7th pay commission : केंद्रीय कर्मचारियों के पेंशन के नियमों में बदलाव, DoPPW ने जारी किया नोटिफिकेशन
Rules for pension : केंद्र सरकार द्वारा समय-समय अपने कर्मचारियों के हित के लिए बदलाव किये जाते हैं। हाल ही में भी कुछ ऐसा ही हुआ है। केंद्र सरकार ने पेंशन (New family pension rules) के नियमों में बदलाव कर दिया है। बदले गए नियमों के मुताबिक अब कर्मचारी अपनी पेंशन में से बेटी का नाम नहीं हटा सकेंगे। सरकार के इस फैसले का प्रभाव करोड़ों कर्मचारियों पर पड़ेगा। आइए विस्तार से जानते हैं इस बारे में।
My job alarm - (government employees news): केंद्र सरकार द्वारा समय-समय पर अपने कर्मचारियों के हित के लिए कई बदलाव किये जाते हैं। हाल ही में सरकार ने कर्मचारियों की पेंशन (family pension rules) के नियमों में संशोधन किया है। सरकार के इस नियम के मुताबिक अब कोई भी कर्मचारी सरकारी फैमिली रिकॉर्ड में से अपनी बेटी का नाम नहीं हटा सकते हैं। सरकार के इस फैसले की वजह से कर्मचारियों को मिलने वाली पेंशन (pension rules) स्कीमों में बेटियों के महत्व का ख्याल रखा जाने वाला है। खबर में जानिये सरकार के इस फैसले के बारे में।
DoPPW द्वारा जारी किये गए हैं र्निदेश-
पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग (Department of Pension & Pensioners' Welfare) द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक इास बात को स्पष्ट किया गया है कि कोई भी कर्मचारी जमा किए गए फॉर्म 4 में से बेटी का नाम नहीं हटा सकता है। एक बार नाम दे देने के बाद, बेटी (Daughters name in family records) को भी फैमिली के ही आधिकारिक सदस्य के रूप में माना जाएगा। बता दें कि पारिवारिक पेंशन का हकदार ना होने पर भी सरकारी रिकॉर्ड में से बेटियों के नाम को नहीं हटाया जा सकता है। जारी किये निर्देश में बताया गया कि बेटियों का नाम सरकारी कर्मचारियों के द्वारा प्रस्तुत पारिवारिक विवरण में ही रहेगा।
इस बात को किया सपष्ट-
सरकार ने हाल ही में कर्मचारी के सेवानिवृत्ति होने के बाद भी पारिवारिक रिकॉर्ड में से बेटियों के नाम हटाने को लेकर अपडेट जारी किया है। सरकार (Government Pension Schemes) के इस फैसले की वजह से कर्मचारियों की सभी चिंताओं को दूर किया गया है। पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने पुष्टि करते हुए बताया है कि सरकारी रिकॉर्ड में इन नामों को शामिल करे रखना ही उचित है।
पारिवारिक पेंशन को लेकर सरकार ने किया रुख साफ-
- अगर आप पारिवारिक पेंशन (Govt Pension Rules) की पात्रता के मौजूदा नियमों के बारे में विचार कर रहे हैं तो आपको बता दें कि अगर किसी पेंशनभोगी या पारिवारिक पेंशनभोगियों की मृत्यु हो जाती हैं तो पात्रता को मृत्यु के बाद ही तय किया जाएगा।
- इसके अलावा सभी मंत्रालयों और विभागों से सरकार ने पेंशन (family pension eligibility) लाभ के लिए जिम्मेदार कर्मियों को भी इन बातों का ध्यान रखने की बात की है। इन नई आवश्यकताओं के बारे में मंत्रालय को अपने विभागों के सभी लोगों को बताना होगा। जिससे सभी बोर्ड्स में इन नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा सकेगा।
- सरकार द्वारा बनाए गए सरकारी पेंशन (pension benefits for daughters) सिस्टम के तहत पारिवारिक संरचनाओं में बेटियों की भी एक अहम भूमिका पहचनी जानी चाहिए। वहीं परिवार के सभी सदस्यों के लिए भी समावेशिता और निष्पक्षता को बढ़ावा दिये जाने की दिशा में एक प्रगतिशील कदम उठाया गया है।