My job alarm

Delhi वालों को बड़ी राहत, ट्रैफिक चालान के नए नियम होंगे लागू

Delhi Traffic Challan new rules : हाल ही में दिल्लीवालों के लिए राहत भरी खबर सामने आ रही है। दिल्ली में ट्रैफिक चालान को लेकर नए नियम लागू कर दिए गए है। इन नए नियमों के तहत दिल्ली सरकार की ओर से बड़ी राहत प्रदान की गई है। आइए जान लें क्या हैं ट्रैफिक चालान के ये नए नियम...
 
 | 
Delhi वालों को बड़ी राहत, ट्रैफिक चालान के नए नियम होंगे लागू

My Job alarm - Traffic Challan: यातायात के नियमों की पालना करना बेहद जरूरी है। वहीं इनकी अवेहलना करने पर ट्रैफिक पुलिस (Delhi traffic police) के द्वारा चालान काटा जाता है जिसके तहत आपको जुर्माने का भुगतान करना होता है। हाल ही में दिल्लीवालों के लिए इन्ही चालान के नियमों (challan rules in Delhi) को लेकर एक राहत भरी खबर सामने आ रही है। जानकारी के लिए बता दें कि परिवहन विभाग (transport department) ने दिल्ली सरकार को एक प्रस्ताव भेजा था।

इसमें मांग की गई कि उल्लंघन के मामलों में मौके पर चालान का भुगतान पर 50 प्रतिशत तक की छूट (discount on payment of invoice) दी जाए। इस प्रस्ताव पर दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत (Delhi Transport Minister Kailash Gehlot) ने विचार किया। अब से यातायात अपराधों को चालान राशि का मौके पर भुगतान करने पर 50 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी।


चालानों में छूट देने का फैसला- 
दिल्ली वालों के लिए खुशखबरी है कि दिल्ली में अब चालान (challan rules in delhi) आधा रहने वाला है। दिल्ली सरकार ने जनता को राहत देने के लिए चालानों में छूट देने का फैसला किया है। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत (Delhi Transport Minister Kailash Gehlot) के द्वारा ये जानकारी साझा की गई है। कैलाश गहलोत ने एक्स पर पोस्ट में लिखा कि ‘दिल्लीवासियों की सुविधा के लिए तथा यातायात जुर्माने के निपटारा करने के उद्देश्य से दिल्ली सरकार ने मोटर वाहन अधिनियम (motor vehicles act), 1988 की विशिष्ट धाराओं के तहत चालान राशि को 50% करने का फैसला लिया है।’


इसके अलावा  एक प्रस्ताव उपराज्यपाल को मंजूरी के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार चालान होने के 90 दिनों के अंदर चालान राशि के भुगतान के मामलों में भी ये आधा कर दिया जाएगा। इसी के साथ ही इस नियम की अधिसूचना (notification of new traffic challan rules) के बाद जारी किए गए चालानों के लिए 30 दिनों के अंदर भुगतान करने पर भी चालान आधा होगा। उन्होंने आगे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) को इसका श्रेय देते हुए लिखा कि ‘मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में दिल्ली सरकार दिल्लीवासियों के जीवन को आसान और आरामदायक बनाने के लिए समर्पित है।’


कब और किन पर लागू होगा ये नियम?
हाल ही में जारी एक बयान के मुताबिक, इन अपराधों में गाड़ी के मालिक द्वारा किसी भी व्यक्ति को वाहन चलाने की अनुमति देना, वैध लाइसेंस (valid license) के बिना वाहन चलाना, खतरनाक तरीके से वाहन चलाना, मानसिक या शारीरिक रूप से वाहन चलाने के लिए अयोग्य होने पर वाहन चलाना, तेज रफ्तार वाले मामले शामिल हैं। इस प्रावधान का उद्देश्य नागरिकों को अपने यातायात जुर्माने (traffic fines) को तुरंत चुकाने के लिए प्रेरित करना है।


दिल्ली में जारी इस नियम के मुताबिक यातायात अपराधों को कम करने का प्रावधान (Provision to reduce traffic crimes) यात्रियों को यातायात जुर्माना निपटाने के लिए प्रोत्साहित (Encouraged to settle traffic fines) करके सुविधा सुनिश्चित करेगा। इससे अदालतों और परिवहन विभाग (transport department) पर काम का बोझ कम होगा।


तैनात रहेंगे नए पुलिस अफसर
पहले चालान की प्रक्रिया (Invoicing process) जटिल थी लेकिन अब ऐसा नही होग। चालान की लंबी कानूनी प्रक्रिया से बचने के लिए ही ये नया नियम तय किए गए है। इसके लिए दिल्ली सरकार ने दिल्ली यातायात पुलिस और परिवहन विभाग के हेड कांस्टेबल को तैनात किया है। इसके अलावा इससे ऊपर के रैंक अधिकारियों के साथ-साथ दिल्ली परिवहन निगम (Delhi Transport Corporation) के सहायक यातायात निरीक्षकों को भी ट्रैफिक का उल्लंघन (traffic violation) के मामलो को कम करने के लिए लगाया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now