7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, जल्द सैलरी और DA में आएगा हाइक
7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी। दरअसल हाल ही में आए एक ताजा अपडेट के मुताबिक आपको बता दें कि जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी और महंगाई भत्ते में हाइक लगेगा... इस अपडेट से जुड़ी पूरी जानकारी जानने के लिए खबर को पूरा पढ़ लें-

My job alarm - (DA Hike) केंद्र सरकार के अधीन काम करने वाले कर्मचारी 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) के गठन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) ने 10 साल पूरे कर लिए हैं, और सामान्यतः हर दशक में नए वेतन आयोग का गठन होता है। इससे कर्मचारियों की सैलरी और महंगाई भत्ते में बदलाव होता है। केंद्रीय कर्मचारियों की उम्मीद है कि सरकार जल्द ही इस पर निर्णय लेगी। विशेषज्ञों का मानना है कि वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) इस विषय पर यूनियन बजट (Union Budget) 2025 में कोई घोषणा कर सकती है। हालांकि, अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है, जिससे कर्मचारियों में चिंता बनी हुई है।
दरअसल, सातवां वेतन आयोग 28 फरवरी, 2014 को मनमोहन सिंह की सरकार में तैयार किया गया था और इसकी अध्यक्षता जस्टिस अशोक कुमार माथुर ने की थी। 7वें वेतन आयोग का मकसद सभी केंद्रीय कर्मियों (central government employees) के वेतन की समीक्षा करना था। अब इसके गठन को 10 साल की पूरे हो चुके हैं। जिसके चलते केंद्रीय कर्मचारियों को 8वें वेतन आयोग के गठन का बेसब्री से इंतजार है।
क्या केंद्र सरकार लागू करेगी 8वां वेतन आयोग-
फरवरी 2014 में गठित सातवें वेतन आयोग को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली केंद्रीय कैबिनेट ने मंजूरी दी थी। 7वां वेतन आयोग 1 जनवरी 2016 से लागू हुआ और इसमें किए गए बदलाव 1 जुलाई 2016 से लागू किए गए। अब, इस बारे में एक छोटी सी जानकारी सामने आई है कि क्या सरकार 8वें वेतन आयोग (8th pay commissionlatest update) के क्रियान्वयन के लिए कोई समिति गठित करने पर काम कर रही है।
संसद में सरकार से पूछा गया सवाल-
फरवरी 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7वें वेतन आयोग को मंजूरी दी, जो 1 जनवरी 2016 से प्रभावी हुआ। कर्मचारियों के वेतन में बदलाव 1 जुलाई 2016 से लागू हुआ। हाल ही में, राज्यसभा में आठवें वेतन आयोग के गठन को लेकर सवाल उठाए गए। वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी (Minister of State for Finance Pankaj Choudhary) ने एक लिखित जवाब में स्पष्ट किया कि अभी 8वें वेतन आयोग के गठन पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है। यह बयान उस समय आया जब कर्मचारियों और संगठनों के बीच वेतन आयोग के गठन की मांग बढ़ रही थी, लेकिन सरकार फिलहाल इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए है।