My job alarm

2 हजार के नोट के बाद RBI ने 500 रुपये के नोट को लेकर दिया बड़ा अपडेट

RBI - भारतीय रिजर्व बैंक ने  19 मई  2023 को 2 हजार रुपये के नोट को लेकर बड़ा फैसला लेते हुए इसे बंद कर दिया था।  इन 2000 रुपये के नोटों में से RBI को कुल 98.08 प्रतिशत नोट वापस मिले हैं। अभी भी लोगों के पास 6,839 करोड़ रुपये के मूल्य के नोट पड़े हैं। रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से अब 500 रुपये के नोटों को लेकर महत्वपूर्ण गाइडलाइन जारी की गई है। अगर आपकी जेब में भी 500 रुपये का नोट है तो आपके लिए ये जानना जरूरी है। 

 | 
RBI guidelines : 2 हजार के नोट के बाद RBI ने 500 रुपये के नोट को लेकर दिया बड़ा अपडेट

My job alarm (rbi guidelines) :  500 रुपये के नोट को लेकर सोशल मीडिया पर ऐसी खबर फैली कि रिजर्व बैंक (RBI) को भी सामने आना पड़ा। केंद्रीय बैंक ने 'स्टार' निशान (*) वाले नोट की वैधता को लेकर सोशल मीडिया पर जताई जा रही तमाम आशंकाओं को खारिज कर दिया है। 
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने स्टार वाले नोट को लेकर कहा है कि आपके पास अगर ऐसा कोई बैंक नोट आया है, जिसमें सीरीज के बीच स्टार लगा है, तो ये नोट भी किसी भी दूसरे नोट की तरह वैध है।

 

RBI ने गाइडलाइन जारी कर बताई महत्वपूर्ण बात 

 

रिजर्व बैंक (RBI) ने जारी बयान में कहा कि गलत छपाई वाले नोट की जगह जारी किए जाने वाले नोट पर अंकित संख्या वाले पैनल में स्टार निशान जोड़ा गया है। कुछ लोगों ने इस स्टार निशान को देख कर इसे दूसरे 500 रुपये के नोट से तुलना करते हुए नकली या अवैध बता दिया, जिसके बाद RBI ने संज्ञान लेते हुए जानकारी दी है।


केंद्रीय बैंक ने बताया कि सीरियल नंबर वाले नोटों की गड्डी में गलत ढंग से छपे नोट के बदले स्टार निशान वाले नोट (indian currency ) जारी किए जाते हैं। स्टार का यह निशान नोट के नंबर और उसके पहले दर्ज होने वाले अक्षरों के बीच में होता है। 

 

नोट पर स्टार निशान का क्या मतलब


RBI ने यह स्पष्ट किया कि स्टार निशान वाला बैंक नोट (bank note) किसी भी दूसरे वैध नोट की ही तरह है। उसका स्टार निशान बस यह दिखाता है कि उसे बदले गए या दोबारा प्रिंट किए गए नोट की जगह जारी किया गया है। 
बता दें कि स्टार नोट का प्रचलन नोट की प्रिंटिंग को आसान बनाने, लागत कम करने के लिए 2006 में शुरू किया गया था। इससे पहले RBI गलत प्रिंट होने वाले नोट को उसी नंबर के सही नोट से बदलता था।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now