My job alarm

Bank Update : अब बैंकों में 5 दिन होगा काम, 2 दिन रहेगी छुट्‌टी, जानिये कब से लागू होंगे नए नियम

Bank working days : देशभर के लाखों बैंक कर्मचारी लंबे समय से बैंकों में सप्ताह में पांच दिन कार्य (5 day working for banks) व दो दिन की छुट्‌टी की मांग करते आ रहे हैं। अब इसको लेकर बड़ा अपडेट आया है।

 | 
Bank Update : अब बैंकों में 5 दिन होगा काम, 2 दिन रहेगी छुट्‌टी, जानिये कब से लागू होंगे नए नियम

My job alarm (bank working days) :  देश में कई प्राइवेट कंपनियों में पहले से ही  यह व्यवस्था है, जहां कर्मचारी हफ्ते में सिर्फ पांच दिन काम करते हैं और उन्हें दो दिन की छुट्टी मिलती है। इसी के चलते बैंक कर्मी भी लगातार इस मांग को अपने लिए उठाए हुए हैं।  अब बैकों में भी सप्ताह में 2 दिन अवकाश की मांग पूरी होगी। जल्द ही इस नियम को लागू करते हुए इसकी घोषणा भी की जा सकती है। 


कर्मचारियों को पूरी उम्मीद है कि अब सप्ताह में उन्हें 5 दिन ही कार्य  करना पड़ेगा। सरकार की ओर से यह नियम लागू करते ही बैंकों की कार्यप्रणाली में भी परिवर्तन होगा। आइये जानते हैं बैंकों में सप्ताह में 5 दिन काम और 2 दिन की छुट्‌टी (RBI rules for bank working days ) का यह नियम कब से लागू होने जा रहा है।

 

Bank कर्मचारियों की है यह मांग


2015 में एक समझौते के तहत सरकार ने बैंकों में महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टी देने का निर्णय लिया था। इसके बाद से बैंक कर्मचारियों की यह मांग (bank employees demand) रही है कि उन्हें हर शनिवार और रविवार की छुट्टी मिले। अब इस दिशा में एक सकारात्मक कदम उठाया जा रहा है।बैंक कर्मचारी चाहते हैं कि सप्ताह में सिर्फ पांच दिन काम (bank weekly holiday update) किया जाए, ताकि उन्हें सप्ताह के दोनों दिन छुट्टी मिल सके।
 

 

फैसले पर अंतिम निर्णय लेना बाकी


अभी इस फैसले पर सरकार (govt rules for bank holidays) की मंजूरी मिलनी बाकी है। बताया जा रहा है कि इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत में बैंक कर्मचारियों को हर शनिवार और रविवार को छुट्टी मिलने की संभावना है।  
हालांकि, बैंकों में 5डे वीक यानी सप्ताह में दो दिन की छुट्टी के नियम को लागू करने से पहले भारतीय रिजर्व बैंक (reserve bank of india) की मंजूरी मिलनी जरूरी है। भारतीय बैंक परिसंघ (Indian Banks Confederation) और बैंक कर्मचारियों की यूनियनों के बीच समझौता व चर्चा तो हो चुकी पर अंतिम फैसला नहीं आया है। अभी इस बारे में फैसला लेना सरकार व आरबीआई के हाथ में।

 

फिलहाल यह है बैंकों में व्यवस्था

 

अगर आरबीआई इस निर्णय पर मुहर लगाता है तो यह कदम बैंक कर्मचारियों के लिए बहुत अहम हो सकता है, क्योंकि अभी तक हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को ही छुट्टी (RBI rules for bank holidays) मिलती है। बाकी शनिवार को बैंक खुले रहते हैं। बैंक यूनियनें 2015 से यह मांग कर रही थीं कि हर शनिवार को छुट्टी हो, और अब यह मांग पूरी होने के करीब है।
 

नए नियम लागू होने पर यह पड़ेगा असर


अगर सरकार इस प्रस्ताव को मंजूरी देती है तो बैंकों (bank news) में काम करने के समय पर भी इसका प्रभाव पड़ सकता है। साथ ही इसका असर बैंकों की कार्यप्रणाली व ग्राहकों पर भी पड़ने की संभावना है। वैसे तो अभी सर्दी के समय में बैंकों का समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक है, वहीं अगर यह मांग पूरी हो जाती है तो बैंकों (bank ka nya time) का समय सुबह 9:45 बजे से शाम 5:30 बजे तक हो जाएगा। 


इससे बैंक कर्मचारी रोजाना 45 मिनट ज्यादा काम करने के साथ-साथ हर सप्ताह दो दिन की छुट्टी (govt rules for bank working days)  का लाभ ले सकेंगे। यह बदलाव कर्मचारियों के लिए राहत का कारण बनेगा और बैंकिंग सेक्टर में कामकाजी क्षमता को भी बढ़ा सकता है। इससे कर्मचारी ज्यादा उत्साहित और ऊर्जा से भरपूर होंगे, जिससे वे बेहतर काम कर सकेंगे और ग्राहकों को बेहतर सेवा मिल पाएंगी।

 

इस दिन लागू हो सकता है नियम

बैंकों में सप्ताह में 5 दिन काम  और दो दिन अवकाश की मांग 2015 से ही चली आ रही है। उस समय सरकार, आरबीआई और IBA ने बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा भी की थी। तब फैसला लिया था कि हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक कर्मचारियों को छुट्टी देने का रया रूल स्थापित किया जाए। उसके बाद से ही बैंक यूनियनों ने हर महीने के दूसरे और चौथे  के अवकाश घोषित की मांग पर दबाव बना रखा है।
 बताया जा रहा है कि बैंक यूनियनों इस की मांग पर अब सहमति का अहसास दिखाई पड़ रहा है क्योंकि अब बस सरकार और आरबीआई (RBI decision on bank leaves) की अंतिम मंजूरी ही बाकी है। इसके बाद इस साल के अंत या अगले साल  यानी जनवरी 2025  में इस नियम  को लागू किया जा सकता है।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now