8th Pay Commission को लागू करने से पहले केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, अब कर्मचारियों की होगी बल्ले-बल्ले
7th Pay Commission: देशभर के करोड़ों कर्मचारियों के लिए राहत की खबर आई है। जहां एक ओर केंद्रीय कर्मचारी 8 वें वेतन आयोग (8th Pay Commission update) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार की ओर से एक और बड़ा ऐलान किया गया है। केंद्र सरकार के इस फैसले से कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी। आइए विस्तार से जानते हैं सरकार के इस फैसले के बारे में।

My job alarm-(7th pay commission): केंद्र सरकार की ओर से हाल ही में एक बड़ा ऐलान किया गया था, जिसके बाद कर्मचारियों के बीच कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं I सरकार ने अब 8वें वेतन आयोग को लेकर अपना फैसला सुनाया। केंद्र सरकार ने बताया कि फिलहाल 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) को लेकर किसी तरह का कोई फैसला नहीं लिया जा रहा है। सरकार के इस ऐलान की वजह से कर्मचारियों की उम्मीदों पर पानी फिर गया। वहीं दूसरी ओर सरकार ने कर्मचारियों के हित में भी एक फैसला सुनाया है। सरकार के इस फैसले से देशभर के करोड़ों कर्मचारियों को राहत मिलेगी।
महंगाई भत्ता समेत इन भत्तों में बढ़ोतरी-
फिलहाल कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग के तहत वेतन और अन्य लाभ दिये जा रहे हैं। 7वें वेतन आयोग का फायदा देश के कई कर्मचारियों एवं पेंशनधारकों को होगा। हाल ही में केंद्र सरकार ने 7वें वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ते (DA Hike) में बढ़ोतरी की थी। जिसके बाद केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाला डीए बढ़ाकर 53 प्रतिशत हो गया।
केंद्र सरकार के नियमों के मुताबिक जब महंगाई भत्ता 50 फिसदी से पार हो जाता है तो केंद्र सरकार कर्मचारियों (government employees Update) को मिलने वाले अन्य भत्तों में भी बढ़ोतरी कर देती है। जिसके मुताबिक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने पात्र कर्मचारियों के लिए ड्रेस भत्ता (dress allowance) और नर्सिंग अलाउंस (Nursing allowance) में वृद्धि का ऐलान किया है। अब इन दोनों भत्तों में 25 फिसदी की बढ़ोतरी होगी। साथ ही नए साल में फिर से DA में बढ़ोतरी की जा सकती है I
इन दोनों भत्तों में हुआ बंपर इजाफा-
हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा की गई घोषणा के मुताबिक अब केंद्र सरकार के अस्पतालों और एम्स नई दिल्ली (AIIMS Delhi), जेआईपीएमईआर (JIPMER) पांडिचेरी, पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ (PGIMER) जैसे संस्थानों में काम करने वाले कर्मचारियों के ड्रेस और नर्सिंग भत्ते में 25 प्रतिशत (Hike in Nursing allowance and dress allowance) की बढ़ोतरी कर दी गई है। सरकार के इस फैसले का उद्देश्य कर्मचारियों की महंगाई से राहत दिलाना है। वहीं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कुछ दिनों पहले ही योग्य कर्मचारियों के लिए ड्रेस भत्ते और नर्सिंग भत्ते में 25% की बढ़ोतरी ऐलान किया है।
भत्तों को तुरंत किया जाएगा लागू-
केंद्र सरकार के इस फैसले के मुताबिक सभी संस्थानों को कहा गया है कि वे नए भत्तों को तुरंत लागू करें। वहीं अगस्त 2017 में बनाए गए नियमों का पालन करें। इसके अलावा कर्मचारियों (central government employees) को समय आने पर कई अन्य भत्तों में लाभ दिलाने को लेकर भी बात की गई है। सरकार के द्वारा लिये गए इन फैसलों से कर्मचारियों और पेंशनभोगियों (salary and pention hike) को महंगाई से राहत दी जा सकती है और उनकी जीवनशैली को बेहतर बनाने की कोशिश होगी। कर्मचारियों को इससे उन्हें बड़ी राहत मिलेगी है।