Bank Holidays : सप्ताह के बीच दो दिन बंद रहेंगे बैंक, RBI ने जारी की छुट्टी लिस्ट
RBI Bank Holiday List : आरबीआई हर महीने बैंकों की छुटि्टयों की लिस्ट जारी करता है। साल का आखिरी माह चल रहा है और न्यू ईयर 2025 करीब आ चुका है। इस समय बैंकों की छुट्टियों का सिलसिला भी शुरू होने वाला है। अगर आपका भी बैंक से जुड़ा कोई काम रहता है तो फटाफट निपटा लें, क्योंकि आरबीआई की लिस्ट के अनुसार 18 और 19 दिसंबर को बैंक बंद रहने वाले हैं। आइए जानते हैं बैंकों में इन दिनों में अवकाश रहने का कारण।
My job alarm - देशभर के सभी बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट आरबीआई (RBI) द्वारा जारी की जाती है। आरबीआई कि लिस्ट (December Bank Holiday List) के अनुसार हर महीने के दूसरे व चौथे शनिवार को तो बैंकों की छुट्टी रहती ही है और साथ ही किसी त्योहार या नेशनल हॉलिडे के अवसर पर पर भी बैंकों में अवकाश रहता है। हालांकि बैंकों की छुट्टियां राज्यों के हिसाब से अलग-अलग होती हैं। ऐसे में साल के इस आखिरी माह में आपको बैंक से जुड़ा कोई काम है तो अगले दो दिन घर से निकलने से पहले RBI द्वारा जारी की गई इस बैंक हॉलिडे (Bank Holidays List) की लिस्ट को जरूर देख लें। आइए जानते हैं छुटि्टयों की लिस्ट के बारे में।
18 दिसंबर को कहां रहेगी छुट्टी-
कल बुधवार 18 दिसंबर को मेघालय में यू सोसो थैम की पुण्यतिथि है, जिस कारण वहां बैंक (RBI bank holiday list december 2024) बंद रहेंगे। दरअसल, यू सोसो थैम मेघालय में जन्मे फेमस कवि थे। इनकी पुण्यतिथि पर मेघालय में 18 दिसंबर का पब्लिक हॉलिडे है। यहां पर बैंकों में कल ताला लटका रहेगा, किंतु मेघालय के अलावा दूसरे राज्यों में (Bank Holidays in December) बैंक खुले रहेंगे।
किस राज्य में 19 दिसंबर को रहेगा बैंक हॉलिडे
वहीं 19 दिसंबर को गोवा में सारे दफ्तर बंद रहेंगे। आरबीआई की छुटि्टयों की लिस्ट पर गौर करें तो लिस्ट के अनुसार राजधानी पणजी में बैंकों की छुट्टी रहेगी। गोवा में यह हॉलिडे लिबरेशन डे के कारण है। आपको बता दें कि गोवा, दमन और दीव लिबरेशन डे हर साल 19 दिसंबर को गोवा में मनाया जाता है। जानकारी के मुताबिक, गोवा लिबरेशन डे 1961 में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पुर्तगाली शासित गोवा को (bank holiday on 19 December) कब्जे में लेने के यादगार दिन के रूप में मनाया जाता है।
ग्राहकों के लिए वित्तीय सुविधाओं रहती है उपलब्ध
वैसे तो लोगों की वित्तीय सुविधाओं के लिए बैंक की छुट्टियों के दौरान (Bank holidays) एटीएम, इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग जैसी सर्विस ग्राहकों के लिए उपलब्ध रहती हैं। हालांकि बैंकों की ब्रांच नकद जमा या बड़े लेन-देन के लिए बंद रहती हैं। इस साल कई पब्लिक हॉलिडे देशभर में लागू हुए, जिनमें कई पब्लिक हॉलिडे भी शामिल थे।