7th Pay Commission: नए साल में कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़कर होगा 57%, सैलरी में आएगा तगड़ा उछाल

My job alarm - (7th Pay Commission) केंद्र सरकार नए साल में केंद्रीय कर्मचारियों (central employees) को खास तोहफा देने की योजना बना रही है। जनवरी में महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी की संभावना है, जिसकी घोषणा 3-4 प्रतिशत तक की जा सकती है। यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2025 से लागू मानी जाएगी। हालांकि, बीते वर्षों के रिकॉर्ड को देखते हुए, सरकार आमतौर पर जनवरी में DA बढ़ाने की घोषणा मार्च में करती है।
यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि यदि सरकार कभी भी DA बढ़ाने का ऐलान करती है, तो उसे 1 जनवरी से ही प्रभावी माना जाता है। सरकार हर साल दो बार डीए में संशोधन करती है, जब एक बार 1 जनवरी और दूसरी बार 1 जुलाई को। (7th Pay Commission latest update)
अभी 53 फीसदी है महंगाई भत्ता और महंगाई राहत-
पिछले साल भी DA में बढ़ोतरी अक्टूबर के पहले सप्ताह में की गई थी। लेकिन इसे लागू 1 जुलाई से माना गया था। सरकार ने अक्टूबर में डीए में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की थी। तब डीए बढ़कर 53 फीसदी हो गया था। इससे पहले मार्च 2024 में डीए 4 फीसदी की बढ़ोतरी की थी। तब महंगाई भत्ता (kab badhega mehangai bhatta) 4 प्रतिशत बढ़ने से बेसिक पे का 50 प्रतिशत हो गया था। अब डीए बेसिक सैलरी (basic salary) का 53 फीसदी है। साथ ही पेंशनर्स के लिए महंगाई राहत (DR) भी 53 फीसदी है। DA और DR हर साल दो बार बढ़ाए जाते हैं। DA केंद्रीय कर्मचारियों को दिया जाता है, जबकि DR पेंशनर्स को दिया जाता है।
क्या 57 प्रतिशत होगा महंगाई भत्ता?
यदि सरकार डीए में चार प्रतिशत की बढ़ोत्तरी करती है, तो यह 57 प्रतिशत हो जाएगा। दूसरी ओर, यदि नए साल में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाती है, तो डीए बढ़कर 56 प्रतिशत तक पहुंच जाएगा। इस प्रकार, महंगाई भत्ते (Dearness Allowance latest Update) में बदलाव का प्रभाव स्पष्ट है।
COVID-19 के दौरान रुके हुए DA बकाए का क्या होगा?
हाल ही में संसद के मानसून सत्र में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी (Union Minister of State for Finance Pankaj Choudhary) ने स्पष्ट किया कि सरकार COVID-19 महामारी के दौरान रोके गए 18 महीने के महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) के बकाए को जारी करने की योजना नहीं बना रही है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स (central government and employees) को जनवरी 2020, जुलाई 2020 और जनवरी 2021 में मिले DA और DR की तीन किश्तें महामारी के चलते रोकी गई थीं। मंत्री ने यह भी कहा कि वर्तमान में सरकार इस बकाए को जारी करने पर विचार नहीं कर रही है। इस विषय पर उठाए गए सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने आर्थिक स्थिति का हवाला दिया, जो महामारी के कारण गंभीर प्रभावित हुई है।