My job alarm

Petrol Pump पर तेल डलवाते वक्त इन 5 बातों का रखें ध्यान, वरना लग जाएगा चूना

Petrol Pump - गाड़ी या बाइक में तेल भरवाते समय आपके साथ कई तरह से फ्रॉड हो सकता है. इसलिए जब आप पेट्रोल पंप पर जाएं तो सावधान रहें. दरअसल, ऐसे कई मामले हैं जिनमें पेट्रोल पंप पर ग्राहकों के साथ फ्रॉड हुआ है. कई बार जाने-अनजाने में ज्‍यादतर लोगों ने इस तरह का धोखा जरूर खाया होगा. ऐसे में आप थोड़ी सी सावधानी रखकर इस तरह के नुकसान से बच सकते हैं. 

 | 
Petrol Pump पर तेल डलवाते वक्त इन 5 बातों का रखें ध्यान, वरना लग जाएगा चूना

My job alarm -  कार या बाइक चलाने वाले लोगों को अक्सर पेट्रोल पंप जाना होता है, जहां वो अपनी जरूरत के हिसाब से तेल डलवाते हैं. लेकिन कई पेट्रोल पंप वाले इसकी आड़ में धोखाधड़ी भी करते हैं. ऐसे कई मामले हैं जिनमें पेट्रोल पंप पर ग्राहकों के साथ फ्रॉड हुआ है.

ऐसे में आज हम आपको अपनी इस खबर में कुछ ऐसे कारणों के बारे में बताते हैं, जिनके चलते कई बार आपकी जेब को चपत लग जाती है. कुछ धोखेबाज पेट्राेल पंप मालिक कई तरह से लोगों को धोखा देते हैं. कई मामलों में वे कम तेल भरते हैं, तो कभी-कभी वे तेल के ज्यादा पैसे वसूलते हैं. आप थोड़ी सी सावधानी रखकर इस तरह के नुकसान से बच सकते हैं. 

पेट्रोल पंप पर ठगी से बचने के तरीके-

यहां हम पेट्रोल पंपों पर होने वाली धोखाधड़ी के तरीके और उनसे बचने के टिप्स बता रहे हैं-

 तेल भरवाने से पहले ‘0’ चेक करें-

हो सकता है आपको बातों में लगाकर पेट्रोल पंपकर्मी जीरो तो दिखाए, लेकिन मीटर में आपके द्वारा मांगा गया पेट्रोल का मूल्य नहीं सेट करे. आजकल सभी पेट्रोल पंप पर डिजिटल मीटर होते हैं. इनमें आपकी ओर से मांगा गया पेट्रोल फीगर और मूल्य पहले ही भरा जाता है. इससे पेट्रोलपम्प कर्मी की मनमानी और चीटिंग करने की गुंजाइश बेहद कम हो जाती है. 

 तेल की रकम सेट करें-

 पेट्रोल पंप पर जब भी तेल भरवाने जाएं तो 100, 200 या 500 रुपये का पेट्रोल-डीजल भरवाने से बचना चाहिए. इस तरह के आंकड़े बेहद आम होते हैं. कई बार पेट्रोल पंप मशीन में इस तरह के अमाउंट के लिए तेल की क्वांटिटी पहले से सेट रहती है.

मान लीजिए आपने 1,000 रुपये का तेल भरवाया तो पहले से सेट क्वांटिटी में तेल आएगा. इसलिए 109, 575, 1,253 रुपये जैसी रकम के साथ तेल भरवाना चाहिए.

 तेल का टाइप चेक करें-

 पेट्रोल पंप वाले गाड़ियों में ज्यादातर हाई ऑक्टेन फ्यूल भरते हैं. यह काम आपसे बिना पूछे किया जाता है. साधारण गाड़ियों में इस तरह का तेल भरवाने का कोई मतलब नहीं है. इसलिए पेट्रोल पंप वाले से नॉर्मल यानी रेगुलर तेल ही भरवाएं क्योंकि हाई ऑक्टेन फ्यूल महंगा होता है.

 भरोसेमंद पेट्रोल पंप पर जाएं-

पेट्रोल-डीजल भरवाना तो लगातार चलता रहता है. इसलिए हमेशा ऐसे पेट्रोल पंप (Petrol Pump) से तेल भरवाएं जिसपर आपको भरोसा हो. इधर-उधर पेट्रोल पंप पर जाना ठीक नहीं है, क्योंकि दूसरे पेट्रोल पंप पर धोखाधड़ी होने का खतरा रहता है.

 क्वांटिटी चेक करें-

 अगर आपको लगता है कि तेल की क्वांटिटी में गड़बड़ी है तो आप इसे चेक कर सकते हैं. आप पेट्रोल पंप वाले से क्वांटिटी चेक करने के लिए कहें. पंप वाला एक कंटेनर में उसी अमाउंट का फ्यूल भरकर दिखाएगा, फिर आप आसानी से उसका तौल चेक कर सकते हैं.

इस तरह आप पेट्रोल पंप पर धोखाधड़ी (fraud at petrol pump) का शिकार होने से बच सकते हैं. ध्यान रहे कि पेट्रोल पंप पर फ्रॉड से बचने के लिए चौकन्ना रहना जरूरी है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now