8th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों के आठवें वेतन आयोग पर आया नया अपडेट, सैलरी में होगा बंपर इजाफा
8th Pay Commission Update News : देशभर के सरकारी कर्मचारियों के लिए एक और गुड न्यूज आई है। 8वें वेतन आयोग के गठन व इसके लागू होने के इंतजार में बैठे करोड़ों कर्मचारियों को बड़ी सौगात मिल सकती है। इसे लेकर नया अपडेट सामने आया है। आप भी सरकारी कर्मचारी हैं तो यह खबर आपके बेहद काम की है। अगर सरकार 8वें वेतन आयोग का गठन करके इसकी सिफारिशें लागू करती हैं तो कर्मचारियों की सैलरी में तो मोटा इजाफा होगा ही, साथ ही उनका इकॉनोमिक स्टेटस भी ऊंचा होगा। आइये जानते हैं पूरी जानकारी इस खबर में।
My job alarm (ब्यूरो) : केंद्र सरकार जल्द ही देश के करोड़ों सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। 2016 में लागू किए गए 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission)के बाद अब 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission kab lagu hoga) की सौगात सरकार अपने कर्मचारियों को दे सकती है। इसको लेकर सुगबुगाहट व अटकलें तेज हो गई हैं। संभावनाएं ये भी जताई जा रही हैं कि सरकार जल्द ही इस बारे में घोषणा कर सकती है। जल्द ही 8वें वेतन आयोग का गठन कर अगले साल यानी वर्ष 2026 में इसे लागू किया जा सकता है। कर्मचारियों को यह उम्मीद बढ़ने के पीछे एक कारण यह भी है कि पहले हर 10 साल बाद वेतन आयोग का गठन हुआ है। ऐसे में 7वां वेतन आयोग 2016 में लागू हुआ था (7th Pay Commission) और इसे अब 10 साल होने को हैं।
इस कारण से बढ़ी कर्मचारियों को उम्मीद
8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) को लेकर केंद्रीय कर्मचारियों के बीच कई तरह की अटकलें व कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि सरकार ने इस मुद्दे पर चुप्पी साधी हुई है। दूसरी ओर केंद्रीय कर्मचारियों को उम्मीद है कि 8वां वेतन आयोग जल्द लागू होगा। 7वें वेतन आयोग को लागू हुए 10 साल होने जा रहे हैं। ऐसे में यह उम्मीद अब बढ़ गई है। इस बारे में ऑल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन (AIRF) के अधिकारियों व सदस्यों को भी उम्मीद है कि केंद्र की मोदी सरकार अगले साल यानी वर्ष 2026 के पहले महीने जनवरी में ही आठवें वेतन आयोग (8th Pay Commission ki Update news) का ऐलान कर सकती है। हालांकि इसे लेकर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
कई कर्मचारी संगठन उठा चुके हैं मांग
ऑल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन की ओर से कहा गया है कि 2026 में जनवरी माह में केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी होने की पूरी संभावना है। केंद्र सरकार (Center government) के कई विभागों के कर्मचारी 8वें वेतन आयोग के लागू होने का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि इस बारे में कई कर्मचारी संगठनों की ओर से मांग भी उठाई जा चुकी है। इससे कर्मचारियों व पेंशनर्स को लाभ मिलेगा। यहां पर बता दें कि वेतन आयोग सरकार (Modi sarkar) की ओर से नियुक्त निकाय है, जो केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन, भत्तों और लाभों की समीक्षा कर उनमें बदलाव करने की सिफारिश करता है। इस बीच कई कर्मचारी अपना डीए (DA hike) बढ़ने की उम्मीद भी कर रहे हैं। वहीं पेंशनर्स डीआर (DR) बढ़ोतरी की आस में हैं।
8वां वेतन आयोग लागू होने पर इतनी मिलेगी सैलरी
8वें वेतन आयोग (New Pay Commission) अगर लागू होता है और उसमें कर्मचारियों द्वारा उठाई गई मांगों को माना जाता है तो केंद्रीय कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी 34,560 रुपये और रिटायर्ड पर्सनंस की मिनिमम पेंशन 17,280 रुपये होने की संभावना है। यहां पर इस बात से भी अवगत हो लें कि साल 2014 में फरवरी माह में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Former PM Manmohan singh)ने 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission Update) का गठन किया था और इस आयोग ने करीब 20 माह में साल 2015 में सरकार को रिपोर्ट सौंप दी थी। इसके बाद जनवरी 2016 में 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू कर दिया गया था। अब फिर कर्मचारियों को 2026 में 8वें वेतन आयोग के लागू होने की पूरी उम्मीद है।