My job alarm

Toll Tax : वाहन चालकों के लिए खुशखबरी, अब इस स्थिति में नहीं देना होगा टोल टैक्स

Toll Tax : वाहन चालकों के लिए बड़ी खुश्खबरी। टोल प्लाजा (toll plaza) पर जाम में फंसने वाले वाहन चालकों (vehicles) के लिए बड़ी राहतभरी खबर है। दरअसल, अब यदि टोल प्लाजा पर 100 मीटर लंबी वाहनों (traffic jam) की लाइन लगती है तो चालकों से टोल टैक्स (toll plaza) नहीं वसूला जाएगा।

 | 
Toll Tax : वाहन चालकों के लिए खुशखबरी, अब इस स्थिति में नहीं देना होगा टोल टैक्स

My job alarm - NHAI Toll Tax News: वाहन चालकों के लिए अच्छी और राहत भरी खबर है. दरअसल, नियम राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के नियम के मुताबिक टोल प्लाजा (Toll Plaza) पर अगर लाइन 100 मीटर से ज्यादा लंबी है तो उन्हें टोल प्लाजा पर कर नहीं देना होगा. बता दें कि इसके लिए, टोल कलेक्शन पॉइंट्स पर भी पीली लाइनें खींची जाएंगी, टोल ठेकेदार को निर्देश दिया जाएगा कि अगर ट्रैफिक पीली लाइन से आगे जाता है तो वाहन चालकों के लिए टोल माफ कर दिया जाए.

तीन मीनट से ज्यादा का नहीं करवा सकते इंतजार-

नियम राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highways Authority of India) के नियमों के अनुरूप, जिसके तहत कोई भी टोल प्लाजा (Toll plaza) मोटर चालकों को 3 मिनट से ज्यादा इंतजार नहीं करवा सकता है. और इतंजार करने का टाइम पीरियड उक्त समय से ज्यादा हो जाता है तो वाहन चालक से टोल (Toll Tax) नहीं काटा जाएगा.

दरअसल, कुछ साल पहले एक RTI के जवाब में NHAI ने कहा था कि कुल 3 मिनट का वेटिंग टाइम (waiting time) है, जिससे ज्यादा होने पर गाड़ी को फ्री में पास करने का प्रावधान है. NHAI ने दिसंबर 2019 में अपने 500 से ज्यादा टोल प्लाजा पर पूरे भारत में इलेक्ट्रॉनिक टोल कलैक्शन कार्यक्रम शुरू किया था, जबकि बिना टैग के FASTag लेन में प्रवेश करने वाले वाहनों से टोल शुल्क दोगुना कर दिया था.

गौरतलब है कि सरकार ने फरवरी में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने सभी टोल प्लाजा पर फास्टैग अनिवार्य कर दिया था. FASTags के बिना या वैध, फंक्शनल FASTagentering के बिना वाहनों को  दोगुनी लागत के साथ दंडित किया जाएगा.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक देश के सभी टोल प्लाजा पर इलेक्ट्रानिक टोल कलेक्शन सिस्टम (ईटीसी) लगाया जा चुका है। जिसके बाद अब फास्टैग के जरिए ही ऑनलाइन टैक्स (Online tax) अदायगी हो रही है। इस बीच लगातार जाम लगने की समस्या भी सामने आ रही है। जिसको ध्यान में रखते हुए टोल प्लाजा पर नए नियम लागू करने का फैसला किया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now