My job alarm

7th Pay Commission : सरकारी कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, सरकार करेगी ये बड़ा ऐलान

DA Hike Update : अगर आप सरकारी कर्मचारी हैं तो आपके लिए गुड न्यूज आई है। अपनी सैलरी व डीए में बढ़ोतरी को लेकर लंबे समय से मांग कर रहे लाखों कर्मचारियों की मांग जल्द पूरी हो सकती है। सरकार कभी भी डीए में बढ़ोतरी कर सकती है। पेंशनर्स को भी डीआर (Dearness Relief) मिलने की संभावनाएं भी बढ़ गई हैं। आइये जानते हैं पूरा अपडेट इस खबर में।

 | 
7th Pay Commission : सरकारी कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, सरकार करेगी ये बड़ा ऐलान 

My Job alarm (ब्यूरो)। केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को इस त्योहारी सीजन में बड़ी सौगात दे सकती है। कभी भी सरकार महंगाई भत्ता  (Dearness Allowance) की राशि में बढ़ोतरी कर सकती है। इससे पहले जनवरी माह में डीए में बढ़ोतरी की गई थी। हर बार दीवाली के आसपास डीए की राशि बढ़ाई जाती है, इस कारण कर्मचारियों को अब डीए में बढ़ोतरी की उम्मीदें हैं।

25 सितंबर को कैबिनेट की बैठक में हो सकता है ऐलान


जानकारी के अनुसार जनवरी कर्मचारियों को जुलाई 2024 से डीए 3 प्रतिशत (DA 2024) की बढ़त के साथ मिलेगा। इसके बाद यह 53 प्रतिशत (DA Hike latest Update) जाएगा। इसको एजेंडे में शामिल कर लिया गया है। इस बारे में 25 सितंबर को होने वाली कैबिनेट मीटिंग में ऐलान किया जा सकता है। ऐसे में 50 हजार रुपये की मंथली सैलरी पाने वाले एंप्लाय की सैलरी (DA Hike) में 1500 रुपये की बढ़ोतरी होगी। 

पिछली बार बढ़ाया था 4 प्रतिशत डीए


कर्मचारियों को इस साल के शुरू में ही जनवरी माह में केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत का इजाफा किया था। जिसके बाद डीए बढ़कर 50 प्रतिशत हो गया था, जिससे सरकारी कर्मचारियों को बड़ी राहत मिली थी। बता दें कि कोई भी DA/DR बढ़ोतरी (dearness allowance) की राशि आमतौर पर 1 जनवरी और 1 जुलाई से प्रभावी होती है। इसका ऐलान अक्सर बाद में ही किया जाता है। ऐसे में कर्मचारियों व पेंशनभोगियों को अब डीए व डीआर बढाए जाने की आस है। गौरतलब है कि साल 2023 में लागू महंगाई भत्ता बढ़ोतरी का ऐलान (DA) सरकार ने 18 अक्टूबर को किया था। इस बार भी लगभग इसी समय घोषणा हो सकती है। सरकार के इस ऐलान से करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को लाभ मिलेगा।


वेतन में भी होगा इजाफा


महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के साथ कर्मचारियों के वेतन में भी इजाफा होगा। हर वर्ष सरकार के अधीन काम करने वाले कर्मियों को जुलाई से सितंबर महीने के बीच डीए बढ़ोतरी (DA Update News) का इंतजार रहता है,क्योंकि यह लाभ निचले स्तर के कर्मचारियों से लेकर उच्च पद पर बैठे अधिकारियों को भी इसका लाभ मिलता है। इस साल एक बार डीए बढ़ाया जा चुका है जो जनवरी माह में बढ़ाया गया था। बता दें कि 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत साल में दो बार कर्मचारियों का वेतन और DA बढ़ाया जाता है। अब कभी भी इसे बढ़ाकर दिया जा सकता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now