7th Pay Commission : महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के बाद एक और गुड न्यूज, अब केंद्रीय कर्मचारियों के इन 13 भत्तों में होगा इजाफा
7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी। दरअसल महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी (DA Hike) के बाद अब केंद्रीय कर्मचारियों के इन 13 भत्तों में भी बढ़ोतरी होगी... इस अपडेट से जुड़ी पूरी जानकारी जानने के लिए खबर के साथ अंत तक बने रहे।
My job alarm - 7th Pay Commission: हाल ही में केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) और महंगाई राहत (DR) में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। इससे पहले जब महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत पर पहुंचा तो सरकार ने कई अन्य भत्तों में बढ़ोतरी की। अब जब महंगाई भत्ता बढ़कर 53 प्रतिशत हो गया है तो क्या सरकार पहले की तरह अन्य भत्ते भी बढ़ाएगी? ऐसे में आइए नीचे खबर में जान लेते है आखिर क्या इस पर सरकार का मूड-
HRA, ग्रेच्युटी और अन्य भत्ते भी बढ़ेंगे?
सातवे वेतन आयोग (7th pay commission) ने सिफारिश की है कि महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत के पार होने पर कुछ भत्ते बढ़ाए जाने चाहिए। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organization) द्वारा 4 जुलाई 2024 को जारी एक सर्कुलर के मुताबिक व्यय विभाग या डीओपीटी (Department of Expenditure or DOPT) द्वारा अतीत में जारी किए गए निम्नलिखित आदेशों की ओर ध्यान आकर्षित किया जाता है और अनुरोध किया जाता है कि 01 जनवरी 2024 से महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी करके 50 प्रतिशत करने के परिणामस्वरूप जहां भी लागू हो निम्नलिखित भत्तों का भुगतान 01 जनवरी 2024 से मौजूदा दरों पर 25 प्रतशित की बढ़ी हुई दरों पर किया जा सकता है। ऐसे में आइए नीचे खबर में जान लेते है आखिर इसके तहत किन भत्तों में बढ़ोतरी की गई थी-
- मकान किराया भत्ता या HRA
- दिव्यांग महिलाओं के बच्चों के लिए स्पेशल भत्ता
- टच लोकेशन भत्ता
- कंवेंस भत्ता (conveyance allowance)
- शहर के भीतर यात्रा के लिए यात्रा शुल्क रिइंबर्समेंट
- बच्चों के लिए एजुकेशन भत्ता
- होटल में ठहरने का खर्च
- भोजन चार्ज रिइंबर्समेंट या दैनिक भत्ता या अपनी कार या टैक्सी, ऑटो रिक्शा से की गई यात्रा खर्च रिइंबर्समेंट।
- ट्रांसफर होने पर सड़क मार्ग से ट्रांसपोटेशन खर्च
- पोशाक भत्ता (Dress Allowance)
- विभाजित ड्यूटी भत्ता
- डिपुटेशन (ड्यूटी) भत्ता
इसके अलावा रिटायरमेंट ग्रेच्युटी और डेथ ग्रेच्युटी (Retirement Gratuity and Death Gratuity) की अधिकतम सीमा 25 प्रतिशत बढ़ाकर 20 लाख रुपये से 25 लाख रुपये कर दी गई है, जो 1 जनवरी 2024 से प्रभावी हुआ।
अब सवाल ये उठता है कि आखिर क्या इसी तरह इस बार भी DA बढ़ोतरी के बाद भत्तों में बढ़ोतरी होगी? उम्मीद है कि इसी तरह डीए बढ़ोतरी के बाद अक्टूबर से आने वाली सैलरी (salary) में पहले की तहर ही बढ़ोतरी होगी।
मूल वेतन में शामिल किया जाएगा DA?
आपको बता दें कि बढ़ा हुआ महंगाई केंद्र सरकार के कर्मचारी (Central government Employees) के मूल वेतन में शामिल नहीं किया जाएगा। यह बात व्यय विभाग (डीओई) ने 21 अक्तूबर 2024 को ऑफिस मेमोरेंडम से स्पष्ट कि डीए पारिश्रमिक (DA remuneration) का एक अलग तत्व बना रहेगा और इसे सरकारी कर्मचारियों पर लागू मौलिक नियमों (Fundamental rules applicable to government employees) के तहत परिभाषित 'वेतन' के दायरे में शामिल नहीं किया जाएगा।
भारत सरकार की आधिकारिक अधिसूचना या नीति के बिना HRA जैसे भत्तों में कोई संशोधन नहीं होगा भले ही महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) 53 प्रतिशत के निशान को छू ले।
सातवें केंद्रीय वेतन आयोग (7th pay Commission) के तहत, 50 प्रतिशत डीए सीमा पार करने पर स्वचालित रूप से अन्य भत्ते नहीं बढ़ते हैं। मौजूदा समय में इन घटकों का संशोधन सीधे DA से जुड़ा नहीं है बल्कि भारत सरकार द्वारा एक अलग निर्णय के अधीन है।