My job alarm

Hyundai Creta EV : सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर चलेगी हुंडई की ये SUV, जानिये कब होगी लॉन्च और कितनी होगी कीमत

Hyundai Creta EV launch : बाजर में नई नई धांसू एसयूवी एंट्री ले रही है। जल्द ही एक ओर नाम इस लिस्ट में जुड़ने वाला है। जी हां, हम बात कर रहे है Hyundai Creta EV की जो कि कंपनी के द्वारा  बाजार में उतारी जाएगी। इस एसयूवी को लेकर लोगों का क्रेज साफ देखने को मिलने वाला है आइए जान लें इस नई एसयूवी की कितनी होगी कीमत और क्या कुछ मिलने वाला है खास (Hyundai Creta EV specifications) ..

 | 
Hyundai Creta EV : सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर चलेगी हुंडई की ये SUV, जानिये कब होगी लॉन्च और कितनी होगी कीमत

My job alarm -  हुंडई की क्रेटा की दीवानगी किसी से छुपी नही है। अपने हर सेगमेंट में कमाल करने वाली कंपनी जल्द ही नई एसयूवी को बाजार में लाने की तैयारी कर रही है। बता दें कि हुंडई मोटर इंडिया EV सेगमेंट में एक बड़ा धमाका करने जा रही है। हुंडई अब अपनी सबसे पॉपुलर कार क्रेटा (Hyundai Creta EV) का इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च करने जा रही है। क्रेटा हुंडई की सबसे बेस्ट सेलिंग कार भी (best selling hyundai car) है। इसकी डिमांड इसकी सप्लाई से भी बहुत आगे चलती है। वैसे लगातार इस कार के बारे में जानकारी सामने आती रहती हैं। पिछले अपडेट में इस बात की जानकारी मिली थी कि इस साल सितम्बर में क्रेटा इलेक्ट्रिक को लॉन्च (Hyundai Creta EV launch date) किया जाएगा। 


इसके इंतजार में उम्मीद लगाए लोगों को बता दें कि ये कार इतनी जल्दी दर्शन नही देने वाली है। क्योंकि फिलहाल कंपनी अपनी 6/7 सीटर Alcazar को लॉन्च करने जा रही (Hyundai alaczar launch) है। लॉन्च से पहले टेस्टिंग के दौरान कई बार क्रेटा इलेक्ट्रिक को देखा जा चुका है। आपको बता दें कि पेट्रोल/डीजल कार सेगमेंट में हुंडई की क्रेटा पहले से ही काफी पॉपुलर एसयूवी है। उम्मीद है नए EV अवतार में यह ग्राहकों को जरूर पसंद आ सकती (Hyundai Creta EV) है।


Hyundai Creta EV लॉन्च डेट
इस कार का इंतजार करने वालों को ये जानने की बड़ी बेसब्री है कि कंपनी इस कार को कब बाजार में उतारने वाली है। तो रिर्पोट से मिली जानकारी के अनुसार Hyundai Creta EV को भारत में इस साल नहीं  बल्कि अगले साल लॉन्च किया जाएगा। हालांकि अभी कंपनी ने इसकी पुष्टि नहीं की है लेकिन सोर्स के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक सबसे पहले इसे जनवरी में होने वाले Bharat Mobility में पेश किया जाएगा। यानी कि इस कार की फर्स्ट लुक आप अगले साल ही देख (Hyundai Creta EV launch) पाएंगे।


फीचर्स भी जबरदस्त
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नई हुंडई इलेक्ट्रिक क्रेटा (Creta EV) में लेवल 2 ADAS, 10.25 इंच टच स्क्रीन सिस्टम,360 डिग्री कैमरा, एपल कार प्ले एंड्रॉइड ऑटो, 8 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम,डैशकैम,  क्लीमेंट कण्ट्रोल,वायलैस चार्जिंग पैड,Type C चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स दिए हैं, वेंटिलेटेड सीट्स इलेक्ट्रोनिक पार्किंग ब्रेक्स, सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, ABS के साथ EBD समेत समेत काफी सारे फीचर्स इसमें मिलते (Hyundai Creta EV features) हैं।


टायर्स और बूट स्पेस
हाल ही में कंपनी के द्वारा जारी एक रिर्पोट के अनुसार नई क्रेटा EV की चौड़ाई 1790mm, लंबाई 4330mm, हाईट 1635mm, व्हीलबेस 2610mm और इसमें 433 का ही बूट स्पेस मिलेगा इसके अलावा इसमें 17 इंच के टायर्स भी शामिल किये जा सकते हैं। हुंडई नई क्रेटा इलेक्ट्रिक का सीधा मुकाबला Tata Curvv EV, Mahindra XUV 400, BYD Atto3 जैसी ईवी से (Hyundai Creta EV specifications) होगा।


सिगल चार्ज में देगी इतनी रेंज
इस कार की माइलेज की बात करे तो ये काफी जबरदरूत होने वाली है। इस कार में आपको दो बैटरी पैक मिलने वाले है। कंपनी अपनी नई क्रेटा इलेक्ट्रिक को बेहतरीन पावर के साथ उतारने वाली है। ये कार सिंगल चार्ज में पूरे 500 किलोमीटर तक (Hyundai Creta EV mileage) चलेगी। नई इलेक्ट्रिक क्रेटा 138hp की पावर और 255 Nm का टॉर्क देगा।

रेंज (Hyundai Creta EV range) के हिसाब से इलेक्ट्रिक क्रेटा एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है। इस कार की कीमत की अगर बात करें तो ऐसी उम्मीद है कि नया मॉडल 19 लाख रुपये की कीमत में पेश किया जा सकता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now