My job alarm

Festive Season सेल के चक्कर में कहीं लग न जाए भारी चपत, जरूर करें ये 4 काम, ठगी से होगा बचाव

Festive Season Sale 2024 : हर साल त्योहारी सीजन में कई ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म के द्वारा सेल का आयोजन किया जाता है जिसमें कि लोग धड़ाधड़ खरीदारी करते है। लेकिन कई बार ऐसी-ऐसी शॉपिंग साइट्स में फंस जाते है जहां फ्रॉड का शिकार तक हो जाते हैं। अब भी जल्द ही ऑनलाइन सीजन सेल शुरू होने जा रही है, इस दौरान अगर आप भी  कुछ खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको सबसे पहले इन 4 बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। आइए जान लें क्या है ये 4 बातें...
 
 | 
Festive Season सेल के चक्कर में कहीं लग न जाए भारी चपत, जरूर करें ये 4 काम, ठगी से होगा बचाव

My Job alarm - Festive Season Sale 2024 : भारत में अब जल्द ही त्योहारों का आगमन होने वाला है। इसी के साथ ही फेस्टिव सीजन सेल की भी शुरूआत होने वाली है। इन दिनों ई-कॉमर्स कंपनियों पर सेल (sale on e-commerce sites) शुरू हो जाती है।

इस सेल में जैसा कि आप जानते ही होगें कि कंपनियां कस्टमर्स को लुभाने के लिए एक से बढ़कर एक ऑफर लेकर आती (festive season sale offers) हैं। लोग भी इस सेल का इंतजार करते हैं ताकि उनको थोड़ी राहत मिल सके। लेकिन राहत के चक्कर में कभी कभी तगड़ी चपत लग सकती है। इसलिए कुछ भी खरीदते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है।


1. ऑफिशियल वेबसाइट से ही करें खरीदारी-
त्योहारी सीजन का खरीदारी करने वाले लोग और ठगी करने वाले दोनों को ही बड़ी बेसब्री से इंतजार है। ठगी करने वालों के लिए भी ये सीजन खास होता है। क्योंकि इस दौरान वो कस्टमर्स को आसानी से अपनी ठगी का शिकार (victim of fraud) बना लेते हैं। अब ऐसे में आपको केवल एक बात का ध्यान रखना है कि अगर कुछ खरीदना है तो वो ऑफिशियल वेबसाइट या फिर ऑफिशियल ऐप से ही खरीदें। जिसके लिए Google Play Store या फिर Apple App Store से वो एप इंस्टॉल कर सकते (Make purchases only from the official website) हैं।


2. सही वेबसाइट की ऐसे करें पहचान?
बहुत बार ऐसा होता है कि लोग ऑफिशियल वेबसाइट या ऐप से खरीदारी (Purchase from official website or app) नहीं करते हैं। ऐसे लोगों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि जहां से वो सामान खरीद रहे हैं वो https:// वाली वेबसाइट हो। कस्टमर्स को पॉप-अप लिंक के जरिए दिए जा रहे डिस्काउंट ऑफर (discount offers to customers) पर भरोसा नहीं करना चाहिए। इसपर क्लिक करने से नुकसान हो सकता है।


3. हमेशा कैश में करें पेमेंट-
इसके अलावा, मान लों कि अगर आपको किसी चीज को खरीदने के लिए बड़ा अमाउंट पे करना है तो जहां तक हो सके कोशिश करें कि उसकी पेमेंट कैश (pay cash on delivery) में ही करें। उसके लिए लिंक पर कैश ऑन डिलीवरी का विकल्प चुन सकते हैं। इसके लिए एक खास का बात का और ध्यान रखना चाहिए कि पैकिंग खोलते वक्त उसकी वीडियो जरूर बना (Make sure to make a video while opening the order packing) लें। प्रोडक्ट में गड़बड़ी होने पर ये बाद में प्रूफ के तौर पर काम आता है।


4. न करें अपने कार्ड की डिटेल शेयर-
मान लो अगर आप किसी रेंडम साइट (don't shop through random sites) से अगर शॉपिंग कर रहे हैं तो इसमें भूलकर भी अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स ना दें। हालांकि कार्ड का इस्तेमाल करने के लिए सीवीवी या फिर पिन (do not share car details) की जरूरत पड़ती है। लेकिन भी सावधानी के तौर पर इस तरह की कोई जानकारी सेव ना करें। नही तो आप स्कैम में भी फंस सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now