7th Pay Commission : सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 16 प्रतिशत बढ़ेगा डीए
DA Hike Latest Update -सरकारी कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, कर्मचारियों को लंबे समय से डीए के बढ़ने का इंतजार था, इसे बढ़ाकर सरकार ने एक बार फिर कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले कर दी है। कर्मचारियों को उम्मीद है कि यह जल्द ही खाते में आ जाएगा। डीए (DA) में 16 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। आइये जानते हैं इससे जुड़ा पूरा अपडेट।
My job alarm (ब्यूरो)। दीवाली से पहले ही सरकार ने कर्मचारियों के ठाठ कर दिए हैं। अब उनका डीए (DA Hike) के लिए हो रहा इंतजार खत्म हो गया है। सरकार ने इसे खातों में भेजने का ऐलान कर दिया है। इसे एक जुलाई 2024 से लागू किया जाएगा। इससे त्योहारी सीजन में कर्मचारियों की खुशी दोगुनी हो गई है। बता दें कि मार्च माह में भी सरकार ने कर्मचारियों का डीए बढ़ाकर सौगात दी थी।
राजस्थान सरकार ने लिया यह फैसला
एक ओर जहां केंद्रीय कर्मचारी अपने डीए बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ राज्य सरकारों की तरफ राज्य सरकारें अपने कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी (DA And DR Hike) करके सौगात दे रही हैं। इसी कड़ी में राजस्थान (Rajasthan Sarkar)के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma) ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों के लिए डीए बढ़ोतरी का (DA) ऐलान किया है।
पेंशनर्स के लिए भी बड़ी राहत
राजस्थान सरकार की तरफ से राज्य के कर्मचारियों का DA 16 प्रतिशत बढ़ाने का ऐलान किया गया है। इसके साथ सरकार ने पेंशनर्स के लिए भी महंगाई राहत (Dearness Relief) को बढ़ाया है। सीएम भजनलाल शर्मा ने एक्स पर पोस्ट साझा कर जानकारी दी है कि सुशासन को समर्पित प्रदेश सरकार ने पांचवें और छठे वेतनमान के तहत राज्य सरकार के कर्मचारियों व पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ते (dearness allowance) को क्रमशः 16 प्रतिशत व 9 प्रतिशत बढ़ाने का फैसला किया है।
इस नियम के लागू होने से पांचवें वेतन आयोग (5th Pay Commission) में महंगाई भत्ता 427 प्रतिशत से बढ़कर 443 प्रतिशत और छठे वेतनमान (6th Pay Commission) में 230 प्रतिशत से बढ़कर 239 प्रतिशत हो गया है। हालांकि 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई।
पहले मार्च में बढ़ाया गया था डीए
मार्च में मोदी सरकार ने कर्मचारियों का डीए (DA Hike Latest Update) 46 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया था। अब यदि इसमें फिर से 4 प्रतिशत का इजाफा किया जाता है तो यह 54 प्रतिशत हो जाएगा। कर्मचारियों को यह उम्मीद भी है कि 50 प्रतिशत के डीए को मूल वेतन में जोड़ दिया जाए। इस बारे में कर्मचारी कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
सीएम भजनलाल कर रहे राजस्थान के लिए कई प्लान
सीएम भजनलाल शर्मा राजस्थान के विकास के लिए कई प्लान कर रहे हैं। भविष्य में इन्हें इंपलीमेंट किया जा सकता है। सीएम भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद राज्य कर्मचारियों के लिए 4 प्रतिशत डीए हाइक का ऐलान किया था। उस समय सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत सैलरी पाने वाले कर्मचारियों का डीए 46 प्रतिशत से बढ़कर 50 प्रतिशत हो गया था।
इसके अलावा पेंशनर्स के लिए भी महंगाई राहत (Rajasthan Me Bdha DA) को 4 प्रतिशत बढ़ा दिया गया था। प्रदेश की जनता के लिए भी सीएम कई योजनाओं पर विचार कर रहे हैं। अब केंद्रीय कर्मचारियों के अलावा राज्य सरकार के कर्मचारियों को भी दूसरी छमाही के लिए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी होने का इंतजार है।