Car Mileage Tips: कितनी स्पीड पर कार देती है सबसे ज्यादा माइलेज, जानिये जरूरी बात
My job alarm (Car Mileage Tips) - कार खरीदते वक्त हर व्यक्ति उसकी माइलेज के बारे में पहले जानकारी जरूर हासिल करता है। कार की माइलेज ही ग्राहकों को डिजाइन और कीमत के बाद आकर्षित करती है। कार की माइलेज का बढिया होना ही कार चालक के लिए सही रहता है खासकर उनके लिए जो कि रोज ऑफिस जाने के लिए अपनी कार का इस्तेमाल करते है। अब बता दें कि कार की माइलेज बढ़ाने के (to increase car mileage) लिए गाड़ी की स्पीड और गियर सबसे महत्वपूर्ण कारकों में से एक हैं। गाड़ी की स्पीड का उसके माइलेज पर बहुत असर पड़ता है।
अधिकतर लोगों का मानना है कि गाड़ी को धीमे चलाने से ज्यादा माइलेज मिलती है, जबकि ज्यादा स्पीड में माइलेज तेजी से गिरता ही है। लेकिन यह पूरा सच भी नहीं है, क्योंकि गाड़ी का माइलेज उसकी स्पीड और गियरबॉक्स के तालमेल पर निर्भर करता है। अगर आप भी अपनी गाड़ी के कम माइलेज (milage of cars) से परेशान हैं तो हम आपको इससे जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले हैं। आइए नीचे खबर में जान लें कैसे बढ़ सकती है कार की (car milege tips in hindi) माइलेज...
माइलेज के लिए जान लें क्या करें
कार चालक को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि इंजन का आरपीएम 1500 से 2000 के बीच रहे और इसका पता आप केबिन में डैशबोर्ड पर लगे आरपीएम मीटर (rpm meter) से कर सकते हैं। आपको इससे इंजन पर पड़ने वाले प्रेशर की जानकारी मिलती है, यानि कि अधिक आरपीएम पर इंजन को अधिक काम करना पड़ेगा। अब ये स्वाभाविक सी बात है कि शहर के अंदर ड्राइव करने पर गाड़ी में कम माइलेज मिलता है, इसलिए गाड़ी को शहर में ड्राइविंग के दौरान सेकेंड गियर (gear uses) में चलाना ज्यादा फायदेमंद होता है। इसे आपके ईंधन की बचत होगी।
स्पीड के अनुसार गियर का इस्तेमाल
कार की स्पीड के अनुसार अगर सही गियर की बात (Use of gear according to speed) करें तो आपको 0 से 20 किमी. की स्पीड पर 1st गियर, 20 से 30 किमी. की स्पीड पर 2nd गियर, 30 से 50 किमी. की स्पीड पर 3rd गियर, 50 से 70 किमी. की स्पीड पर 4th गियर, 70 किमी. से अधिक स्पीड 5th गियर और यदि 6th गियर है तो आप 100 किमी. तक की स्पीड पर जा सकते हैं।
क्या कहते है एक्सपर्ट्स
कार की माइलेज को बढ़ाने के बारे में एक्सपर्ट ने भी अपनी राय दी है। ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्स के अनुसार 70-100 kmpl की स्पीड गाड़ी अपना सबसे बेहतरीन माइलेज (mileage tips in hindi) देती है। लेकिन शर्त ये है कि इतनी स्पीड पर गाड़ी का टॉप गियर में होना आवश्यक है। लेकिन ऐसा कर पाना शहर के ट्रैफिक में बहुत मुश्किल होता है।
इसे समझें
कार की स्पीड अगर कम होने पर भी कार कम माइलेज (car mileage tips) दे तो बहुत से लोग इससे हैरान रह जाते हैं। क्योंकि जब आप टॉप गियर में कम गति से गाड़ी चलाते हैं तो इंजन को अधिक मेहनत करनी पड़ती है, जिससे फ्यूल की खपत ज्यादा होती है जिससे माइलेज कम होता है, जबकि निचले गियर में अधिक स्पीड के कारण भी इंजन पर ज्यादा दबाव पड़ता है, जिससे माइलेज कम हो जाता है।