7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते पर अपडेट, इस पे-बैंड में मिलेगा 361884 DA
My job alarm (7th Pay Commission DA Update) - हाल ही में देश के करोड़ो कर्मचारियों के लिए सरकार की ओर से एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। करोड़ों केंद्रीय कर्मचारियों को इस दिवाली और धनतेरस पर तगड़ा उपहार मिलने वाला है। इस महीने के अंत तक कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में वृद्धि के पूरे आसार जताए जा रहे है।
कहा जा रहा है कि 7वें वेतन आयोग के अंतर्गत अक्टूबर महीने के आखिरी सप्ताह में डियरनेस अलाउंस यानी महंगाई भत्ते (Dearness Allowance hike updates) में वृद्धि हो सकती है। जिससे केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees latest news) के वेतन में वृद्धि सकती है।
कर्मचारियों के एरियर का भी होगा भुगतान
ये तो आप जानते ही है कि देश के करोड़ो कर्मचारियों को बड़ी बेसब्री से अपने महंगाई भत्ते में इजाफे (Increase in dearness allowance) का इंतजार है। इससे उनकी सैलरी में बढ़ोतरी होने वाली है। ऐसे में कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है कि आने वाले कुछ दिनों में ही डियरनेस अलाउंस में 3 प्रतिशत का इजाफा हो सकता है। इस वृद्धि के बाद कर्मचारियों के वेतन (employee salaries) में अच्छी वृद्धि होगी। 3 प्रतिशत की वृद्धि के बाद कुल डीए 53 फीसदी हो जाएगा। कर्मचारियों को 3 महीने के अंदर एरियर का भुगतान (payment of arrears) कर दिया जाएगा।
कैसे होती है गणना?
अगर आप नही जानते है तो आपको बता दें कि बेसिक सैलरी (basic salary of employees) के अनुसार ही महंगाई भत्ते की गणना की जाती है। वर्तमान समय में फिलहाल अभी महंगाई भत्ता 50 फीसदी है। डीए के बढ़ने के साथ ही वेतन में भी इजाफा होते जाता है। लेकिन तीन प्रतिशत की वृद्धि होने के बाद वेतन में कितना इजाफा (how much increase in salary) होगा इसकी गणना चेक करते हैं।
जान लें 56,900 रुपये पे-बैंड पर कितना बढ़ेगा पैसा?
अगर आप भी कर्मचारी है तो केंद्रीय कर्मचारियों (central employees) को जुलाई 2024 के लिए महंगाई भत्ते में वृद्धि का काफी समय से इंतजार है। जून महीने में एआईसीपीआई इंडेक्स (aicpi index) 141.4 था। जिसमें तीन प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है। जब डीए बढ़कर 53 फीसदी हो जाएगा तब वेतन के साथ महंगाई भत्ता 30,157 रुपये का होगा। जिसकी गणना - 56,900*53/100=30,157 रुपये।
जानकारी के अनुसार सालाना आधार पर महंगाई भत्ते में वृद्धि (DA Hike news) 30,157*12= 3,61,884 रुपये होगी। महंगाई भत्ते में हर 6 महीने में बदलाव होते हैं। ये सालाना की गणना केवल अनुमानित तौर पर है।
इसस ऐलान से कितने कर्मचारियों को मिलेगा लाभ?
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस दिवाली के करीब महंगाई भत्ते (7th pay commission) में वृद्धि होने के बाद केंद्र सरकार ने 50 लाख से ज्यादा कर्मचारी और 65 लाख से ज्यादा पेंशनरों को लाभ मिलेगा। कर्मचारियों को इस वृद्धि का लाभ 1 जुलाई 2024 से दिया जाएगा। महंगाई भत्ता बढ़ने का ऐलान इसी महीने यानी अक्टूबर के अंत तक हो सकता है। कर्मचारियों को जुलाई, अगस्त, सितंबर महीने का डीए भी दिया जाएगा।
इससे पहले आखिरी बार कब बढ़ा था महंगाई भत्ता?
इसके पहले मार्च 2024 में महंगाई भत्ते में वृद्धि (dearness allowance hike) हुई थी जो कि 4 प्रतिशत थी।