My job alarm

UP में यहां बसाई जाएगी 5 नई मिनी सिटी, 39 गांवों की जमीन बेचने पर रोक, 1214 हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण

Kashi Project: युपी में बढ़ रही संभावनाओं और बसने की इच्छा को लेकर लोग इन्वेस्टमेंट करना चाह रहे हैं। इसलिए यहां जमीन की कीमतें लगातार आसमान छु रही हैं। जिसके चलते सर्किल रेट में हो रही बढ़ोतरी की वजह से इन शहरों में बसना मुश्किल हो गया हैं। जिसके बाद (investment in varanasi) अब शहर के विस्तारीकरण का बड़ा प्लान तैयार किया गया है। बता दें कि अब नए प्रोजेक्ट के चलते UP में 5 नई मिनी सिटी बसाई जाएगी आइए जानते हैं इसके बारे में पुरा अपडेट...
 | 
UP में यहां बसाई जाएगी 5 नई मिनी सिटी, 39 गांवों की जमीन बेचने पर रोक, 1214 हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण

My job alarm - (varanasi highway) सरकार द्वारा नया प्रोजेक्ट चलाया गया हैं जिसके चलते वाराणसी में 39 गांवों को मिलाकर पांच नई मिनी सिटी बसाने की कवायद को तेज कर दिया गया है। बता दें कि इस प्रोजेक्ट को शुरू करने के लिए जिला प्रशासन ने हाईवे व रिंग रोड के किनारे वाले एरिया में पांच टाउनशिप बसाने को लेकर अपने कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। इस बड़े प्लान के बाद न्यू काशी प्रोजेक्ट के तहत बनारस के पांच अलग-अलग हिस्सों में वाराणसी विकास प्राधिकरण (investment in varanasi) बड़ी टाउनशिप डेवलप करने जा रहा है। इन भूमि को लेकर अनापत्ति प्रमाणपत्र लाया जाए जिसमें आंशिक गांव भी हैं। 


भूमि पर खांका खीचा गया -
शब्द के मूल अर्थ में, खाका भूमि के एक टुकड़े के विस्तृत मानचित्र को संदर्भित करता है इसकी सभी सीमाओं और (township) प्रमुख विशेषताओं का चित्रण करता है। भूमि के इस रिकॉर्ड का उपयोग मानचित्रण के लिए किया गया है। खाका किसी जगह की भौगोलिक और जनसांख्यिकीय विशेषताओं का वर्णन करता है।


नोडल अधिकारी के तौर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन को नॉमिनेट किया गया है। केवल शर्त इतना है कि आराजी नंबर प्रस्तावित योजना के अंतर्गत न हो। कलेक्ट्रेट स्थित उप निबंधन के साथ ही (Uttar Pradesh Mini City Project) पिंडरा उप निबंधन ऑफिस के बाहर योजना के अंतर्गत आने वाले गांवों की नोटिस लगाई गई है। वाराणसी विकास प्राधिकरण के साथ ही आवास विकास परिषद संयुक्त तौर पर भूमि पर खांका खीचा है। भूमि का आकार 1214.6 हेक्टेयर है। 
 


पांच टाउनशिप के लिए बजट -
युपी में पेश किए गए इस नए बजट के अनुसार वाराणसी में इन पांच टाउनशिप के लिए 1214.6 हेक्टेयर भूमि की जरूरत पडेगी। सरकार से इस प्रोजेक्ट के लिए  17630 करोड़ रुपये की मांग भी की गई हैं। वैसे वीडीए (Sports City Project) की ओर से उन सभी प्रक्रिया पर काम किया जा रहा है रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा हैं कि बजट आने के साथ ही काम को शुरू कर दिया जाएगा। बजट की मांग- 17630 करोड़ की गई है, भूमि के लिए- 11735.67 करोड़, विकास शुल्क के तौर पर 5894.11 करोड़ और भूमि कि आवश्यकता 1214.6 हेक्टेयर है। वाराणसी विकास प्राधिकरण नई टाउनशिप बसाने में बिल्डरों की भी मदद ले रहा है।

 

इस प्रोजेक्ट में शामिल होगें ये गांव -
काशी द्वार : (पिंडरा तिराहे के पास) चकइंदर

  • जद्दूपुर, पिंडरा
  • पिंडराई, बहुतरा
  • बसनी, बेलवां
  • पुरारघुनाथपुर, कैथौली, समोगरा
  • सारनाथ के हसनपुर, पतरेवा
  • सिंहपुर, सथवां और ह्दृयपुर. 
  • वर्ल्ड सिटी बझियां, विशुनपुर.
  • देवनाथपुर, हरहुआ, इदिलपुर. 
  • मिर्जापुर, प्रतापट्टी, रामसिंहपुर.
  • सिंहापुर, वाजिदपुर.

 

वरुणा विहार एक और दो- (रिंग रोड फेज-दो के दोनों तरफ)

  • कैलहट, भगतूपुर
  • कोईराजपुर, गोसाईपुर अठगांवा
  • लोहरापुर, गोसाईपुर
  • वीरसिंहपुर, सरवनपुर
  • वाजिदपुर, सहाबुद्दीनपुर
  • रामसिंहपुर, सिंगापुर
  • देवनाथपुर, प्रताप पट्टी
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now