7th pay commission : केंद्रीय कर्मचारियों को नए साल पर तोहफा, महंगाई भत्ते में इजाफे से इतनी बढ़ेगी सैलरी
7th pay commission : कर्मचारियों के लिए सरकार लगातार कुछ न कुछ चीजें अपडेट करती रहती है। यह सरकारी कर्मचारियों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए किए जाते हैं। अब कर्मचारियों को महंगाई भत्ते (dearness allowance) के बारे में अच्छी खबर मिलेगी। कर्मचारियों के लिए हर छह माह में बदलने वाले महंगाई भत्ते से सरकार कर्मचारियों को महंगाई से राहत दिलाती है।

My job alarm (7th Pay Commission DA Hike) : कर्मचारियों के लिए काम की खबर आ रही है। केंद्रीय कर्मचारियों (central employees) के लिए नए साल का तोहफा आ रहा है। इसमें कर्मचारियों को महंगाई (DA hike) से निजात मिलेगी। नए साल पर कर्मचारियों की गुड न्यूज से शुरूआत होगी। महंगाई भत्ते (dearness allowance) में इस बार नया जंप दिख रहा है। सूचना है कि महंगाई भत्ते में अच्छा उछाल देखने को मिलेगा।
एआईसीपीआई सूचकांक (AICPI Index) के आंकड़ों के अनुसार कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की बढ़ौतरी हो रही है। हाल के ट्रेंड इस ओर इशारा कर रहे हैं कि महंगाई भत्ता 56 प्रतिशत तक पहुंचे सकता है। कर्मचारियों को इससे महंगाई (DA hike in January 2025) से राहत मिलेगी।
जानिए कैसे हो रहा इजाफा
मौजूदा एआईसीपीआई सूचकांक (AICPI Index) के अनुसार महंगाई भत्ता इस बार बढ़कर 56 प्रतिशत तक जा सकता है। अगर महंगाई भत्ता इतना बढ़ेगा तो कर्मचारियों को सीधा लाभ मिलेगा। इका कैलकुलेशन भी ऐसा ही सामने आ रहा है। एआईसीपीआई सूचकांक के अक्टूबर तक आंकड़े आए हैं। वहीं नंवबर और दिसंबर में भी ट्रेंड यही देखने को मिल सकता है। इस हिसाब से देखें तो महंगाई भत्ते (DA) में 3 प्रतिशत का इजाफा दिखाई दे सकता है।
जानिए क्या है अब छमाही के महंगाई के आंकड़े
सरकार महंगाई भत्ता (DA Hike) बढ़ाने से पहले महंगाई का आंकलन लगाता है। इसके लिए एआईसीपीआई सूचकांक (AICPI Index) देश में महंगाई और वस्तुओं के दाम में हुए बदलाव को ट्रैक करता है। छमाही में जुलाई, अगस्त, सितंबर और अक्तूबर 2024 के आंकड़े जारी हो गए हैं। इनके अनुसार जुलाई में आंकड़ा 142.7 नंबर पर था। इसके कारण महंगाई भत्ता (DA) 53.64 प्रतिशत पर पहुंचा। वहीं अगस्त में सूचकांक 142.6 नंबर पर पहुंचा तो महंगाई भत्ता भी (DA) 53.95 प्रतिशत पर पहुंच गया। सितंबर में यह आंकड़ा 143.3 नंबर पर पहुंच गया। इसके अनुसार महंगाई भत्ते का स्कोर 54.49 फीसदी दर्ज किया गया। वहीं अक्तूबर के आंकड़ों में इंडेक्स 144.5 नंबर पर रहा। अगर ऐसा रहता है तो महंगाई भत्ता 55.05 प्रतिशत पहुंचता है। जुलाई 2024 से लागूमौजूदा महंगाई भत्ते की दर 53 फीसदी है।
कब जारी होगा नया महंगाई भत्ता
केंद्र सरकार की ओर से लगातार महंगाई का आंकलन किया जाता है। हर 6 माह में महंगाई भत्ते में (DA) संशोधन किया जाता है। बता दें कि जुलाई में महंगाई भत्ते में (DA Hike in July) जुलाई 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी। अब जनवरी 2025 (DA hike in January 2025) में भी 3 प्रतिश का इजाफा दिख रहा है। यह लागू होने से एक करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों व पेंशन धारकों को लाभ मिलेगा। केंद्रीय कर्मचारियों (central employees) के लिए नया महंगाई भत्ता जनवरी 2025 से लागू होगा। इसकी घोषणा मार्च 2025 में हो सकती है। इसके बाद एरियर के रूप में कर्मचारियों को पैसा मिल जाएगा।
तीन फीसदी इजाफा होने के पीछे ये है कारण
अक्टूबर तक एआईसीपीआई सूचकांक (AICPI Index) का नंबर 144.5 अंक पर पहुंच रहा है। इसके कारण महंगाई भत्ता (DA) 55.05 प्रतिशत हो चुका है। अगर नवंबर और दिसंबर के ट्रेंड देखें तो नवंबर में इंडेक्स 145 अंक तक हो सकता है। वहीं इसके कारण महंगाई भत्ता (DA) 55.59 पहुंचेगा। दिसंबर में एआईसीपीआई सूचकांक (AICPI Index) का नंबर 145.3 अंक रहने का अनुमान है। इसके तहत महंगाई भत्ते में अच्छा उछाल देखने को मिल सकता है। यह 56.18 प्रतिशत तक पहुंच सकता है। इस हिसाब से महंगाई भत्ता इस छहमाई में तीन प्रतिशत बढ़ सकता है।
महंगाई भत्ते के साथ जानिए कितनी बढ़ेगी सैलरी
महंगाई भत्ता (DA) कर्मचारियों को सैलरी में ही मिलता है। कर्मचारियों की बेसीक सैलरी (Salary hike) अलग होती है और टीए डीए मिलाकर ग्रोस सैलरी बनती है। सांतवे वेतन आयोग (7th pay Commission) की लागू सिफारिशों के हिसाब से पे-ग्रेड देखें तो न्यूनतम बेसिक सैलरी (Basic salary hike) वाले कर्मचारियों को सालाना 6480 रुपये ज्यादा मिल सकते हैं। अगर बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है तो महंगाई भत्ता 56% बढ़ा तो सैलरी में दस हजार रुपये तक हाइक जा सकता है।
अगर जनवरी 2025 से महंगाई भत्ता (DA Hike in 2025) लागू होता है और बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है तो 56 प्रतिशत के हिसाब से महंगाई भत्ता 10080 प्रति महिना बनेगा। वहीं पिछले महंगाई भत्ते के हिसाब से देखे तो 18000 पर 53 प्रतिशत महंगाई भत्ता 9540 रुपये महिना बनता है। इस हिसाब से अगर तीन प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ता है तो 540 प्रति महीना सैलरी (salary hike news) में इजाफा हो सकता है।