Noida में यहां बनेंगे 5 नए सेक्टर, 10 गांवों की 1500 हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण
Noida - हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि नोएडा में यहां पांच नए सेक्टर बसाए जाएंगे। पांच नए सेक्टर बसाने के लिए 10 गांवों की करीब 1500 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण होगा... इस अपडेट से जुड़ी पूरी जानकारी जानने के लिए खबर को पूरा पढ़ लें।
My job alarm - Greater Noida - जेवर एयरपोर्ट के पास आवासीय, औद्योगिक एवं लॉजिस्टिक पार्क के सेक्टर विकसित करने के लिए यमुना प्राधिकरण जमीन खरीदेगा। इसके लिए यमुना प्राधिकरण ने गौतमबुद्ध नगर (Yamuna Authority Gautam Buddha Nagar) जिला प्रशासन को प्रस्ताव भेजा है। पांच सेक्टर बसाने के लिए इसमें 10 गांवों की करीब 1500 हेक्टेयर जमीन के अधिग्रहण का प्रस्ताव शामिल है। इसके साथ इस जमीन के कुल मुआवजे का 10 प्रतिशत पैसा भी भेजा जाएगा।
यहां बसेंगे नए सेक्टर-
यमुना प्राधिकरण परियोजना को धरातल पर उतारने के लिए जमीन खरीदेगा। प्राधिकरण सेक्टर-5, 6, 7, 8, 9 और सेक्टर-11 के लिए जमीन खरीदेगा। ये सेक्टर मास्टर प्लान 2041 में प्रस्तावित हैं। इसमें सेक्टर-5 आवासीय है। सेक्टर-6 औद्योगिक, सेक्टर-7 व 8 वेयर हाउसिंग एवं लाजिस्टिक (मिक्स लैंड यूज) और सेक्टर-9 एवं 11 संस्थागत श्रेणी का है। इन सेक्टर के लिए 10 गांवों की जमीन खरीदी जाएगी। जमीन खरीदने के लिए प्राधिकरण ने जिला प्रशासन को प्रस्ताव भेज दिया है। मुआवजे का 10 प्रतिशत पैसा भी भेजा जाएगा। ताकि प्रक्रिया शुरू की जा सके।
सरकार ने प्राधिकरण को 1500 करोड़ दिए-
यमुना प्राधिकरण को जमीन खरीदने में फंड की दिक्कत नहीं आएगी। आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने यमुना विकास प्राधिकरण (Yamuna Development Authority) को जमीन खरीदने के लिए 1500 करोड़ रुपए दिए थे। कुल मिलाकर योगी आदित्यनाथ का सपना है कि नोएडा एयरपोर्ट (noida airport) के नजदीक बहुमुखी विकास हो। इसके लिए वह लगातार प्रयास कर रहे हैं। यमुना प्राधिकरण को यह रकम जमीन खरीदने के लिए मिली।
इन सेक्टरों की जमीन ली जाएगी-
गांव का नाम सेक्टर जमीन (हेक्टेयर)
कानपुर 6, 7, 8 256
जौन चाना 11 18
मुढ़रह 6, 7, 8 298
म्याना 5, 11 87
कल्लूपुरा 5 220
मिलक करीमाबाद 8 13
दस्तमपुर 8 235
इस्मालनगर 6 20
नगला शाहपुर 6, 7, 8 138
बीरमपुर 9 167