Tata, Hyundai सहित इन कंपनी की कारों पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, फटाफट उठा लें फायदा
Mega Discount On Cars And Heavy Vehicles : आजकल कार मार्केट में एक से बढ़कर एक लग्जरी कारें एंट्री कर गई हैं। इनकी कीमतें भी काफी ज्यादा हैं। सरकार अब नई स्कीम (New Auto Policy)लाई है, जिसके तहत बड़ी-बड़ी कार कंपनियां भी भारी डिस्काउंट दे रही हैं। इसका लाभ कार व हेवी व्हीकल खरीदने वालों को मिलेगा। इस त्योहारी सीजन में सस्ती कार खरीदकर घर ला सकते हैं।
My job alarm (ब्यूरो)। अब कार ही नहीं बल्कि हेवी व्हीकल पर भी भारी छूट मिल रही है। इसके लिए सरकार ने खास कदम उठाया है। अगर नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। नई कार खरीदने पर फिलहाल कई कंपनियां भारी डिस्काउंट (Hyundai Ki Caro par Discount) दे रही हैं।
इन वाहनों पर 20,000 तक की छूट
सरकार की स्क्रैपेज स्कीम (Scrappage Scheme) के तहत कई बड़ी वाहन निर्माता कंपनियां जैसे मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), टाटा मोटर्स, हुंडई(Hyundai), किआ(Kia), टोयोटा आदि नई कार खरीदने पर ग्राहकों को 1.5 प्रतिशत या 20,000 रुपए का डिस्काउंट ऑफर (Kia Ki Caro pr Discount) कर रही हैं। हालांकि गाड़ियों की कीमतों को देखते हुए यह राशि काफी कम है। सबसे अधिक डिस्काउंट (TATA Ki Caro par Discount) की बात करें तो लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज इंडिया (Mercedes Benz India) इस मामले में सबसे आगे है। यह कंपनी 25000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है।
कॉमर्शियल वाहनों पर मिल रही इतनी छूट
कॉमर्शियल वाहन बनाने वाली कंपनियां जैसे TATA Motors, वोल्वो आयशर कॉमर्शियल व्हीकल्स, अशोक लेलैंड, महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra), फोर्स मोटर्स, इसुजु मोटर्स और एसएमएल इसुजु 3.5 टन से ज्यादा के कॉमर्शियल कार्गो वाहनों की स्क्रैपिंग (scrapping price of vehicles) पर एक्स-शोरूम कीमतों पर 3 प्रतिशत तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। वहीं 3.5 टन से कम वजनी वाहनों पर 1.25 प्रतिशत की छूट ग्राहकों को इन कंपनियों की ओर से दी जा रही है।
जानिये क्या है सरकार की स्कीम
स्क्रैपेज स्कीम वाहनों के आधुनिकीकरण को गति देने के लिए सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है। इससे अर्थव्यवस्था को सुधारने पर भी फोकस किया जा रहा है। इस स्कीम के तहत पुराने वाहनों और अपनी चलने की सीमा पार कर चुके वाहनों का स्क्रैपेज सर्टिफिकेट (scrappage certificate) पेश करने पर नई कार खरीद पर ग्राहकों को छूट दी जा रही है। बता दें कि लंबे विचार विमर्श और चर्चा के बाद केंद्र सरकार और ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री स्क्रैपिंग सर्टिफिकेट के बदले नई कार खरीदने वाले उपभोक्ताओं को छूट (Nyi Caro Par Discount) देने पर सहमत हो गए हैं। इस फैसले से फेस्टिव सीजन (festive season) से पहले कार खरीदने वालों को (Discount on New Cars) बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ हुई बैठक
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में एक अहम बैठक में सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (Society of Indian Automobile Manufacturers) के सीईओ के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ विस्तार से बात की है। बैठक में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री हर्ष मल्होत्रा, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (Ministry of Road Transport and Highways) के सचिव अनुराग जैन भी शामिल थे।
सरकार अब यह कर रही है तैयारी
सरकार के प्रयासों के बाद भी पुराने वाहनों की स्क्रैपिंग में उम्मीद के मुताबिक तेजी नहीं आई है। इसलिए सरकार अब नई तैयारी कर रही है। इस दिशा में सरकार ने 60 पंजीकृत स्क्रैपिंग सैंटर और 75 ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन (Automated Testing Station) स्थापित करने की भी तैयारी शुरू कर दी है। बता दें कि सरकार का लक्ष्य है कि मार्च 2025 तक 90,000 सरकारी पुराने वाहनों को स्क्रैप कराया जाए। ऐसे निजी वाहनों के लिए भी सरकार नई प्लानिंग कर सकती है।