My job alarm

7th Pay Commission: केंद्र सरकार का बड़ा अपडेट, जनवरी 2025 में इतना बढ़ेगा कर्मचारियों का महंगाई भत्ता

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए नए साल में अच्छी खबर आने की संभावना है, जिसमें महंगाई भत्ते (DA) में वृद्धि का संकेत है। AICPI इंडेक्स के आंकड़ों के अनुसार, महंगाई भत्ता 3 प्रतिशत बढ़ सकता है। केंद्र सरकार की ओर से आए इस अपडेट से जुड़ी पूरी जानकारी जानने के लिए इस खबर को पूरा पढ़ ले- 

 | 
7th Pay Commission: केंद्र सरकार का बड़ा अपडेट, जनवरी 2025 में इतना बढ़ेगा कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 

My job alarm - (7th Pay Commission) केंद्रीय कर्मचारियों के लिए नए साल में अच्छी खबर आने की संभावना है, जिसमें महंगाई भत्ते (DA) में वृद्धि का संकेत है। AICPI इंडेक्स के आंकड़ों के अनुसार, महंगाई भत्ता 3 प्रतिशत बढ़ सकता है। इस वृद्धि के साथ, जनवरी 2025 में यह 56 प्रतिशत तक पहुंचने की उम्मीद है। वर्तमान ट्रेंड बताते हैं कि पिछले आंकड़ों के आधार पर, November और December में भी महंगाई भत्ते में केवल 3 प्रतिशत का इजाफा हो सकता है। कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम होगा, जिससे उनकी खरीदारी क्षमता में सुधार होगा।

AICPI के आंकड़े-

AICPI इंडेक्स देश में महंगाई और वस्तुओं के दाम में बदलाव को ट्रैक करता है। जुलाई, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर 2024 के आंकड़े जारी किए गए हैं। जुलाई में इंडेक्स 142.7 अंक पर था, जिससे महंगाई भत्ता 53.64% पहुंचा। अगस्त में यह घटकर 142.6 अंक हुआ, जबकि भत्ता 53.95% था। सितंबर में इंडेक्स 143.3 अंक पर पहुंचा और भत्ता 54.49% रहा। अक्टूबर के आंकड़ों में इंडेक्स 144.5 अंक पर पहुंचा, जिससे महंगाई भत्ता 55.05% हो गया। वर्तमान भत्ते की दर 53% है, जो जुलाई 2024 से लागू है।

1 जनवरी से मिलेगा नया DA-

केंद्र सरकार (Central Government) हर 6 महीने पर DA में संशोधन करती है। जुलाई 2024 में 3% की बढ़ोतरी के बाद अब जनवरी 2025 में भी 3% का इजाफा दिख रहा है। इससे 1 करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों और पेंशनर्स (employees and pensioners) को फायदा होगा। केंद्रीय कर्मचारियों के लिए नया महंगाई भत्ता (DA Hike Update) जनवरी 2025 से लागू होगा। हालांकि, इसका ऐलान मार्च 2025 में होने की उम्मीद है। आमतौर पर सरकार मार्च में होली के आसपास इसका ऐलान करती है। 

क्या दिख रहा है नवंबर-दिसंबर का ट्रेंड?

अक्टूबर तक इंडेक्स का नंबर 144.5 अंक पर है, जिसके चलते महंगाई भत्ता 55.05 प्रतिशत हो चुका है। अगर अगले दो महीने का ट्रेंड देखें तो नवंबर में इंडेक्स 145 अंक तक पहुंच सकता है, जिसके चलते महंगाई भत्ता 55.59 प्रतिशत पहुंचेगा। वहीं, दिसंबर में इंडेक्स का नंबर 145.3 अंक रहने का अनुमान है, जिससे महंगाई भत्ते में अच्छा उछाल देखने को मिलेगा। लेकिन, ये 56.18 प्रतिशत तक पहुंचेगा। ऐसी स्थिति में 3 प्रतिशत का ही उछाल कुल महंगाई भत्ते में आने की संभावना है। 

सैलरी में कितना होगा फायदा?

7th pay Commission के पे-ग्रेड के हिसाब से देखें तो न्यूनतम बेसिक सैलरी वाले कर्मचारियों को सालाना ₹6480 ज्यादा मिलेंगे। उदाहरण के लिए बेसिक पे ₹18,000 है और महंगाई भत्ता 56% होता है, तो कैलकुलेशन ऐसे होगी:

जनवरी 2025 से DA: ₹18,000 x 56% = ₹10,080/महीना
जुलाई 2024 से DA: ₹18,000 x 53% = ₹9,540/महीना
3 फीसदी बढ़ने पर अंतर: ₹540 प्रति महीना

डिस्क्लेमर: आपको बता दें कि ऊपर दी गई सैलरी सिर्फ कैलकुलेशन अनुमान के आधार पर है। बाकी भत्ते जुड़ने और फिटमेंट फैक्टर (Fitment factor) की वजह से एक्चुअल सैलरी (actual salary) काफी अलग हो सकती है। ये सिर्फ महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) के अंतर को दिखा रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now