7th pay commission gratuity : महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी के बाद अब केंद्रीय कर्मचारियों की ग्रेच्युटी लिमिट बढ़ाई
7th Pay Commission : केंद्र सरकार समय समय पर अपने कर्मचारियों के लिए तमात सुविधाओं में बढ़ौतरी करती रहती है। कुछ दिन पहले महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी (DA Hike) के बाद अब ग्रेच्युटी को लेकर भी बड़ा फैसला आ रहा है। कर्मचारियों के लिए ग्रेच्युटी की लिमिट (Gratuity limit) बढ़ाई जा रही है। कर्मचारियों को इससे सीधा लाभ पहुंचेगा। इसके अलावा भी कई चीजें अपग्रेड की जा रही हैं, आइए जानते हैं।

My job alarm (7th Pay Commission update) : महंगाई भत्ते में इजाफे के बाद केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक और खुशखबरी है। कर्मचारियों के लिए एक और खुशखबरी आई है। ग्रेच्युटी की लिमिट (Gratuity limit increase) में बढ़ौतरी की गई है। नियमों के मुताबिक कर्मचारियों (central employees) को काफी लाभ मिलेगा।
केंद्र में सरकारी कर्मचारियों के लिए डीए की बेसिक सैलरी 50 प्रतिशत तक पहुंचने पर सभी भत्ते 25 प्रतिशत तक संशोधित होते हैं। इसी के तहत केंद्र ने कई भत्तों में बढ़ोतरी सहित सेवानिवृत्ति ग्रेच्युटी लिमिट में भी बदलाव का एलान किया गया है।
कर्मचारियों के लिए बनाए गए पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने महंगाई भत्ते की बेसिक सैलरी का 50 प्रतिशत चले जाने के पश्चात एक अधिसूचना (Gratuity Hike Notification) 30 मई को डाली थी। इसके तहत केंद्र में सरकारी कर्मचारियों के लिए ग्रेच्युटी की लिमिट 20 लाख रुपये से बढ़ाकर 25 लाख रुपये कर दी गई है।
जानिए किसको मिलेगा लाभ
केंद्र सरकार (Central government) की ओर से संयुक्त सेवा के हिसाब से पेंशन का ऑपश्न अपनाने वाले बीएसएनएल और एमटीएनएल के कर्मचारियों के लिए अधिकतम ग्रेच्युटी लिमिट में बढ़ौतीरी की गई है। इसके तहत 20 लाख रुपये से बढ़कर ये 25 लाख रुपये हो गई है।
संचार मंत्रालय के दूरसंचार विभाग में बीएसएनएल और एमटीएनएल (BSNL MTNL) के कर्मचारियों के लिए ग्रेच्युटी की अधिकतम में लिमिट (Maximum limit of gratuity) में बढ़ौतरी हुई है। यह सीमा अब 20 लाख रुपये से 25 लाख पर पहुंच गई है। संयुक्त सेवा के लिए पेंशन का ऑपश्न अपनाने पर सीसीएस नियम 2021 के नियम 37 के अधिन यह पेंशन आती है। बता दें कि बढ़ी हुई अधिकतम ग्रेच्युटी लिमिट 1 जनवरी 2024 से प्रभावी मानी जाएगी। यह बढ़ौतरी महंगाई भत्ते में 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी की वजह से की गई है।
किया गया पत्र जारी
दूरसंचार विभाग की ओर से कहा गया है कि डेथ कम रिटायरमेंट ग्रेच्युटी (Retirement Gratuity) की भुगतान दरों को 30 मई 2024 के जारी नियमों के हिसाब से संशोधित किया है। डेथ कम रिटायरमेंट ग्रेच्युटी की अधिकतम सीमा को बढ़ाकर 25 लाख रुपये किया जाएगा। एक जनवरी 2024 से यह लागू होगा। इस बढ़ी हुई लिमिट का फायदा बीएसएनएल और एमटीएनएल के कर्मचारियों को होगा। यह लाभ उनको मिलेगा, जिनकी पेंशन सीसीएस नियम (pension ccs rules) 2021 के नियम 37 के अंडर है।
पेंशन लेने वालों पर जानिए क्या असर पड़ेगा
ग्रेच्युटी की लिमिट (Gratuity limit) बढ़ने से बीएसएनएल और एमटीएनएल के उन्हीं कर्मचारियों लाभ होगा, जिनकी पेंशन सीसीएस नियम 2021 के भाग 37 में है। वहीं पेंशन की गणना में कोई बदलाव नहीं होगा। पेंशन और परिवार की पेंशन की गणना का फॉर्मूला पुराना ही रहेगा। पेंशन लेने वालों को पेंशन पहले से स्टेब्लिश मैथड के मुताबिक ही मिलेगी। कम्युटेशन प्रावधान में बदलाव नहीं किया गया है।
इन कर्मचारियों को होगा पेंशन में लाभ
बीएसएनएल और एमटीएनएल के कर्मचारियों के लिए ये लागू किया गया है। इसमें उनको इसका लाभ मिलेगा जिन्होंने संयुक्त सेवा के तहत पेंशन (pension hike) को चुना है। इसमें इजाफे का मेन कारण महंगाई भत्ते के लेवल में बढ़ोतरी है। इससे कर्मचारियों को बढ़ती महंगाई से राहत मिलेगी।