 

हमेशा कमजोरी छिपाकर रखें


दूसरी बात है, आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya) ने बताया है कि किसी भी पुरुष को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वो भूलकर भी अपनी पत्नी को अपनी कमजोरियों का जिक्र न करे। नीति शास्त्र (Chanakya Niti) में बताया गया है कि पुरुषों को हमेशा अपनी कमजोरी को पत्नी से छिपाकर ही रखना चाहिए ।
 

अपमान के बारे में कभी न करें जिक्र


नीति शास्त्र में ये बात भी है कि पुरुषों को कभी भी अपने अपमान की बात को पत्नी को नहीं बताना चाहिए। आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya) ने बताया है कि पत्नी कभी भी पति का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती और जब पत्नी को ये जानकारी मिलती है तो विवाद बढ़ सकता है।
 

दान की भी न दें जानकारी


चाणक्य नीति में इस बात का जिक्र है कि दान हमेशा गुप्त रूप से करना चाहिए। चाणक्य नीति (Chanakya neeti) में बताया गया है कि अगर आप कभी दान करते हैं तो इसकी जानकारी पत्नी को भी नहीं देनी चाहिए।
 

अपनी कमाई की न दें जानकारी 


चाणक्य (Chanakya Niti) के अनुसार, किसी भी पुरुष को कभी भी अपनी पत्नी को कमाई के बारे में पूरी तरह नहीं बताना चाहिए। आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya) ने बताया है कि अगर पत्नी को पति की सही कमाई की जानकारी होगी तो वो खर्चे ज्यादा करेगी, जबकि पूरी जानकारी नहीं होने पर खर्चे पर नियंत्रण होगा।
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now