Bank Working Hours : अब बैंकों में भी होगा 5डे वीक, इस दिन से लागू हो जाएगा नियम
Bank Working : कई बड़ी कंपनियों में सप्ताह में 5 दिन ही काम होता है। बैंक कर्मचारी भी इस पैटर्न की लंबे समय से मांग कर रहे हैं व इस नियम (Bank Working Hours new rules) लागू होने का इंतजार कर रहे हैं। बैंक कर्मचारियों की यह मांग जल्दी ही पूरी हो सकती है। इस पर नया अपडेट सामने आया है। आइए जानते हैं इस बारे में खबर के माध्यम से विस्तार से।
My job alarm - बैंक से जुड़े इन बदलावों को लेकर भारतीय बैंक संघ और बैंक कर्मचारी यूनियनों के बीच लगभग समझौता हो चुका है। उम्मीद है कि इस साल के अंत तक सरकार इस मांग को पूरी कर सकती है। अब सरकार की और से केवल मुहर लगने का इंतजार है। अगर सरकार की तरफ से मंजूरी मिल जाती है तो फिर बैंक सप्ताह में केवल पांच दिन खुलेंगे। आइए जानते हैं कि इस नियम (Bank Working rules) के लागू होने से किन चीजों में बदलाव आएगा। फिलहाल बैंकों में दूसरे व चौथे शनिवार की छुट्टी दी जाती है, लेकिन बैंक कर्मी हर शनिवार व रविवार के अवकाश की मांग कर रहे हैं।
इस समय से लागू हो सकते हैं ये नियम
इस फैसले को लेकर सरकार की अंतिम मंजूरी मिलते ही साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत में बैंक कर्मचारियों को हर शनिवार और रविवार की छुट्टी (5 day week rule in banks) मिलने की संभावना है। इससे कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी। अगर यह नियम लागू होता है तो भारतीय बैंक परिसंघ और बैंक कर्मचारियों की यूनियनों के बीच हुए इस समझौते के तहत सरकारी और निजी बैंकों पर ये नियम लागू होंगे। हालांकि, सरकार की प्रमीशन के साथ ही इसे लागू करने से पहले भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की अनुमति भी लेनी होगी, क्योंकि आरबीआई बैंकों (bank me 5day week ka rule kab lagu hoga) पर नजर रखता है और कामकाज के घंटों के बढ़ने या घटने की स्थिति में रिजर्व बैंक की जानकारी में यह बात होनी जरूरी है।
बदल जाएगा बैंक खुलने -बंद होने का समय
इस नियम के लागू होने से बैंक (bank leave rules) कर्मचारियों का भार थोड़ा कम हो सकता है। अगर यह नियम लागू हो जाता है तो बैंकों के कामकाज के समय में भी बदलाव किया जाएगा। फिलहाल बैंक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक काम करते हैं, लेकिन नए नियम लागू होने के पश्चात बैंक सुबह 9:45 बजे खुलेंगे और शाम 5:30 बजे बंद होंगे। देखा जाए तो बैंक कर्मचारियों को रोजाना 45 मिनट अतिरिक्त काम करना पड़ेगा, लेकिन उन्हें सप्ताह में दो दिन की छुट्टी मिलेगी। इस नियम के लागू होने से बैंकिंग सेक्टर में भी कामकाज की प्रभावशीलता बढ़ सकती है।
सरकार की मंजूरी का इंतजार
इससे पहले 2015 में हुए एग्रीमेंट के तहत आरबीआई (RBI rules for bank holidays) और सरकार ने IBA के साथ मिलकर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टी रखने की मंजूरी दी थी। उसके बाद से यूनियनों द्वारा यह भी मांग कि जा रही है कि शनिवार और रविवार दोनों को अवकाश घोषित किया जाए। अब, इस पर लगभग सहमति बन चुकी है और सरकार की अंतिम मंजूरी (bank me kitne din kaam hota hai) का इंतजार किया जा रहा है। अंतिम मंजूरी मिलते ही यह व्यवस्था लागू हो जाएगी। सरकार के इस नियम के मानते ही हर शनिवार को बैंक बंद रहेंगे। इन सब चीजों को देखते हुए कर्मचारियों द्वारा इस बात की उम्मीद जताई जा रही है कि इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत में सरकार इस पर कोई ठोस निर्णय लेगी।