My job alarm

Family Scooter: फैमली के लिए कौन सा स्कूटर सबसे बेस्ट, खरीदने से पहले जान लें पूरी डिटेल

Best Family Scooter in India : इन दिनों लोग दोपहिया वाहनों की ओर अधिक आकर्षित हो रहे है। खासकर स्कूटर की डिमांड अब बढ़ती चली जा रही है। आज हम आपको कुछ स्कूटर के ऑप्शन्स के बारे में बताने वाले है जो कि फैमिली के लिए बेस्ट रहने वाले है। आइए चेक कर लें डिटेल...
 | 
Family Scooter: फैमली के लिए कौन सा स्कूटर सबसे बेस्ट, खरीदने से पहले जान लें पूरी डिटेल

My job alarm: Best Family Scooter :  अगर आप स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे है तो आपको ये खबर जरूर ध्यान से पढ़नी चाहिए। बाजार में इन दिनों नए नए दो पहिया वाहन एंट्री ले रहे है। कुछ कंपनियों के द्वारा इनके पुराने मॉडल्स को मोडिफाई किया जा रहा है। ऐसे में अगर आप अपनी फैमिली के लिए नया स्कूटर खरीदने का प्लान (Family Scooter) कर रहे है तो आज हम आपको 3 बढ़िया ऑप्शन्स के बारे में बताने वाले है जिनमें से टीवीएस का नया Jupiter 110 अभी हाल फिलहाल ही बाजार में उतारा गया है। नए जुपिटर के आने से अब बाजार में तगड़ा कॉम्पटीशन शुरू हो गया है। नए जुपिटर (new jupiter) का सीधा मुकाबला होंडा एक्टिवा से होगा। अगर आप फैमिली मैन हैं और एक नया एंट्री लेवल स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपको टीवीएस के नए जुपिटर समेत कुछ और भी बेस्ट ऑप्शन की जानकारी देने जा रहे हैं, जो आपके लिए सही विकल्प साबित हो सकते (Best Family Scooter ) हैं। तो देर मत करें औश्र जल्दी से चेक करें ये ऑप्शन्स...
1. Honda Activa 110
कीमत: 76,234 रुपये से शुरू
इंजन: 110cc
सबसे पहले बात करें होंडा के स्कूटर की तो भारत में होंडा एक्टिवा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है। इसकी हर महीने 2 लाख तक यूनिट्स की आसानी से बिक्री हो जाती हैं। यह स्कूटर फैमिली क्लास को टारगेट करता है। इसका सिंपल डिजाइन इसकी खूबी जरूर है लेकिन अब यह पुराना भी लगने लगा है। इस स्कूटर के इंजन (Honda Activa 110 engine) की अगर बात करें तो एक्टिवा में आपको 110cc का PGM-FI, 4 stroke इंजन मिलता है जो 5.77 KW की पावर है और 8.90Nm टॉर्क देता है। इसमें Automatic (V-Matic) गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। एक्टिवा का इंजन ही इसका सबसे बड़ा प्लस पॉइंट है जिसकी वजह से यह आज तक No.1 पर अपनी जगह बनाये हुए है। एक लीटर में यह स्कूटर 50-55 km तक की माइलेज ऑफर करता है। इस स्कूटर में 12 इंच के व्हील्स मिलते (Honda Activa 110 features) हैं। इस स्कूटर कीमत 76,234 रुपये से शुरू होती (Honda Activa 110 price)  

क्यों खरीदें-
भरोसेमंद इंजन
स्मूथ राइड
आरामदायक
क्यों ना खरीदें ?
डिजाइन अब पुराना लगने लगा

2. Hero Pleasure Plus Xtec
इंजन: 110cc
कीमत: 79,738 रुपये
इस कड़ी में अगर दूसरे ऑप्शन की बात करें तो हीरो मोटोकॉर्प का प्लेजर प्लस एक्सटेक एक अच्छा स्कूटर है। आजकल के यूथ के साथ फैमिली क्लास को यह खूब पसंद आता है। इसमें कई खास कनेक्टिविटी फीचर्स दिए (Hero Pleasure Plus Xtec features) हैं। इसकी सीट आरामदायक है साथ बैकरेस्ट की सुविधा भी आपको इसमें मिलती हैं। इंजन की अगर बात करें तो इस स्कूटर में 110cc का इंजन मिलता (Hero Pleasure Plus Xtec engine) है जो 8 bhp की पावर और 8.7Nm का टॉर्क ऑफर करता है। डेली यूज़ के लिए यह अच्छा स्कूटर है। इसके सीट के बीचे स्पेस अच्छा मिल जाता है। यह हर तरह के मौसम में बढ़िया परफॉर्म करता है। सीट बैकरेस्ट को भी बेहतर बनाया गया है, ताकि पीछे बैठने वाले को आराम मिले।

क्यों खरीदें ?
सिटी में बढ़िया पेर्फोर्मंस  
स्मूथ राइड
फीचर्स
क्यों ना खरीदें ?
डिजाइन पुराना लगने लगा
फीचर्स की कमी

3. TVS New Jupiter 110

कीमत: 76,234 रुपये से शुरू
इंजन: 110cc
सबसे खास और नया स्कूटर हाल ही में टीवीएस मोटर द्वारा लॉन्च किया गया है। पिछले दिनों ही नया जुपिटर 110 बाजार में उतारा गया है। पुराने जुपिटर की तुलना में नया मॉडल काफी एडवांस्ड और स्मार्ट होकर आया है। इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर दिया है जोकि कई फीचर्स से लैस है।  इंजन (TVS New Jupiter 110 engine) की बात करें तो नए जुपिटर में इस बार नया 113cc का सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक इंजन लगा है जो 5.9kW की पावर और 9.8 तक टॉर्क जनरेट करता है। इसकी टॉप स्पीड 82 kmph है। इसमें स्पेस भी आपको काफी अच्छा मिल जाएगा। यह अपने सेगमेंट का पहला स्कूटर है जिसमें 33 लीटर अंडर सीट स्टोरेज मिलेगा। इतना ही नहीं इसकी सीट की सबसे लंबी (TVS New Jupiter 110 features) है। इंजन स्मूथ है और यह रोड पर जमकर चलता है। नए जुपिटर की एक्स-शोरूम कीमत 73,700 रुपये से शुरू होती (TVS New Jupiter 110 price) है। डिजाइन से लेकर फीचर्स और स्पेस के मामले में नया जुपिटर आपको पसंद आ सकता है।

क्यों खरीदें ?
एडवांस्ड इंजन
स्मूथ राइड
आरामदायक सीट
फीचर्स
क्यों ना खरीदें ?
अभी तक कोई शिकायत नहीं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now