Bike Tips : ड्रम ब्रेक या डिस्क ब्रेक, कौन सी बाइक खरीदने में ज्यादा फायदा, शोरूम में जाने से पहले जान लें ये बात
My job alaram (Bike Tips) - जब भी कोई नई चीज खरीदने की बात आए तो अकसर लोग दुविधा में फंस कर रह जाते है कि आखिर वो क्या करें। क्या उनके लिए ठीक रहेगा। ऐसा ही कुछ अब बाइक खरीदारों में देखने को मिल रहा है। बाइक खरीदार डिस्क और ड्रम ब्रेक वाली बाइक्स को लेकर काफी दुविधा में पड़ गए है कि उन्हे कौन सी बाइक खरीदनी चाहिए।
लोग ये अंतर नही कर पाते है कि किस बाइक का ब्रेक सिस्टम (Bike brake system) बढ़िया है और किस बाइक को खरीदा जाए। बता दें कि दोनो ही ब्रेकिंग सिस्टम में काफी अंतर है। आइए आज हम आपको बताते है कि आखिर दोनों में फर्क क्या है और किस ब्रेकिंग सिस्टम का कंट्रोल ज्यादा बेहतर है?
सबसे पहले तो बता दें कि वाहन का ब्रेकिंग सिस्टम (vehicle braking system) एक तरह का सेफ्टी फीचर ही होता है, यही वजह है कि वाहन निर्माता कंपनियां ब्रेकिंग सिस्टम पर ज्यादा फोकस करती हैं। लोग अपने बजट के हिसाब से ड्रम और डिस्क ब्रेकिंग सिस्टम के बीच में चुनाव करते हैं। मान लिया कि बजट भी सबसे जरूरी है, लेकिन जान से ज्यादा नहीं। बजट को अगर साइड रखें तो बाइक खरीदने से पहले दोनों ही ब्रेकिंग सिस्टम के बारे में सही जानकारी होना बेहद ही जरूरी है।
1. ड्रम ब्रेक
वाहन में अगर ड्रम ब्रेक की बात करें तो इन्हें ब्रेक ड्रम से जोड़ा जाता है और यही ब्रेक ड्रम फिर वाहन के पहियों से कनेक्ट होते हैं। ब्रेक ड्रम की वजह से ही पहिया आसानी से घूम पाता है और जरूरत पड़ने पर जब आप ब्रेक अप्लाई करते हैं तो ब्रेक ड्रम ही पहियों को रोकने में भी मदद करता है। इसलिए पूरा मैकेनिज्म ही ड्रम के साथ कनेक्टिड (drum brake machanism) होता है।
कैसे करता है ड्रम ब्रेक काम
इसके बारे में बता दें कि ड्रम ब्रेक (drum brake) पहिये को रोकने का काम करते हैं, लेकिन क्या आपको ये पता है कि आखिर ड्रम ब्रेक को रोकने में कौन मदद करता है? ड्रम ब्रेक को रोकने में ब्रेक शूज मदद करते हैं और जैसे ही ड्रम ब्रेक रुकते हैं पहिये भी रुक जाते हैं।
डिस्क ब्रेक क्या है और कैसे करती है काम?
आज के समस में हर कोई डिस्क ब्रेक वाली बाइक (disc brake bike) खरीदना ही पसंद करता है क्योंकि डिस्क ब्रेक सिस्टम वाली बाइक्स (Bikes with disc brake system) मार्केट में काफी पॉपुलर हैं। इनकी डिमांड भी काफी रहती है। लेकिन क्या आप लोग जानते हैं कि आखिर डिस्क ब्रेक होती क्या है और किस तरह से काम करती है? बता दें कि डिस्क ब्रेक में रोटर का इस्तेमाल किया जाता है और पहिये इस रोटर के जरिए जुड़े होते हैं।
रोटर अगर रुक गया तो पहिये सही से घूम नहीं पाएंगे। जब आप लोग ब्रेक लगाते हैं तो डिस्क ब्रेक सिस्टम जो है वह हाइड्रोलिक वायर्स के जरिए ब्रेक पैड पर पावर (power on brake pads) डालता है। ब्रेक पैड के पावर डालने की वजह से रोटर और पैड के बीच फ्रिक्शन क्रिएट होता है और इस वजह से पहियो की स्पीड कम हो जाती है।
कौन-सी ब्रेक वाली बाइक है बेहतर? Drum Brake या फिर Disk Brake
जैसा कि हमने ऊपर दोनो ब्रेक सिस्टम का मैकेनिज्म बताया है उस हिसाब से देखा जाए तो ड्रम ब्रेकिंग सिस्टम (Drum Brake systum) की तुलना में डिस्क ब्रेकिंग सिस्टम (Disk Brake systum) तेजी से ब्रेक लगाने और तुंरत किसी भी वाहन को रोकने की पूरी क्षमता रखता है। जाहिर सी बात है कि इसके ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ही इसकी कीमत में तो फर्क होगा ही।
ड्रम ब्रेक वाले वाहन का फायदा यह है कि इस ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आने वाले वाहनों की कीमत डिस्क ब्रेक वाले वाहनों की तुलना कम होती है। ड्रम ब्रेक वाले वाहन (drum brake vehicles) कम कीमत में तो वहीं अगर आप डिस्क ब्रेक वाले वाहन को खरीदने जाते है तो आपको ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे।