8th pay commission latest Update : केंद्रीय कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 18000 से बढ़ाकर होगी 34560 रुपये, 1 करोड़ कर्मचारियों को होगा फायदा
8th pay commission : हाल ही में केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। माना जा रहा है कि अब जल्द ही कर्मचारियों के वेतन में बंपर बढ़ोतरी (Salary hike) होगी। अगर सरकार कर्मचारियों की मांग को मान लेती है तो इससे कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 18 हजार रुपये से बढ़कर 34 हजार से पार जा सकती है। सरकार के इस फैसले से एक करोड़ कर्मचारियों को लाभ होगा। आइए विस्तार से जातने हैं इस बारे में।

My job alarm - (DA Hike 2025): केंद्र सरकार की ओर से हाल ही में एक अपडेट जारी किया गया है, जिसमें उन्होंने कर्मचारियों के वेतन को लेकर निर्णय लिया है। केंद्र सरकार द्वारा साल 2016 में 7वां वेतन आयोग लागू किया गया था। अब 7वें वेतन आयोग को लागू हुए जनवरी 2025 में 9 साल पूरे होने वाले हैं। ऐसे में केंद्रीय कर्मचारियों को 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission latest update) के लागू होने का इंतजार है। कर्मचारियों को 8वें वेतन आयोग के तहत काफी लाभ होगा। इससे कर्मचारियों के वेतन में भी बंपर बढ़ोतरी होगी।
जानिये कब होगा 8वें वेतन आयोग का गठन-
माना जा रहा है कि 8वें वेतन आयोग (8th pay commission update) का गठन जल्द ही किया जा सकता है। कर्मचारियों को उम्मीद है कि 8वें वेतन आयोग कि घोषणा अगले साल की शुरुआत में ही केंद्रीय बजट 2025 के अंदर कर दी जाएगी। कर्मचारी संघ के नेताओं के मुताबिक ये वेतन में वृद्धि का एक उपयुक्त समय होगा। क्योंकि सरकार को 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) को रिपोर्ट को फाइनल करने में ही 18 माह का वक्त लग गया था। जिसके बाद इसे जनवरी 2016 में लागू कर दिया गया था।
कर्मचारियों और पेंशनर्स को होगा बंपर लाभ-
8वें वेतन आयोग के तहत सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को काफी लाभ होनी की उम्मीद है। माना जा रहा है कि इससे कर्मचारियों के वेतन और पेंशन में संशोधन किया जा सकता है। वहीं 8वें वेतन आयोग (news pay commission) का फैसला महंगाई और अन्य आर्थिक परिस्थितियों को मध्यनजर रखते हुए ही लिया जाने वाला है।
वेतन में होगी बंपर बढ़ोतरी
अगर केंद्र सरकार 8वें वेतन आयोग का गठन करने की मांग को मान लेती है, तो इससे केंद्रीय कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में भी वृद्धि देखने को मिलेगी। फिलहाल कर्मचारियों की न्यूनतम वेतन 18,000 रुपये है। लेकिन आठवें वेतन आयोग के तहत बेसिक वेतन (basic salary hike update) बढ़ाकर लगभग 34,560 रुपये के करीब हो सकता है। इससे कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में लगभग 92 प्रतिशत का इजाफा होगा। न सिर्फ कर्मचारियों को बल्कि इससे पेंशनभोगियों को भी काफी राहत मिलेगी।
पेंशन में भी होगी बढ़ोतरी
8th pay commission के तहत कर्मचारियों की बेसिक पेंशन को बढ़कर 17,200 रुपये के करीब की जा सकती है। वेतन आयोग में संशोधन के बाद सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को महंगाई से भी राहत मिलेगी वहीं उनको कई अन्य लाभ हो सकते हैं।
जानिये कब लागू हुआ था 7वां वेतन आयोग
केंद्र सरकार की ओर से वेतन आयोग में हर 10 दस साल के अंदर बदलाव किया जाता है। केंद्र कर्मचारियों (central employees news) के वेतन की संरचना वेतन आयोग के हिसाब से ही की जाती है। केंद्र सरकार द्वारा 7वें वेतन आयोग (7th pay commission) को 28 फरवरी 2014 में गठित करने के बाद 2016 में लागू किया गया था। जनवरी 2025 में डीए (DA) भी बढ़ोतरी की जा सकती है।