7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ाेतरी से सैलरी में 1500 रुपये मासिक का इजाफा
7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए गुड न्यूज आई है। जनवरी से जून 2024 के बीच आए AICPI-IW इंडेक्स के नंबर्स से तय हो गया है कि महंगाई भत्ते (dearness allowance hike) में कितनी बढ़ौतरी होगी। AICPI इंडेक्स में 1.5 अंक का उछाल देखने को मिला है। पिछले बार केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत का इजाफा किया था। जिसके बाद DA 46 प्रतिशत से बढ़कर 50 प्रतिशत हो गया था। 50 प्रतिशत महंगाई भत्ता होने के बाद कहा जा रहा था कि महंगाई भत्ता शून्य हो जाएगा और बेसिक सैलरी में जोड़ दिया जाएगा लेकिन अब साफ हो गया है कि कर्मचारियों (central employees) का महंगाई भत्ता शून्य यानि जीरो नहीं होगा। महंगाई भत्ते की कैलकुलेशन (DA calculation) चलती रहेगी।
My job alarm - 7th Pay Commission DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों को इस महीने एक बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। दरअसल, सरकार इस महीने महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में बढ़ोतरी की घोषणा करने जा रही है, जिससे कर्मचारियों को काफी राहत मिलेगी। महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के साथ ही कर्मचारियों की सैलरी में भी बढ़ोतरी होगी। ऐसे में 50 हजार रुपये मासिक वेतन पाने वाले कर्मचारी की सैलरी में 1500 रुपये का इजाफा होगा।
दरअसल, हर साल जुलाई से सितंबर के बीच केंद्र सरकार के तहत काम करने वाले कर्मचारी DA बढ़ोतरी का इंतजार करते हैं। डीए में ये बढ़ोतरी सभी कर्मचारियों की सैलरी में होती है। 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत कर्मचारियों का वेतन और महंगाई भत्ता साल में दो बार बढ़ाया जाता है।
कब होगी DA बढ़ाने की घोषणा?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जनवरी से जून 2024 तक के AICPI IW इंडेक्स के आंकड़ों के आधार पर यह तय किया गया है कि कर्मचारियों को जुलाई 2024 से तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ महंगाई भत्ता मिलेगा। जो जून AICPI इंडेक्स में 1.5 अंकों की बढ़ोतरी के बाद है। जानकारी के मुताबिक सरकार महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी कर सकती है, जिसके बाद यह 53 प्रतिशत हो जाएगा। सूत्रों की मानें तो 18 या 25 सितंबर को 3% महंगाई भत्ता बढ़ाने पर कैबिनेट मंजूरी मिल सकती है. हालांकि, अभी तक सरकार की तरफ से इसका कोई एजेंडा नहीं दिया गया है.
जनवरी में कितना बढ़ा था DA?
इससे पहले जनवरी में केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता चार प्रतिशत बढ़ाया था, जिसके बाद DA 50 प्रतिशत हो गया था और इससे सरकारी कर्मचारियों (Central Employees) को काफी राहत मिली थी। बता दें कि DA/DR में बढ़ोतरी आमतौर पर 1 जनवरी और 1 जुलाई से लागू होता है।
हालांकि, इसकी घोषणा बाद में की जाती है। ऐसे में केंद्रीय सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स (Pensioners) पिछले महीनों के एरियर के पात्र होंगे। साल 2023 में लागू होने वाली DA बढ़ोतरी की घोषणा सरकार ने 18 अक्टूबर को की थी। सरकार की इस घोषणा से करोड़ों केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को लाभ मिलेगा।