Bike Tips : बाइक इंजन में आ रही है आवाज तो हो सकती हैं ये 5 कारण
My job alarm - नई बाइक खरीदने के बाद लोग शुरूआत में तो इसका काफी ध्यान रखते है उसे टनाटन बना कर रखते है लेकिन धीरे-धीरे वो इसका ध्यान रखना बंद कर देते है और बस अंधाधुंध चलाते रहते है। कई बार तो इंजन में से कई तरह की आवाजें आने लग जाती (bike engine damage reasons) है लेकिन लोग उसे सुन कर भी अनसुना कर देते है।
अगर आपकी बाइक के इंजन से भी आवाजें आ रही है तो आपको बता दें कि इसके ये 5 मुख्य कारण हो सकते है। यह संकेत हो सकता है कि इंजन में कुछ समस्या हो रही है जिसे तुरंत जांचना और ठीक करना जरूरी है। आज यहाँ 5 प्रमुख कारण दिए गए हैं जो इस समस्या के पीछे हो सकते (bike care tips) हैं। आइए आप भी जान लें...
-ढीले या क्षतिग्रस्त पार्ट्स
कारण: कई बार क्या होता है कि इंजन के अंदर या बाहर के कुछ पार्ट्स (जैसे कि बोल्ट, नट्स, या पिस्टन) ढीले या क्षतिग्रस्त हो जाते हैं, जिससे चलते समय आवाज आ सकती है।
समाधान: इसके लिए जरूरी है कि सभी पार्ट्स की जांच करवाएं और ढीले या क्षतिग्रस्त हिस्सों को ठीक करें या बदलवाएं।
-स्पार्क प्लग की समस्या
कारण: अब ये तो स्वाभाविक सी बात है कि अगर स्पार्क प्लग (spark plug) खराब हो या सही से काम नहीं कर रहा हो, तो इंजन सही से काम नहीं करेगा और इससे इंजन में आवाज पैदा हो सकती है।
समाधान: जरूरी है कि आप स्पार्क प्लग की जांच करें। अगर यह गंदा हो या खराब हो गया हो, तो इसे साफ करें या बदलें।
-इंजन के अंदर कार्बन का जमाव
कारण: मान लो इंजन के अंदर कार्बन का जमाव हो जाए तो इंजन के अंदर कार्बन का जमाव (carbon accumulation in bike engine) बढ़ जाने से आवाज आने लगती है, खासकर अगर आपकी बाइक पुरानी हो या आपने उसमें नियमित सर्विसिंग नहीं करवाई हो।
समाधान: आपको बाइक की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। इंजन को साफ करवाएं और अगर जरूरत हो, तो डीकर्बोनाइजिंग प्रक्रिया करवाएं।
-कम या गंदा इंजन ऑयल
कारण: जानकारी के लिए बता दें कि इंजन ऑयल की कमी या उसमें गंदगी होने से इंजन के हिस्सों के बीच घर्षण बढ़ जाता है, जिससे आवाज आ सकती है।
समाधान: इसके लिए आप इंजन ऑयल (engine oil level) के स्तर और उसकी गुणवत्ता की जांच करें। अगर ऑयल गंदा हो या कम हो तो इसे बदलें।
-चेन की समस्या
कारण: एक अन्य कारण के बारे में बता दें कि बाइक की चेन (bike chain set loose) का ढीला होना या उसका सही से ग्रीसिंग न होना इंजन से आने वाली आवाज का कारण हो सकता है।
समाधान: चेन की टेंशन और ग्रीसिंग की जांच करें। जरूरत हो तो इसे ठीक करें या नई चेन लगवाएं।
ऊपर बताए गए किसी भी कारण की वजह से आपकी बाइक के इंजन से आवाज (sound from bike engine) आ सकती है और अगर आप इसके बावजूद भी इसे नजरअंदाज करते है तो ये बाइक को खराब भी कर सकती है। इसलिए, अगर आपकी बाइक के इंजन से आवाज आ रही है, तो इसे जल्द से जल्द मैकेनिक से जांच करवाएं और इसे जल्द ही ठीक कराए।