My job alarm

Best Mileage Car : ये हैं सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली SUV कारें, यहां चेक करें कीमत

Auto News : भारतीय आटोमोबाइल मार्केट में आजकल SUV गाड़ियों की रिकार्डतोड़ बिक्री हो रही है। एडवांस फीचर्स और सेफ्टी में नंबर वन होने के कारण लोग SUV कारों को ज्यादा महत्व दे रहे हैं। अगर आप नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आज हम आपके लिए सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बेस्ट एसयूवी कारें लेकर आए हैं। आइए जानते है - 

 | 
Best Mileage Car : ये हैं सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली SUV कारें, यहां चेक करें कीमत 

My job alarm आजकल आटोमोबइल मार्केट में SUVs कारों ने धूम मचा रखी है। ज्यादातर लोग कॉम्पैक्ट और सब-कॉम्पैक्ट SUVs को पसंद करते हैं। इसी कारण हैचबैक कारों की बिक्री में कमी (Decrease in sales of hatchback cars) होती जा रही है। लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं, जो SUVs के बजाय हैचबैक कार को चलाना ही पसंद करते हैं।

अगर आप भी SUVs के बजाय कार को ज्यादा पसंद करते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकती है। क्योंकि हम आपको ऐसी कारों की जानकारी देने जा रहे हैं, जो आपकी पसंद के साथ-साथ आपके बजट में भी सही बैठती है। क्योंकि इन कारों की जहां माइलेज बहुत अच्छी (mileage very good) है, वहीं सुरक्षा के फीचर्स भी बहुत बेहतरीन हैं। इसके साथ ही कीमत भी आम आदमी के बजट के अनुसार है। आइये इन कारों के बारे में विस्तार से जानते हैं।


ग्रैंड i10 नियोस सबसे भरोसेमंद कार


हुंडई मोटर इंडिया की ग्रैंड i10 नियोस (Hyundai Grand i10 Nios) ज्यादा स्पेस, बेहतरीन फीचर्स और दमदार इंजन (Excellent features and powerful engine) के कारण सबसे ज्यादा पसंद की जाती है। ग्रैंड i10 देश की सबसे भरोसेमंद (reliable car) कार है। यह कार आम लोगों के बजट में आसानी से मिल जाती है।


ग्रैंड i10 नियोस कार के फीचर्स


इसमें 1.2L Kappa Petrol इंजन है, जो 82 PS की पावर और 113.8Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स (5 speed manual and AMT gearbox) उपलब्ध हैं। यह कार  एक लीटर में 20.7 kmpl (MT) और 20.1 kmpl (AMT) की माइलेज देती है। सेफ्टी को लेकर 6 एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD जैसे फीचर्स मौजूद हैं। इस कार की एक्स-शो रूम कीमत 5.92 लाख रुपये से शुरू होती है।

मारुति सुजुकी की नई स्विफ्ट ने मचाई धूम


मारुति सुजुकी की नई स्विफ्ट (Maruti Suzuki New Swift) फेसलिफ्ट ने मार्केट में आते ही धूम मचा दी थी । इस कार का डिजाइन जहां बहुत ही आकर्षक है वहीं इसके इंजन और फीचर्स भी गजब (Engine and features are also amazing) के हैं। इसके अलावा स्पेस के मामले में भी यह कार बहुत बढ़िया है। बेहतरीन पेर्फोर्मंस के लिए स्विफ्ट कार में Z सीरीज का पेट्रोल इंजन लगा है जो 82 hp की पावर और 112 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।


नई स्विफ्ट कार के फीचर्स इस प्रकार हैं


नई स्विफ्ट कार का इंजन 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड AMT गियरबॉक्स से लैस है। माइलेज (Mileage is also amazing) के मामले में भी यह कार बहुत शानदार है। यह कार मैनुअल गियरबॉक्स पर 24.8kmpl और AMT पर 25.75 kmpl की माइलेज देती है। सेफ्टी को लेकर नई स्विफ्ट में 6 एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (6 Airbags, Anti Lock Braking System) के साथ EBD जैसे फीचर्स लगे हैं। इस कार की एक्स शोरूम कीमत 6.49 लाख रुपये से लेकर 9.64 लाख रुपये तक है।


टाटा अल्ट्रोज़ की क्वालिटी दमदार


टाटा अल्ट्रोज़ (Tata Altroz) कार की क्वालिटी भी दमदार है। इसका डिजाइन भी लोगों को आकर्षित (esign is also attractive) करता है। इस कार में सबसे ज्यादा खुला स्पेस है।  5 लोग इस कार में आराम से सफर कर सकते हैं। इस कार में वो सभी फीचर्स मौजूद हैं, जिनसे रोजाना ड्राइविंग करने पर गजब का मजा आता है। सेफ्टी के लिए इस कार में एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (Airbags, Anti Lock Braking System) के साथ EBD जैसे फीचर्स भी उपलब्ध हैं।


दमदार इंजन के साथ माइलेज भी बेहतर


Tata Altroz कार में 1.2L का पेट्रोल इंजन है, जो 3 सिलेंडर का है। इस इंजन में 88 PS की पावर दी गई है, जो115 PS की पावर देता है। इस इंजन में 5 स्पीड (5 speed gearbox) गियरबॉक्स है। Tata Altroz कार की एक्स-शोरूम कीमत (ex-showroom price) 6.64 लाख रुपये से शुरू है और यह कार एक लीटर में 19-20km की माइलेज देती है। क्रैश टेस्ट में इस कार को 5 स्टार रेटिंग मिली है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now