7th Pay Commission DA : 1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, महंगाई भत्ते में 9720 रुपये का इजाफा
DA Hike News : सातवें वेतन आयोग (7th pay commission) के तहत चर्चा थी कि जब कर्मचारियों को महंगाई भत्ता 50 फीसदी क्रॉस करेगा तो इसे शून्य कर दिया जाएगा। इसके बाद जुलाई 2024 से महंगाई भत्ते की कैलकुलेशन शून्य से शुरू होगी। हालांकि, इसका कोई ठोस प्रमाण नहीं है। सरकार की ओर से इस पर कोई रिएक्शन नहीं है। एक्सपर्ट्स की मानें तो कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बेसिक सैलरी में मर्ज नहीं किया जाएगा।
My job alarm (ब्यूरो) : सरकारी कर्मचारियों का काफी लंबा इंतजार अब खतम होने वाला है। सरकार की ओर से जल्द ही सरकारी कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज जारी की जाने वाली है। इस बार सरकार कर्मचारियों को दिवाली पर सौगात देने वाली है। ये सौगात है उनके डीए में वृद्धि। वैसे तो आप ये जानते ही है कि कर्मचारियों (central employees news) के डीए में सरकार हर साल दो बार बढ़ोतरी करती है।
जानकारी के अनुसार DA को जनवरी और जुलाई में इसको तय किया जाता है। जुलाई 2024 से लागू होने वाले महंगाई भत्ते (DA Hike news) का ऐलान जल्द होगा। कहा जा रहा है कि सरकारी कर्मचारियों को दीवाली से पहले ही महंगाई भत्ते (Dearness allowance) के बढ़ने का तोहफा मिल जाएगा।
क्या है 7वां वेतन आयोग?
देश में सातवें वेतन आयोग का गठन (Formation of Seventh Pay Commission) की बात करें तो ये 28 फरवरी, 2014 को किया गया था। सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) ने 19 नवंबर 2015 को अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपी थी। सरकार ने इस आयोग की सिफारिशों को साल 2016 में लागू किया था।
इस दिन होगी कैबिनेट बैठक
जानकारी के अनुसार इस भत्ते पर बढ़ोतरी को लेकर जो ऐलान किया जाना है वो 9 अक्टूबर 2024 को होने वाली कैबिनेट बैठक में होगा। सूत्रों के अनुसार केंद्र सरकार इस बार 3-4 प्रतिशत महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी (DA Hike latest Update) कर सकती है। दिवाली के त्योहार से पहले ही सरकारी कर्मचारियों को ये तोहफा मिल जाएगा। ये इस साल सरकार की ओर से कर्मचारियों को सौगात है।
इतनी होगी सैलरी में बढ़ोतरी
अगर सैलरी में बढ़ोतरी (increase in salary) को लेकर आपको कोई दुविधा है तो हम आपको यहां गणित के जरिए बता दें कि अगर हम मिनिमम सैलरी के हिसाब से देखें तो 18,000 रुपये की बेसिक सैलरी (basic salary of employees) वालों की सैलरी में 540 रुपये से लेकर 720 रुपये हर महीने का इजाफा देखा जा सकता है। 30,000 रुपये की सैलरी पाने वालों के लिए बेसिक सैलरी अगर 18 हजार रुपये है तो उनके DA में 9000 रुपये की बढ़त हो सकती है। डीए में 3 फीसदी इजाफा होता है तो इसमें 9540 रुपये की बढ़त देखी जा सकती है। वहीं अगर 4 परसेंट डीए बढ़ने से 9720 रुपये की बढ़ोतरी (DA increment) हर महीने हो जाएगी।
कब मिलेगा ये बढ़ा हुआ DA
जैसे-जैसे महंगाई में वृद्धि हो रही है उसके साथ ही सरकार भी कर्मचारियों के बारे में सोचते हुए महंगाई भत्ते में वृद्धि कर रही है। इसके लिए साल में 2 बार महंगाई भत्ते में इजाफा किया जाता है। इसमें डियरनेस रिलीफ (Dearness Relief) को पेंशनर्स के लिए बढ़ाया जाता है।
इसके लिए मौजूदा स्तर पर महंगाई भत्ता देखें तो ये एक करोड़ सेंट्रल गवर्नमेंट के एंप्लाइज को कवर करता है। अगर आप नही जानते तो आपको बता दें कि कर्मचारियों के लिए डीए में बदलाव मार्च 2024 में आखिरी बार हुआ है। सरकारी कर्मचारियों को 1 जुलाई 2024 से ये महंगाई भत्ता (2024 DA Hike Predictions) बढ़कर मिलेगा जैसा कि हर साल दूसरे डीए हाइक के बाद होता है।