My job alarm

Kia ने लॉन्च कर दिया इस एसयूवी का धांसू वैरिएंट, जानें कीमत और फीचर्स

Kia Seltos Price - किआ कंपनी की गाड़ियों का मार्केट में अलग ही जलवा है। अपनी एक से एक धांसू गाडि़यां लॉन्च करके कंपनी ने लोगों को इन कारों का दीवाना बनाया है। किआ की एसयूवी की बात करें तो Kia Seltos X Line सबसे धाकड़ गाड़ियों में गिनी जाती है। अब इस एसयूवी का ब्लैक वैरिएंट (Kia new SUV variant launched) लॉन्च करके कंपनी ने कारों की दुनिया में तहलका मचा दिया है। आइये जानते हैं किआ के इस नए वैरिएंट की खूबियां।

 | 
Kia ने लॉन्च कर दिया इस एसयूवी का धांसू वैरिएंट, जानें कीमत और फीचर्स 

My job alarm (ब्यूरो)। आजकल भारतीय बाजार में एसयूवी कारों की डिमांड काफी बढ़ी है। देश की कई दिग्गज कंपनियां एडंवास फीचर्स से लैस एसयूवी कारें लेकर आई हैं। हाल ही में किआ कंपनी ने भी अपनी सबसे धांसू एसयूवी का ब्लैक कलर वैरिएंट (Kia Seltos X Line Black Colour Variant) नए अवतार में लॉन्च कर दिया है। फर्स्ट लुक में ही लोग इस कार के दीवाने हो रहे हैं। इस एसयूवी के नए वैरिएंट के लॉन्च होते ही दूसरी कंपनियों के पसीने छूटने लगे हैं। इस गाड़ी की खूबियां जानकर आप भी खरीदने के लिए उतावले हो जाएंगे।

किया की पॉपुलर SUV ने सबकी कर दी छुट्‌टी - 

किया इंडिया ने अपने पॉपुलर सेल्टॉस लाइनअप के एक्स-लाइन को नए ऑरोरा ब्लैक पर्ल कलर ऑप्शन में जबरदस्त फीचर्स (Kia Seltos X Line Features) के साथ लॉन्च किया है। सेल्टॉस एक्स-लाइन के नए कलर से उसका मौजूदा मैट ग्रेफाइट और भी बेहतर बन गया है। इससे अब ग्राहक अपनी गाड़ियों को और ज्यादा अच्‍छी तरह से पर्सनलाइज कर पाएंगे और परिजनों और दोस्तों के बीच ब्लैक कलर की धांसू एसयूवी का भौकाल मचा सकेंगे।

एक्सटीरियर और इंटीरियर है लाजवाब

ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में ब्लैक कलर को इतना पसंद किया जा रहा है कि उसका कोई जवाब नहीं है। इसी बात को ध्यान रखते हुए किआ इंडिया ने अपनी सबसे खास एसयूवी सेल्टॉस (SUV Seltos) के एक्स-लाइन ट्रिम को अब ब्लैक कलर में मार्केट में उतारा है। इस एसयूवी के एक्सटीरियर और इंटीरियर (Kia Seltos X Line interior) का लुक आप देखते रह जाएंगे। डिजायन (Kia Seltos X Line ka Design) के मामले में भी यह कार दूसरी गाड़ियों की लंका लगा रही है।


Kia Seltos की कीमत - 


सेल्टॉस एक्स-लाइन का ब्लैक वैरिएंट आते ही लोग इस एसयूवी को खरीदने के लिए टूट पड़े हैं। यह लोगों की पहली पसंद बनती जा रही है। ब्लैक और स्प्लेंडिड सेज ग्रीन का खास टू-टोन कॉम्बिनेशन इसके एक्सटीरियर (Kia Seltos X Line Exterior) को निखारने के साथ ही कार को लग्जरी और खूबसूरत बनाता है। सेल्टॉस एक्स लाइन ब्लैक वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 20,36,900 रुपये (Kia Seltos price) है। ऐसे में यह अधिक महंगी भी नहीं कही जा सकती।


इंटीरियर में मिलेगा यह सब


किआ सेल्टॉस एक्स-लाइन ब्लैक कलर वेरिएंट के इंटीरियर की बात करें तो इसमें स्प्लेंडिड सेज ग्रीन और ब्लैक कलर की इंटीरियर और स्प्लेंडिड सेज ग्रीन कलर के स्पीकर ग्रिल, ब्लैक कलर के इंटीरियर लैंप, ओएचसीएल, रूफ लाइनिंग सनवाईजर, असिस्ट ग्रिप और ट्रिम पिलर मिलते हैं। ग्राहक इस गाड़ी के लॉन्च होते ही इसे खरीदने के लिए टूट पड़े हैं। यह ब्लैक कलर वाला वैरिएंट (Kia Seltos X Line Black Colour Variant ka Design)लोगों को खूब भा रहा है। 


इस एसयूवी में ऑरेंज स्टिचिंग के साथ स्प्लेंडिड सेज ग्रीन कलर वालीं सीटें, डोर आर्मरेस्ट और कंसोल आर्मरेस्ट मिलते हैं। वहीं, ऑरेंज स्टिचिंग के साथ ब्लैक कलर का स्टीयरिंग व्हील, सिल्वर कलर के डोर के अंदर के हैंडल्स, और ऑरेंज कलर के टीजीएस नॉब स्टिचिंग हैं। ये सारी खूबियां किआ सेल्टॉस एक्स लाइन के नए वेरिएंट को देखने में काफी खूबसूरत बनाती है

बिक्री के मामले में लगाई ऊंची छलांग

किया की इस गाड़ी ने बिक्री के भी रिकॉर्ड भी बना डाले हैं। किया इंडिया के चीफ सेल्स ऑफिसर का कहना है कि किआ सेल्टॉस सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल (Kia Seltos ke kitne Model hn) है और  5 लाख यूनिट बेचने के लक्ष्य को पाने के काफी करीब कंपनी पहुंच चुकी है। नए जमाने के ग्राहकों को एक्स-लाइन ट्रिम (Kia Seltos ke variants) काफी पसंद आया है और ब्लैक वैरिएंट की मांग भी अब पूरी होगी। इससे कंपनी को जबरदस्त फायदा होने की उम्मीद है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now