My job alarm

5 लाख रुपये से भी कम में मिल रही है Maruti की ये कारें, चेक करें फीचर्स

Cheapest Cars : आज के समय में गाड़ी रखना एक स्टेटस सिंबल बन गया है। मार्केट में भी एक से एक महंगी कारें आ गई है। ऐसे में अगर कम से कम बजट में आपका कार लेने का सपना पूरा हो तो यह सोने पर सुहागा होगा। यहां हम आपको 4 ऐसी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सबसे सस्ती हैं। इन्हें आप बेहद कम कीमत में घर ला सकते हैं।

 | 
5 लाख रुपये से भी कम में मिल रही है Maruti की ये कारें, चेक करें फीचर्स 

My job alarm (ब्यूरो)। नई कार खरीदने का प्लान बना रहे लोगों के लिए राहत की खबर है। बेशक मार्केट में एक से बढ़कर एक कारें महंगे रेट में एंट्री कर गई हैं, लेकिन सस्ती कार (Low Budget car under 5 lakh) खरीदने वाले भी कम नहीं हैं। यहां आपको बजट फ्रेंडली कारों के बारे में बता  रहे हैं, जो आपको एकदम किफायती रेट में मिल जाएंगी। इन कारों की कीमत 5 लाख रुपये से भी कम (Cars Under 5 Lakhs) है। इनमें से अपनी जरूरत अनुसार कार की खरीदारी करके आप इस त्योहारी सीजन को और भी खुशनुमा बना सकते हैं। 

Maruti Suzuki की Celerio हैचबैक कार

इस छोटी हैचबैक कार को कंपनी चार वेरिएंट में बेच रही है, जिनमें LXi, VXi, ZXi और ZXi+ शामिल हैं। मारुति सुजुकी की सेलेरियो गाड़ी सबसे किफायती गाड़ियों में गिनी जाती है। इसकी शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जबकि इसके टॉप-स्पेक वेरिएंट की कीमत 7.04 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

मारुति सुजुकी की Celerio गाड़ी की खूबियां


 कलर : कैफीन ब्राउन, पर्ल मिडनाइट ब्लैक, ग्लिस्टनिंग ग्रे, सिल्की सिल्वर, स्पीडी ब्लू, सॉलिड फायर रेड और आर्कटिक व्हाइट
इंजन - 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन
पावर/टॉर्क - 67 एचपी की पावर और 89 न्यूटन मीटर टॉर्क
CNG पावर/टॉर्क - 57 एचपी पावर और 82 न्यूटन मीटर टॉर्क
गियरबॉक्स - 5 स्पीड मैनुअल / 5-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स
सेफ्टी फीचर्स - डुअल फ्रंट एयर बैग्स, हिल-होल्ड असिस्ट, ईबीडी के एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर दिया गया है।
अन्य फीचर्स - 7 इंच की टचस्क्रीन, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, कीलेस एंट्री और मैनुअल एसी।

Renault Kwid ने बनाई है खास पहचान


सस्ती कारों में मिनी एसयूवी के नाम से पहचान रखने वाली रिनॉल्ट की क्विड गाड़ी को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। हैचबैक कारों में Renault Kwid का अलग ही रुतबा है। हालांकि कि कंपनी ने इसे लंबे समय से अपडेट नहीं किया है। कंपनी इसे कुल 9 वेरिएंट में बेच रही है, जिनकी कीमत 4.70 लाख से 6.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है। 

रिनॉल्ड क्विड की खूबियां

कलर ऑप्शन - आइस कूल व्हाइट, फ़िएरी रेड, आउटबैक ब्रॉन्ज़, मूनलाइट सिल्वर और ज़ांस्कर ब्लू, ब्लैक रूफ के साथ डुअल टोन कलर ऑप्शन
इंजन - 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन
पावर/टॉर्क - 68 एचपी पावर/91 न्यूटन मीटर टॉर्क
गियरबॉक्स - 5-स्पीड मैनुअल व 5-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स
सेफ्टी फीचर्स - डुअल एयर बैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल स्टार्ट असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम.
अन्य फीचर्स - 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेन्मेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री और मैनुअल एसी।


Maruti Suzuki S-Presso की जा रही बेहद पसंद


छोटी फैमिली के लिए यह कार खूब पसंद की जा रही है। सस्ती कारों की लिस्ट में Maruti Suzuki की इस छोटी हैचबैक Maruti Suzuki S-Presso का नाम भी शामिल है। इस कार को कंपनी कुल 10 वेरिएंट में बेच रही है। इस कार की कीमत 4.26 लाख रुपये से शुरू होती है और 6.12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है।

Maruti Suzuki S-Presso की विशेषताएं


कलर ऑप्शन - सॉलिड सिज़ल ऑरेंज, सॉलिड फायर रेड, मेटैलिक ग्रेनाइट ग्रे, मेटालिक सिल्की सिल्वर, पर्ल स्टारी ब्लू, पर्ल मिडनाइट ब्लैक और सॉलिड व्हाइट।
इंजन - 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन
पावर/टॉर्क - 67 एचपी पावर/89 न्यूटन मीटर टॉर्क
CNG पावर/टॉर्क - 57 एचपी पावर/82 न्यूटन मीटर टॉर्क
गियरबॉक्स - 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स
सेफ्टी फीचर्स - डुअल फ्रंट एयर बैग्स, रियर पार्किंग सेंसर, हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), ABS के साथ EBD, रियर पार्किंग कैमरा भी इसमें दिया गया है।
अन्य फीचर्स - 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट पावर्ड विंडो, कीलेस एंट्री, स्पीकर का एक अतिरिक्त सेट।

Maruti Suzuki Alto K10


Maruti Suzuki की सबसे किफायती कारों में Maruti Suzuki Alto K10 का नाम आता है। इसे कंपनी कुल 9 वेरिएंट्स में बेच रही है। इसकी कीमत 4 लाख रुपये से भी कम पर शुरू होती है। कंपनी इस कार को 3.99 लाख रुपये से 5.96 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच बेच रही है।

Maruti Suzuki Alto K10 की विशेषताएं


कलर ऑप्शन - मेटैलिक सिज़लिंग रेड, मेटालिक सिल्की सिल्वर, मेटालिक ग्रेनाइट ग्रे, मेटालिक स्पीडी ब्लू, प्रीमियम अर्थ गोल्ड, पर्ल मिडनाइट ब्लैक और सॉलिड व्हाइट।
इंजन - 1.0-लीटर डुअलजेट, 3-सिलेंडर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन
पावर/टॉर्क - 67 एचपी पावर / 89 न्यूटन मीटर टॉर्क
CNG पावर/टॉर्क - 57 एचपी पावर / 82 न्यूटन मीटर टॉर्क
गियरबॉक्स - 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स
सेफ्टी फीचर्स - डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रिवर्सिंग कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), और रियर पार्किंग सेंसर दिया गया है।
अन्य फीचर्स - 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेन्मेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल्स और मैन्युअल रूप से एडजस्टेबल आउटसाइड रियर व्यू मिरर (ORVMs) इस कार में दिया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now