महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी पर बड़ा अपडेट, इतनी होगी बढ़ौतरी
DA Hike In January : केंद्र सरकार (Central government) द्वारा डीए को साल में दो बार बढ़ाया जाता है। इसमें पहली बढ़ौतरी जवनरी में होती है, वहीं दूसरी बढ़ौतरी जुलाई में होती है। ऐसे में अब जनवरी (DA Hike Latest Update) करीब आ रही है। इस बार जनवरी में डीए को सिर्फ 2 ही प्रतिशत बढ़ाया जाने वाला है। खबर में जनिये इस बारे में पूरी जानकारी।
MY Job Alarm : (DA Hike Update) पिछले काफी समय से देशभर के लाखों कर्मचारियों को 8वें वेतन आयोग (8th pay commission) का इंतजार था। 8वें वेतन आयोग (8th pay commission) के लागू होने से पहले कर्मचारियों के लिए डीए में बढ़ौतरी (DA Hike) का ऐलान किया गया है। बता दें कि सरकार जनवरी में डीए को 2 प्रतिशत तक बढ़ाने वाली है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से डीए से जुड़ी पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इस बारे में।
इस बार इतनी बढ़ौतरी होने की संभावना-
केंद्र सरकार (Central government) के कर्मचारियों और पेंशनधारकों के लिए एक बड़ा अपडेट (DA Latest Updates) सामने आ रहा है। जारी की गई एक रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी 2026 से महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR Hike) में सिर्फ 2 प्रतिशत की बढ़ौतरी तय मानी जा रही है। इसकी वजह से मौजूदा DA 58 प्रतिशत से बढ़कर करीब 60 प्रतिशत तक का हो जाएगा। ये पिछले सात सालों में सबसे कम DA हाइक रहा है। ऐसे में जनवरी 2025 में सिर्फ 2 प्रतिशत तक की बढ़ौतरी की जा सकती है। बढ़ती महंगाई (DA Hike in January 2025) के बीच छोटे DA हाइक को लेकर कर्मचारियों में निराशा भी दिख रही है।
इस बार खास होगा डीए-
इस बार का DA हाइक इस वजह से भी खास रहने वाली है क्योंकि ये पहली बढ़ोतरी होने वाली है। जोकि 7वें वेतन आयोग के 10 साल के चक्र के बाहर लागू होने वाली है। 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) का कार्यकाल 31 दिसंबर 2025 को खत्म होने वाला है। वहीं, 8वां वेतन आयोग अभी प्रक्रिया में है और उसकी टर्म्स ऑफ रेफरेंस में कहीं भी यह साफ नहीं है कि नई वेतन संरचना किस तारीख से लागू किया जाएगा।
आयोग को रिपोर्ट देने में ही 18 महीने का समय लगने वाला है। उसके बाद मंजूरी (8th Pay Commission) व लागू होने की प्रक्रिया में आमतौर पर 2 साल और लग जाते हैं। ऐसे में नया वेतन ढांचा कर्मचारियों को देर से संभवतः 2027 के अंत या 2028 की शुरुआत में दिया जा सकता है।
इस आधार पर होगी डीए की गणना-
डीए की गणना ऑल-इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स फॉर इंडस्ट्रियल वर्कर्स (AICPI-IW Index) के आधार पर की जाती है। जुलाई से लेकर अक्टूबर 2025 तक इंडेक्स लगातार बढ़ा है है। ये 146.5 से चढ़कर 147.7 तक जा पहुंचा है। ये ट्रेंड इस बात की ओर संकेत करता है कि महंगाई बनी हुई है, लेकिन बढ़ोतरी इतनी तेज नहीं है कि DA (DA Hike News) में बड़ा उछाल आ सकता है।
नवंबर और दिसंबर के आंकड़ों को जोड़ने के बाद भी जनवरी 2026 का DA लगभग 60 प्रतिशत के आसपास ही रहने की उम्मीद लगाई जा रही है। इसका मतलब है कि महंगाई तो बढ़ रही है, लेकिन कर्मचारियों को राहत सीमित रूप में ही मिलने वाली है।
कम डीए का प्रभाव पड़ेगा कर्मचारियों की जेब पर-
कम DA हाइक का सीधा प्रभाव कर्मचारियों की जेब पर देखने को मिलेगा। जैसे किसी की बेसिक पे 50,000 रुपए है तो 58 प्रतिशत DA पर 29,000 रुपए मिल जाता है। 60 प्रतिशत डीए (DA Hike in 2026) हो जाने पर ये 30,000 रुपए तक हो जाएगा। यानी सिर्फ 1,000 रुपए की मासिक बढ़ोतरी होने वाली है।
आने वाले चार DA हाइक-जनवरी 2026, जुलाई 2026, जनवरी 2027 और जुलाई 2027 बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है। इसकी वजह यही है कि भविष्य में 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) के लागू होने पर नए बेसिक पे में शामिल कर या जाएगा। इसलिए भले ही जनवरी 2026 का DA हाइक छोटा है, हालांकि इसका असर आगे की वेतन संरचना पर बड़ा होने वाला है।
