My job alarm

2 हजार के नोट के बाद अब 200 रुपये के नोट पर RBI की पैनी नजर

Indian currency Update :भारतीय मुद्रा में कई तरह के नोट चलन में हैं। इन नोटों को लेकर आरबीआई समय-समय पर अपडेट जारी करता रहता है। हाल ही में 200 रुपये के नोटों को लेकर खास अपडेट सामने आया है। आरबीआई ने 135 करोड़ से भी ज्यादा वैल्यू के नोटों को मार्केट से वापस (RBI latest update) मंगाया है। इससे पहले RBI ने 2000 रुपये के नोटों को  चलन से बाहर किया था। इस कारण अब लोगों में 200 रुपये के नोट को लेकर कई तरह की सुगबुगाहट है। आइये जानते हैं इस बारे में विस्तार से इस खबर में कि आखिर आरबीआई ने 200 रुपये के कितने नोट वापस मंगाए हैं और क्या इसका कारण है।

 | 
2 हजार के नोट के बाद अब 200 रुपये के नोट पर RBI की पैनी नजर

My job alarm - (Indian currency) कुछ माह पहले आरबीआई ने 2000 रुपये के नोट को चलन से बाहर कर दिया था और निर्धारित तारीख तक बैंकों में जमा कराने के निर्देश भी जारी किए थे। हालांकि अभी तक ये पूरे नोट आरबीआई (RBI)के पास नहीं पहुंचे हैं, कि इसी बीच आरबीआई ने 135 करोड़ से ज्यादा की वैल्यू के 200 रुपये के नोटों (Rs 200 Currency )को भी मार्केट से वापस मंगाया है। इससे लोगों में कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। यहां पर यह भी बता दें कि यह कार्रवाई आरबीआई ने छोटे नोटों (Indian currency news) को लेकर भी की है।

 

 

RBI ने इस कारण वापस मंगाए 200 के नोट


रिजर्व बैंक ने जैसे ही 200 रुपये के अनेक नोटों को वापस मंगाया तो लोगों में इसे बंद किए जाने तक की चर्चाएं शुरू हो गई थी। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। आरबीआई (Reserve bank of india) ने 200 के उन नोटों को वापस मंगाया है जिनकी हालत गलने-सड़ने से बहुत ज्यादा खराब हो चुकी थी। यह कार्रवाई आरबीआई ने 6 माह में की है। बहुत ज्यादा खराब हो चुके नोटों को चलने से बाहर करना पड़ा।

 


पिछले साल इतने करोड़ रुपये मंगाए थे वापस

 


ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि खराब हालत के नोटों को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने मार्केट से वापस मंगाया हो। आरबीआई ने पिछले साल भी 135 करोड़ मूल्‍य के 200 रुपये के नोटों (RBI decision on 200 rupee note)को खराब होने के कारण चलन से बाहर कर दिया था। वैल्यू के हिसाब से खराब हुए नोटों में सबसे ज्यादा संख्‍या 500 रुपये के नोटों की है। बैंकिंग के ऐसे मामलों से जुड़े विशेषज्ञों के अनुसार 200 के नोटों का इस्‍तेमाल मार्केट में इसलिए भी ज्यादा बढ़ गया है क्योंकि 2000 के नोटों (rs 2000 ko lekr nya update)को चलन से बाहर किए हुए काफी दिन हो चुके हैं। इस कारण इस बार 200 रुपये के नोट ज्यादा खराब हुए और आरबीआई की ओर से इन्हें वापस मंगाया गया।

 


सबसे ज्यादा खराब हुए 500 के नोट

 


सबसे ज्‍यादा नोट खराब होने का आंकड़ा देखें तो 500 रुपये के नोट सबसे ज्यादा खराब हुए हैं। पिछले वित्‍तवर्ष की बात करें तो  500 रुपये के 630 करोड़ से भी ज्यादा वैल्यू के नोट बाजार से वापस मंगवाने पड़े थे। इस वित्‍तवर्ष की पहली छमाही में पिछले साल की अपेक्षा 500 के नोटों (500 rupee note) की संख्‍या आधी रही है। इसके अलावा अगर 200 के नोटों की संख्‍या देखें तो यह काफी बढ़ गई है, जो पिछले साल खराब हुए 200 के नोटों की तुलना में 110 प्रतिशत ज्यादा हो गई है।


5,10 और 20 के इतने नोट मार्केट से हटाए


नोटों के गलने-सड़ने के मामले में बड़े नोट ही नहीं, छोटे नोटों की संख्या भी काफी ज्यादा है। आरबीआई की रिपोर्ट में दिए गए आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि 5 रुपये के भी 3.5 करोड़ से ज्यादा की वैल्यू के नोट खराब होने के कारण मार्केट से हटाए गए हैं। इसी तरह से 10 रुपये के 230 करोड़ से ज्यादा की वैल्यू के नोट मार्केट से हटाए गए हैं। छोटे नोटों में 20 और 50 के भी ऐसे नोट शामिल हैं जो खराब (indian currrency update news) होने के कारण वापस मंगाए हैं। 

100 रुपये के इतने नोट भी मंगाए वापस


139 करोड़ की वैल्यू के 20 रुपये के नोट तथा  190 करोड़ की कीमत के 50 रुपये के नोट मार्केट से वापस मंगाए गए। सौ रुपये के नोट भी इस सूची में शामिल हैं। आरबीआई की रिपोर्ट (RBI latest report) के आंकड़ों के अनुसार 100 रुपये के 600 करोड़ की वैल्यू के नोटों को बाजार से वापस मंगाया जा चुका है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now