UP में बनेगा 750 किलोमीटर का नया एक्सप्रेसवे, 20 से ज्यादा जिलों की प्रोपर्टी में आएगी तगड़ी तेजी
UP Expressway: उत्तर प्रदेश में पूरे देशभर से ज्यादा एक्सप्रेसवे हैं। अब उत्तर प्रदेश में में 750 किलोमीटर लंबा एक और एक्सप्रेसवे बनने जा रहा हैं जिसके बाद अब प्रदेश 22 जिलों की प्रोपर्टी में तेजी देखने को मिलेगी।

My job alarm - (Gorakhpur-Panipat Expressway) : देश में अब काफी हद तक एक्सप्रेसवे का जाल बिछ चुका हैं। युं तो पूरे देश में हाईवे और नए एक्सप्रेसवे को लेकर तरक्की हुई हैं लेकिन यदि उत्तर प्रदेश की बात करें तो बता दें कि इस राज्य में भारत में सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे हैं। जिसके चलते यूपी के अनेकों (UP Longest Expressway) शहरों में कनेक्टिविटी हो गई हैं और इसी कारण इस राज्य में प्रॉपर्टी के रेट सबसे तेजी से उछल रहे हैं। हाल ही में मिली रिपोर्ट के मुताबिक यूपी में एक और एक्सप्रेसवे के तैयार करने की बात हो रही हैं। खास बात है कि यह उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ा और 750 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे होगा और राज्य के 22 जिलों से होकर गुजरेगा।
समय बचाएगा यह एक्सप्रेसवे
उत्तर प्रदेश में जल्दी बनने वाला नया एक्सप्रेसवे गोरखपुर जिले से शुरू किया जाएगा और हरियाणा के औघोगिक जिले (UP Longest Expressway name) पानीपत तक जाएगा। इस एक्सप्रेसवे से दोनों शहरों की दुरी कम हो जाएगी। इस एक्सप्रेसवे से दोनों शहरों के बीच ट्रैवल टाइम कम हो जाएगा। वहीं, गोरखपुर से हरिद्वार का सफर सिर्फ 8 घंटे में पूरा हो जाएगा। यह एक्सप्रेसवे नेपाल बॉर्डर पर स्थित उत्तर प्रदेश के दो प्रमुख जिलों को भी जोड़ेगा।
ये होगा रूट
युपी में बनाया जाने वाले नए एक्सप्रेसवे गोरखपुर से पानीपत एक्सप्रेसवे की लंबाई 750 किलोमीटर की होगी। यह एक्सप्रेसवे यूपी के (gorakhpur panipat expressway route) श्रावस्ती और बलरामपुर जिले निकलेगा, साथ ही राज्य के 22 जिलों के बीच कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। यह गोरखपुर से सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और शामली के रास्ते पानीपत तक जाएगा। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया पूर्वी उत्तर प्रदेश को पश्चिमी क्षेत्र से जोड़ने के लिए रूट का सर्वे भी शुरू कर चुका है।
कैसे बढ़ेंगे प्रॉपर्टी के दाम
जैसे-जैसे देश में एक्सप्रेसवे का जाल बिछता जा रहा हैं वैसे ही जमीन के रेट लगातार बढते जा रहे हैं। इसी कडी में इस एक्सप्रेसवे को उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे माना जा रहा है। इस एक्सप्रेसवे के शुरू (property prices in uttar pradesh cities) होने से पहले ही यहां पर जमीन के भाव सातवें आसमान पर पहुंच चुके हैं। सुत्रों के मुताबिक यह एक्सप्रेसवे जनवरी में प्रयागराज में शुरू होने वाले महाकुंभ से पहले शुरू होगा। इस एक्सप्रेसवे की लंबाई 550 किलोमीटर है, जबकि गोरखपुर-पानीपत एक्सप्रेसवे इससे 200 किलोमीटर ज्यादा लंबा रहेगा।
पानीपत हरियाणा का एक प्रमुख औद्योगिक शहर है इसलिए यूपी के 22 जिलों से सीधे इसकी कनेक्टिविटी से व्यापारिक (gorakhpur panipat expressway route) गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और इसका असर रियल एस्टेट सेक्टर पर देखने को मिल सकता है। ऐसे में इन जिलों में हाईवे और एक्सप्रेसवे के पास प्रॉपर्टी के दामों में तेजी देखने को मिल सकती है।