7th Pay Commission: खुशखबरी, 3% तक बढ़ सकता है कर्मचारियों का महंगाई भत्ता, जानिए कब होगा ऐलान
7th Pay Commission: केंद्र सरकार के कर्मचारी अगले महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) संशोधन का इंतजार कर रहे हैं, जो इस महीने जारी होने वाला है। इस बीच एक ताजा अपडेट के मुताबिक आपको बता दें कि कर्मचारियों के डीए में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे जनवरी 2025 से DA/DR रेट 56% तक बढ़ सकता है... इस अपडेट से जुड़ी पूरी जानकारी जानने के लिए इस खबर को पूरा पढ़ लें-

My job alarm - (DA Hike 2025) केंद्र सरकार के कर्मचारी अगले महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) संशोधन का इंतजार कर रहे हैं, जो इस महीने जारी होने वाला है। हालांकि, आधिकारिक घोषणा मार्च के पहले सप्ताह में संभव है, क्योंकि AICPI-IW डेटा जारी करने में देरी होती है। मंत्रालय ने नवंबर 2024 के लिए AICPI डेटा जारी किया है, जो 144.5 अंकों पर स्थिर रहा। इसका अर्थ है कि डीए में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे जनवरी 2025 से DA/DR रेट 56% तक बढ़ सकता है। कर्मचारी इस बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहे हैं, जो उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार ला सकती है। आइए इसके बारे में और जानकारी प्राप्त करें।
DA में 3% तक की बढ़ोतरी-
सरकार दिसंबर तक इंडस्ट्रियल वर्कर्स के कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI-IW) के आंकड़े जारी करने का इंतजार कर रही है, ताकि महंगाई (Inflation) दर के आधार पर महंगाई भत्ते (DA Hike) में बढ़ोतरी को अंतिम रूप दिया जा सके। नवंबर 2024 में इन्फ्लेशन रेट 3.88% रहा, जबकि नवंबर 2023 में यह 4.98% था। यह आंकड़े 7वें वेतन आयोग (7th pay commission) के तहत डीए में संभावित 2% या 3% की बढ़ोतरी का संकेत देते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगर दिसंबर 2024 के इंडेक्स में 0.5 प्वॉइंट्स तक का बदलाव होता है, तो DA दर 56% होगी, लेकिन अगर इसमें 0.6 अंक या उससे अधिक की कमी होती है, तो यह 55% तक गिर सकती है। आपको बता दें कि केंद्र सरकार (Central Government) अपने कर्मचारियों के लिए DA और पेंशनभोगियों (pensioners) के लिए महंगाई राहत (DR) को साल में दो बार संशोधित करती है। जिसके तहत इसे एक बार जनवरी-जून की अवधि के लिए और दूसरी बार जुलाई-दिसंबर की अवधि के लिए संशोधित किया जाता है।
कब हुई थी पिछली DA बढ़ोतरी?
अक्टूबर 2024 में केंद्र सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए जुलाई से दिसंबर की अवधि के लिए 3% महंगाई भत्ते (DA) की बढ़ोतरी की घोषणा की, जिससे कुल DA 53% हो गया। यह वृद्धि आमतौर पर 2 महीने की देरी से लागू होती है, जिसका अर्थ है कि लाभार्थियों को मार्च या सितंबर के वेतन/पेंशन के साथ 2 महीने का बकाया मिलेगा। यह निर्णय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए वित्तीय राहत प्रदान करेगा।
अब सवाल उठता है कि DA हाइक के सैलरी में कितनी बढ़ोतरी होगी? मान लीजिए किसी की बेसिक सैलरी (Basic salary) 18000 रुपये है और जनवरी 2025 में DA 3% तक बढ़ता है तो उसकी सैलरी 540 रुपये तक बढ़ सकती है।