NCR में यहां बसाया जाएगा नया शहर, 60 गांवों की जमीन का होगा अधिग्रहण, मास्टर प्लान तैयार
My job alarm - (Yamuna Expressway Industrial Development Authority) हाल ही में दिल्ली एनसीआर की ओर से एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। एनसीआर में अब एक और नया शहर बनाने के मास्टर प्लान (Master plan of building a new city) रेड्डी किया जा रहा है। अगर आप भी दिल्ली एनसीआर के रहने वाले है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये नया शहर आने वाले समय में बेहतरीन कनेक्टिविटी के चलते खूब चर्चा बटोरने वाला है। बता दें कि अब यमुना एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Yamuna Expressway Industrial Development Authority) न्यू आगरा अर्बन सेंटर विकसित करेगा।
याडा अथॉरिटी ने इसे लेकर खाका तैयार करवाने का फैसला भी किया है। इतना ही नही, इस क्रम में मास्टरप्लान तैयार करने वाली एजेंसी को नए सिरे से सर्वे कर शहर की रूपरेखा बनाने का निर्देश दिया है। इससे अब न्यू आगरा अर्बन सेंटर का क्षेत्रफल (Area of New Agra Urban Center) और गांवों की संख्या बढ़ सकती है। एजेंसी को एक माह के अंदर ड्राफ्ट मास्टरप्लान तैयार करने का समय दिया गया है।
न्यू आगरा अर्बन सेंटर का खाका तैयार
इस नए प्रोजेक्ट के बारे में आपके साथ डिटेल साझा करते हुए बता दें कि अमेरिका की कंपनी ट्रेक्टवेल स्काई ग्रुप (Tractwell Sky Group) ने इंजाइम कंपनी के साथ मिलकर पहले आगरा तहसील के एत्मादपुर के 60 गांवों को मिलाकर 10 हजार हेक्टेयर में न्यू आगरा अर्बन सेंटर का खाका तैयार (Blueprint of New Agra Urban Center ready) किया था। सर्वे के दौरान एक्सप्रेसवे के दूसरी तरफ को शामिल नहीं किया गया था।
आस-पास के गांवों को किया मास्टरप्लान में शामिल
अथॉरिटी के द्वारा एक्सप्रेसवे के दूसरी तरफ अवैध निर्माण (illegal construction in UP) की आशंका को देखते हुए यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर अरुणवीर सिंह ने एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ के गांवों को मास्टरप्लान में शामिल करने का फैसला लिया (masterpaln of new city in NCR) है।
अब यहां दूसरी तरफ ज्यादातर हाथरस जिले के गांव आ रहे हैं। फिलहाल एजेंसी को सैटेलाइट मैप के साथ मौके पर जाकर गांवों को भौतिक सत्यापन कर मास्टरप्लान का खाका तैयार करने को कहा गया है। यह शहर सांस्कृतिक धरोहर, पर्यावरण, यातायात और औद्योगिक गतिविधियों का प्रमुख केंद्र (major center of industrial activity in NCR) बनेगा। यहां पर हॉलीवुड-बॉलीवुड समेत देश दुनिया के प्रसिद्ध पार्क और स्मारकों के मिनिएचर (लघु रूप) विकसित किए जाएंगे।
कंपनी ने सर्वे के साथ ही शहर का बेस मैप तैयार
यीडा प्राधिकरण ने शहर को बसाने के लिए अमेरिका की कंपनी ट्रेक्टवेल स्काई ग्रुप ने इंजाइम कंपनी के साथ मिलकर आगरा की एत्मादपुर तहसील के 60 गांवों को शामिल कर सर्वे किया था। इस दौरान 7 हजार घरों, 11 हजार गाड़ी, ट्रक, कार, बस व 135 रियल स्टेट प्रॉपर्टी और 3000 झुग्गी-झोपड़ी के सामाजिक वातारण का अध्ययन किया गया। कंपनी ने सर्वे के साथ ही शहर का बेस मैप (base map for new city in NCR) तैयार किया गया था।
न्यू आगरा अर्बन मास्टरप्लान 2041
नए प्रोजेक्ट (new projects in NCR) के बारे में बात करें तो नए आगरा को मास्टरप्लान 2041 (New Agra Masterplan 2041) में शामिल करने के लिए इसका ड्राफ्ट बनाकर यूपी शासन को भेजा जाएगा। इसमें बताया गया है कि यह शहर खासतौर पर धरोहर, पर्यावरण, यातायात और औद्योगिक गतिविधियों का केंद्र बनेगा। इस शहर में छोटी-छोटी टाउनशिप विकसित की जाएंगी। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यहां पर हॉलीवुड, बॉलीवुड समेत देश-दुनिया के प्रसिद्ध स्मारक, म्यूजियम और पार्कों के मिनिएचर बनाए जाएंगे, जिससे शहर को हरा-भरा और आधुनिक बनाया जाएगा।