Hyundai की इस धांसू SUV की बुकिंग शुरू, चेक करें कीमत और फीचर्स
Hyundai SUV Cars : कारों की दुनिया में हुंडई कंपनी ने एक से बढ़कर एक लग्जरी व एसयूवी गाड़ियां मार्केट में उतारी हैं। इस समय पर एक और धांसू एसयूवी की बुकिंग शुरू की गई है। आप जरा से टोकन मनी देकर इसे बुक करा सकते हैं। आइये जानते हैं इस कार की पूरी डिटेल।
My job alarm इस त्योहारी सीजन में अपने परिवार के लिए किफायती (Hyundai new ALCAZAR Price)और शानदार फैमिलियर कार लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए खास मौका है। इस समय पर हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने Hyundai new ALCAZAR फेसलिफ्ट एडिशन वाली कार की बुकिंग (Hyundai new ALCAZAR ki Booking) शुरू कर दी है। ग्राहक जरा सी कीमत यानी 25,000 रुपये की टोकन मनी देकर इस एसयूवी की बुकिंग करा सकते हैं।
चार वैरिएंट्स में है यह कार उपलब्ध
हुंडई कंपनी ने इस कार का इंटीरियर व लुक (Hyundai New SUV Car )जबरदस्त बनाया है। एडवांस टेक्नोलॉजी और सेफ्टी फीचर्स के साथ नई हुंडई अल्कैजर एसयूवी का एक्सपीरियंस आपको अलग ही होगा। यह चार अलग-अलग वैरिएंट (Hyundai new ALCAZAR variants)में उपलब्ध हो सकेगी। अपनी सुविधा अनुसार आप वैरिएंट की खरीद कर सकते हैं। इन वैरिएंट्स में एग्जीक्यूटिव, प्रेस्टीज, प्लेटिनम और सिग्नेचर शामिल हैं।
इंटीरियर व एक्सटीरियर हैं लाजवाब
इस कार के इंटीरियर व एक्सटीरियर (Hyundai New SUV Car launching)की बात की जाए तो ये बेजोड़ और लाजवाब हैं। डिजाइन व लुक के मामले में इस कार का कोई जवाब नहीं है। हुंडई अल्कैजर के डिजाइन एलिमेंट्स की बात करें तो इसमें एक नया बम्पर, हुड डिजाइन (Hyundai new ALCAZAR ka Design), स्किड प्लेट और डार्क क्रोम ग्रिल दिए गए हैं। नए एच आकार के एलईडी डीआरएल और क्वाड बीम एलईडी हेडलैंप एक स्पेशल रोड प्रेजेंस गाड़ी को बोल्ड टच प्रदान कर रहे हैं। इसके अलावा गाड़ी में कई एडवांस फीचर्स भी हैं।
Hyundai new ALCAZAR के फीचर्स
इस एसयूवी का रीयर लुक एसयूवी को चौड़ा, लंबा और बोल्ड दर्शाने में मददगार है। नए सिग्नेचर कनेक्टेड एलईडी टेल लैंप, नए टेलगेट, एकीकृत स्टॉप लैंप के साथ नए स्पॉयलर डिज़ाइन और नए बम्पर और स्किड प्लेट डिज़ाइन के साथ, बोल्ड नई हुंडई अल्कैजर एक आधुनिक एसयूवी (Hyundai new ALCAZAR ke Features)का अनूठा मॉडल (Hyundai new ALCAZAR ke Variants) पेश करती है। इसमें खास बात यह भी है कि 6 और 7 सीटर प्रीमियम एसयूवी आजकल के यात्रियों के लिए एक शानदार विकल्प है।
एक से बढ़कर एक हैं कलर
इस कार को कंपनी ने 9 आकर्षक कलर ऑप्शंस (Hyundai new ALCAZAR ke colors) में पेश किया है। सभी कलर एक से बढ़कर एक हैं। बोल्ड न्यू हुंडई अल्कैजर में 70 से ज़्यादा कनेक्टेड कार फीचर हैं, जो एक सहज और मज़ेदार ड्राइविंग एक्सपीरियंस सुनिश्चित करते हैं। बोल्ड Hyundai new ALCAZAR ग्राहकों की पसंद को नई ऊंचाइयों पर ले जाती है, जिसमें नए रोबस्ट एमराल्ड मैट सहित 9 आकर्षक कलर आते हैं, जो ग्राहकों को खूब पसंद आएंगे। इसकी कीमत (Hyundai new ALCAZAR Ex Showroom price) भी किफायती है।