My job alarm

7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के साथ 3 महीने का एरियर

DA Hike : केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के आधार पर तय होता है। महंगाई भत्ते (dearness allowance increase) में बढ़ौतरी से केंद्रीय सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स के वेतन में वृद्धि होगी। पेंशन स्कीम में बदलाव के बाद अब केंद्रीय कर्मचारियों को एक और बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। इससे पहले कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA Hike) में बढ़ौतरी मार्च 2024 में हुई थी। इस बढ़ौतरी के बाद महंगाई भत्ता 46 प्रतिशत से बढ़कर 50 प्रतिशत हो गया।
 | 
7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के साथ 3 महीने का एरियर

My job alarm -  7th Pay Commission update : देश के कर्मचारियों को सरकार की ओर से काफी उम्मीदें है। इस बार सरकार जरूर कर्मचारिययों को खुशखबरी देने वाली है। सरकार इस महीने में बड़ा ऐलान करने वाली है। केंद्रीय कर्मचारियों (central employees) का इंतजार अब खत्म हो गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जुलाई 2024 से लागू होने वाले महंगाई भत्ता (DA Hike updates) की डेट कन्फर्म हो गई है। इतना ही नही, सितंबर महीने के आखिर में इसका ऐलान होना तय है।

 
अब AICPI इंडेक्स के जनवरी से जून 2024 के आंकड़ों से साफ हो चुका है कि महंगाई भत्ते में कितना उछाल देखने को मिलेगा। वहीं 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission latest news) के तहत सैलरी लेने वाले केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को इसका सीधा फायदा मिलेगा। जनवरी 2024 से महंगाई भत्ता (Dearness allowance hike ) 50 फीसदी मिल रहा है। जून के महीने में AICPI इंडेक्स में 1.5 अंक की बड़ी तेजी आई थी। इससे महंगाई भत्ते के स्कोर में भी उछाल आया है।


कर्मचारियों को ये बात जरूर जान लेनी चाहिए कि जनवरी से जून 2024 के बीच आए AICPI-IW इंडेक्स के नंबर्स से तय हो गया है कि जुलाई 2024 से कर्मचारियों को 3 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़कर मिलेगा। जून AICPI इंडेक्स में 1.5 अंक का उछाल देखने को मिला है। मई में ये 139.9 अंक पर था, जो अब बढ़कर 141.4 पहुंच गया है। महंगाई भत्ता का स्कोर 53.36 हो गया है। मतलब साफ है कि इस बार महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का इजाफा (3 percent increase in dearness allowance) होगा। जनवरी में इंडेक्स का नंबर 138.9 अंक पर था, जिससे महंगाई भत्ता बढ़कर 50.84 फीसदी हो गया था।


किस महीने कितना बढ़ा महंगाई भत्ता?
Month    CPI(IW)BY2001=100    DA% Monthly Increase
Jan 2024    138.9    50.84
Feb 2024    139.2    51.44
Mar 2024    138.9    51.95
Apr 2024    139.4    52.43
May 2024    139.9    52.91
Jun 2024                 141.4                   53.36

जल्द होगा महंगाई भत्ते का ऐलान
खुशखबरी ये है कि केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते का ऐलान (Announcement of dearness allowance) सितंबर 2024 के अंत में होना है। लेकिन, इसे जुलाई 2024 से ही लागू किया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीच के महीनों का भुगतान एरियर के तौर पर होगा। 7वें वेतन आयोग (7th pay commission) के तहत केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को 53 फीसदी महंगाई भत्ते (DA) का भुगतान होगा। सूत्रों से ये भी जानकारी सामने आ रही है कि इसका ऐलान 25 सितंबर को होने वाली कैबिनेट की बैठक में हो सकता है। इसे एजेंडे में शामिल कर लिया गया है। सिर्फ औपचारिक ऐलान बाकी है।


कर्मचारियों को मिलेगा 3 महीने का एरियर
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भले ही महंगाई भत्ते (dearness allowance update) का ऐलान सितंबर के आखिर तक हो जाएगा। लेकिन, अनुमान है कि इसका भुगतान अक्टूबर 2024 की सैलरी के साथ किया जा सकता है। अब खुशी की बात तो ये है कि ऐसी स्थिति में कर्मचारियों और पेंशनर्स को 3 महीने का एरियर भी मिलेगा। ये एरियर पिछले मिल रहे महंगाई भत्ते और नए महंगाई भत्ते के बीच के अंतर का होगा। कर्मचारियों को फिलहाल 50 फीसदी DA और DR मिल रहा है। अब बढ़कर 53 फीसदी होगा। ऐसे में 3 फीसदी का एरियर (arrears hike) का भुगतान होगा। इसमें जुलाई, अगस्त और सितंबर शामिल होंगे।


जीरो नहीं होगा महंगाई भत्ता 


कर्मचारियों को बता दें कि उनका महंगाई भत्ता शून्य यानि कि जीरो नहीं होगा। सरकार के दावा है कि महंगाई भत्ते की कैलकुलेशन (calculation of dearness allowance) चलती रहेगी। इसे लेकर कोई तय नियम नहीं है। इससे पहले ऐसा तब किया गया था, जब बेस ईयर में बदलाव किया गया था। अब बेस ईयर बदलने की फिलहाल कोई जरूरत भी नहीं है और ऐसी कोई सिफारिश भी नहीं है। इसलिए केंद्रीय कर्मचारियों (government employees news) के लिए आगे की कैलकुलेशन 50 फीसदी के आगे ही होगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now